MP Weather Update: मध्‍य प्रदेश में बढ़ने लगी ठिठुरन, इन जिलों में तेजी से गिरा पारा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1933357

MP Weather Update: मध्‍य प्रदेश में बढ़ने लगी ठिठुरन, इन जिलों में तेजी से गिरा पारा

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में सुबह, शाम और रात को अब ठिठुरन बढ़ने लगी है. उत्तर भारत की ओर से आ रही सर्द हवाओं की वजह से प्रदेश के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी है. 

MP Weather Update: मध्‍य प्रदेश में बढ़ने लगी ठिठुरन, इन जिलों में तेजी से गिरा पारा

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में सुबह, शाम और रात को अब ठिठुरन बढ़ने लगी है. उत्तर भारत की ओर से आ रही सर्द हवाओं की वजह से प्रदेश के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी है. शुक्रवार को प्रदेश के 9 जिलों का तापमान 14 डिग्री से नीचे पहुंच गया. जबकि 11 जिलों का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया.

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो फिलहाल प्रदेश का मौसम  ऐसा ही बना रह सकता है. प्रदेश में कोई भी मौसम प्रणाली सक्रिय न होने की वजह से वातावरण में नमी कम हुई है. इस कारण मौसम शुष्क बना हुआ है.

आज कैसा रहेगा एमपी का मौसम
भोपाल (Bhopal Weather)- अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रह सकता है.
इंदौर (Indore Weather)- अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रह सकता है.
जबलपुर (Jabalpur Weather)- अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रह सकता है.
ग्वालियर (Gwalior Weather)- अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रह सकता है.
उज्जैन (Ujjain Weather)- अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रह सकता है.
बिलासपुर (Bilaspur Weather) - अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रह सकता है.
दुर्ग (Durg Weather)-  अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रह सकता है.
 

नवंबर में बढ़ेगी ठंड
अधिकतम तापमान की बात की जाए तो भोपाल में 32.8 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. जबकि यहां न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा है. मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि अक्टूबर महीने का मौसम ऐसे ही बना रह सकता है. वहीं, नवंबर की शुरुआत में प्रदेश की कई जिलों में ठंड तेजी से बढ़ सकती है.

कब बदलेगा मौसम
बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने तूफान से ठंडी हवाएं आ रही हैं. इस कारण एमपी में अगले एक दो दिन में पारा कुछ डिग्री और गिर सकता है. वहीं छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक तापमान गिरने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इस साल ठंड पिछले साल के मुकाबले ज्यादा पड़ सकती है.

Trending news