क्या MP के इस जिले में है देश का सबसे गरीब परिवार? सालाना इनकम सिर्फ 2 रुपए!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2453749

क्या MP के इस जिले में है देश का सबसे गरीब परिवार? सालाना इनकम सिर्फ 2 रुपए!

Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसके बारे में सुनकर आप भी यही सवाल पूछेंगे कि क्या एमपी में देश का सबसे गरीब परिवार रहता है. क्योंकि इस परिवार के पास सालाना सिर्फ 2 रुपए की आय का सर्टिफिकेट है.  जानें पूरा मामला- 

sagar news

Unique Case Of Annual Income: एमपी अजब सबसे गजब है. ये बात एक बार फिर साबित हो गई है. आज इतनी महंगाई भरे दौर में कोई कैसे भला सालाना 2 रुपए की आय में अपना पूरा परिवार चला सकता है. आपको ये सोचकर हैरानी होगी, लेकिन एमपी में एक ऐसा परिवार है, जिसका सालाना आय 2 रुपए ही है. ये हम नहीं बल्कि उस परिवार का आय प्रमाण पत्र कह रहा है. मामला सागर जिले का है. अब इस प्रमाण पत्र को देखकर आप यही सोचेंगे कि क्या ये देश का सबसे गरीब परिवार है? जानें पूरा मामला

सालाना 2 रुपए आय
मामला सागर जिले के बंडा तहसील का है. यहां एक व्यक्ति महज 2 रुपए की वार्षिक आय पर पल रहा है. ये बात हम नहीं बल्कि तहसीलदार की तरफ से जारी किया गया आय प्रमाण पत्र कह रहा है. हैरत की बात तो यह है कि यह 2 रुपए वार्षिक आय बलराम चड़ार नामक व्यक्ति के पूरे परिवार की सालाना आय है. 

जानें पूरा मामला
सागर जिले के बंडा तहसील में पदस्थ तहसीलदार कितने बड़े ज्ञानी हैं इसका जीता-जगाता उदाहरण सामने आया है. तहसीलदार साहब ने एक गरीब व्यक्ति का आय प्रमाण पत्र जारी किया है, जिसने उनके ज्ञान की कलई खोल दी है. दरअसल, बंडा तहसील के ग्राम घोघरा निवासी बलराम चड़ार पिता तेजी चड़ार का 8 जनवरी 2024 को आय प्रमाण पत्र जारी किया गया था. तहसीलदार द्वारा जारी इस प्रमाण पत्र में परिवार की समस्त स्त्रोतों से आय महज दो रुपए (two rupees) सालाना दर्ज की गई है. 

उठने लगे सवाल
अब सवाल ये है कि क्या किसी परिवार की वार्षिक आय दो रुपए होना संभव है? महज दो रुपए सालाना आय वाला परिवार अपना जीवन यापन कैसे कर रहा है? तहसीलदार ने किस आधार पर दो रुपए वार्षिक आय का प्रमाण पत्र जारी कर दिया यह बात समझ से परे है. 

ये भी पढ़ें-  सुख और सौभाग्य के लिए नवरात्रि के 9 दिन पहनें 9 रंग, देखें सभी दिनों के रंग की लिस्ट

40 हजार रुपए सालाना आय
बलराम चड़ार की तरफ से जनवरी में आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया गया था. उन्होंने बताया कि तहसील ऑफिस में दिए गए आवेदन की कॉपी भी उनके पास है, जिसमें आवेदक ने 40 हजार अपनी वार्षिक आय बताई थी. वहीं, तहसीलदार की इस लापरवाही का खामियाजा अब परिवार को भुगतना पड़ रहा है. पीड़ित बलराम चढ़ार के पुत्र सौरभ चढ़ार जो कक्षा 12वीं के छात्र हैं वह गलत आय प्रमाण पत्र जारी किया जाने के कारण छात्रवृत्ति का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. 

इनपुट- भोपाल से प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट, ZEE मीडिया

ये भी पढ़ें-  अक्टूबर में 15 दिन की छुट्टियां! नोट कर लें सभी तारीख 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news