MP Weather: मध्य प्रदेश में पारा लुढ़कने से बढ़ रही ठंड, मंडला में 12 तो पचमढ़ी में 10 डिग्री तापमान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2513793

MP Weather: मध्य प्रदेश में पारा लुढ़कने से बढ़ रही ठंड, मंडला में 12 तो पचमढ़ी में 10 डिग्री तापमान

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में तापमान लगातार लुढ़क रहा है, ऐसे में भोपाल समेत आसपास के कई जिलों में ठंड का असर तेजी से दिख रहा है. 

मध्य प्रदेश का मौसम

Aaj Ka Mausam: मध्य प्रदेश में मौसम में इस बार लगातार बदलाव दिख रहा है. सुबह और रात के समय तापमान में अच्छी गिरावट देखी जा रही है, तो दोपहर के वक्त अच्छी धूप हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिन और ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिल सकता है. हालांकि अब तापमान में गिरावट ज्यादा हो रही है, जिससे ठंड का असर सुबह और रात को ज्यादा रह रहा है. बीती रात पचमढ़ी में तापमान सबसे कम 12 डिग्री तो मंडला में 12 डिग्री तक पहुंच गया. जिससे यहां ठंड का अच्छा खासा असर दिख रहा है. मौसम विभाग का कहना आने वाले एक हफ्ते में तेज ठंड का असर शुरू हो जाएगा. 

मध्य प्रदेश में कोहरे का असर 

वहीं मध्य प्रदेश में तापमान में गिरावट की वजह से कोहरे का असर भी शुरू हो गया है. सुबह के वक्त भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर जैसे सभी आसपास के जिलों में कोहरे का असर दिख रहा है. सुबह के वक्त कोहरा होने से विजिविलिटी भी कम हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 10 डिग्री तो सबसे ज्यादा 33 डिग्री तापमान खजुराहो में रहा है. वहीं दूसरे सभी जिलों में तापमान सामान्य ही रहा. इंदौर, भोपाल और जबलपुर समेत अधिकतर जिलों में तापमान 30 डिग्री के आसपास ही रहा. हालांकि रात के वक्त ठंडी हवाओं के चलने से ठंड का एहसास जरूर हो रहा है. 

ये भी पढ़ेंः आज परेशान हो सकते हैं कन्या, मकर राशि वाले लोग; इनके लिए अच्छा हो सकता है दिन

नवंबर के आखिरी हफ्ते में जोरदार ठंड 

मौसम विभाग का कहना है कि इस बार ठंड आराम से दस्तक दे रही है. पहाड़ों पर अब बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है, ऐसे में अब ठंडी हवाओं का दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर के आखिरी हफ्ते तक अच्छी ठंड की शुरुआत हो जाएगी. क्योंकि अब तापमान में लगातार गिरावट होगी. वहीं दिसंबर और जनवरी के महीने में शीतलहर चलने वाली है. 

वहीं लगातार धुंध की वजह से मध्य प्रदेश के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा हुआ है. मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक भोपाल की हवा फिलहाल सबसे खराब है, क्योंकि यहां एक्यूआई 319 दर्ज किया गया है, जबकि इंदौर में 319, उज्जैन में 292 और ग्वालियर में 221 तक एक्यूआई आया है. 

ये भी पढ़ेंः अवैध परिवहन और खनन पर रोक के लिए मोहन सरकार का एक्शन, 7 हजार खदानों को किया जियो टैग

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news