MP Vikas Yatra: नरोत्तम मिश्रा ने 'पठान' को अपनाया, BJP की विकास यात्रा में तोड़ी कांग्रेस की कमर
Advertisement

MP Vikas Yatra: नरोत्तम मिश्रा ने 'पठान' को अपनाया, BJP की विकास यात्रा में तोड़ी कांग्रेस की कमर

Datia Congress Leader Join BJP: मध्य प्रदेश में बीजेपी विकास यात्रा (MP Vikas Yatra) चला रही है. इसके तहत हर जिले में कार्यक्रम हो रहे हैं. इन मंचों पर कई कांग्रेसी बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं. सोमवार को भी दतिया में दो बड़े नेताओं की गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने भाजपा में एंट्री करा दी.

MP Vikas Yatra: नरोत्तम मिश्रा ने 'पठान' को अपनाया, BJP की विकास यात्रा में तोड़ी कांग्रेस की कमर

MP Vikas Yatra: मनोज गोस्वामी/दतिया। मध्य प्रदेश में चल रही विकास यात्रा में बीजेपी कांग्रेस को लगातार चोट कर रही है. स्थानीय स्तर के बड़े नेताओं को यात्रा के मंचो पर बीजेपी की सदस्याता (Congress Leader Join BJP) दिलाई जा रही है. सोमवार को दतिया में भी कुछ ऐसा हुए. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने यहां कांग्रेस के दो बड़े लीडरों को विकास यात्रा के मंच से भाजपा ज्वाइन करा ली. इसमें अन्नू पठान (Annu Pathan), राजा बृजेंद्र सिंह बैस (Brijendra Singh) शामिल हैं.

दो बड़े नेता भाजपा में शामिल
सोमवार रात को दतिया के खलका पूरा में चल रही विकास यात्रा में कांग्रेस नगर अध्यक्ष अन्नू पठान और स्थानित कांग्रेस वरिष्ठ नेता राजा बृजेंद्र सिंह बैस ने भाजपा का दामन थाम लिया है. इस दौरान भाजपा विकास यात्रा का नेतृत्व कर रहे प्रदेश के ग्रह मंत्री डर नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें सदस्यता दिलाते हुए स्वागत किया.

ये भी पढ़ें: MP समेत 8 राज्यों के 70 के ठिकानों पर NIA Raid, आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ अभियान

अन्नू पठान ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करते हुए पूर्व कांग्रेस नेता नेता अन्नू पठान ने कहा उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है. कांग्रेस के वर्तमान कार्यकारिणी नगर अध्यक्ष अन्नू पठान ने कांग्रेस नेताओ पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कांग्रेस के समय अपराध बहुत बढ़े थे. दतिया में गुंडागर्दी और लूट, डकैती, हत्याएं आम बात हो गई थी.

अन्नू पठान ने कांग्रेस पार्टी और आला नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेसी नेताओं पर झुठे मुकद्दमे दर्ज कराये थे. हमारे ऊपर भी कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक दांगी ने झूठा मुकदमा लगाया था. 

ये भी पढ़ें: अयोध्या से रायपुर जा रही बस पलटी, छत्तीसगढ़ के पेंड्रा-गौरेला में हादसा

बृजेंद्र सिंह ने खोली कांग्रेस की पोल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजा बृजेंद्र सिंह बैस ने भी भाजपा का दामन थामते ही कांग्रेस की पोल खोल दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस काल में कभी विकास नहीं हुआ. सिर्फ नाम का विकास हुआ. गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की कार्यों की तारीफ करते हुए बृजेंद्र सिंह ने कहा कि दतिया में 2008 बाद विकास की गंगा वह रही है.

Trending news