MP Top News: PM मोदी ने की सभा; जिंदगी की जंग हारा मयंक, पढ़ें MP की आज की बड़ी खबरें
Advertisement

MP Top News: PM मोदी ने की सभा; जिंदगी की जंग हारा मयंक, पढ़ें MP की आज की बड़ी खबरें

MP Top News 14 April: मध्य प्रदेश में 14 अप्रैल को PM मोदी का दौरा रहा है. रविवार को रीवा में 60 फिट गहरे बोरवेल में गिरा मयंक जिंदगी की जंग हार गया. BJP ने अपना घोषणा पत्र भी जारी किया. इन सबके के अलावा दिनभर कौन सी खबरों ने जोर पकड़ा, जानने के लिए पढ़िए MP की दिनभर की बड़ी खबरें-   

MP Top News: PM मोदी ने की सभा; जिंदगी की जंग हारा मयंक, पढ़ें MP की आज की बड़ी खबरें

MP News Headlines 14 April 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित किया. दो दिन पहले रीवा में खुले बोरवेल में गिरे 6 साल के मयंक को बचाने के लिए आज रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हुआ, लेकिन मयंक को बचाया नहीं जा सका. MP की पूर्व SDM निशा बांगरे ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया, जिसे लेकर सियासत शुरू हो गई.  इन सबके अलावा पढ़िए MP में आज की चुनिंदा बड़ी खबरें-

PM मोदी का MP दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश दौरे पर रहे. उन्होंने नर्मदापुरम के पिपरिया में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए  जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पढ़ें उनके संबोधन की बड़ी बातें- 

जिंदगी की जंग हारा मयंक
रीवा के त्योंथर क्षेत्र में दो दिन पहले खुले बोरवेल में गिरा 6 साल का मयंक जिंदगी की जंग हार गया. 45 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हुआ, लेकिन टीम मयंक को नहीं बचा पाई. इस मामले में CM मोहन यादव ने एक्श भी लिया है. उन्होंने त्योंथर जनपद CEO और पीएचई SDO को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही परिजनों को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने की बात भी कही है. पढ़ें पूरी खबर- 

BJP का घोषणा पत्र जारी
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना संकल्प पत्र ( BJP Manifesto) जारी कर दिया है. इस संकल्प पत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किया. इस मेनिफेस्टो को 'भाजपा का संकल्प-मोदी की गारंटी' नाम दिया गया है. पढ़ें मेनिफेस्टो- 

पूर्व SDM निशा बांगरे ने दिया इस्तीफा, सियासत हुई शुरू
छतरपुर से पूर्व SDM निशा बांगरे ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने का साथ-साथ उन्होंने कांग्रेस पर आरोप भी लगाए हैं, जिसे लेकर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने उनके बयान पर पलटवार किया है, जबकि BJP ने कांग्रेस पर हमला बोला है. MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने निशा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर-

पर्यटकों पर मधुमक्खियों का हमला
मध्य प्रदेश के असीरगढ़ किले में पर्यटकों को मस्ती करना भारी पड़ गया. किला बंद होने के बाद कुछ युवकों ने मधुमक्खियों के छत्ते पर पत्थर फेंक दिया. इसके बाद मधुमक्खियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया. इस घटना में 25 लोग घायल हो गए हैं. देखें वीडियो- 

BJP मेनिफेस्टो पर जीतू पटवारी का हमला
MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने BJP मेनिफेस्टो को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि BJP के संकल्प पत्र में एक भी उपलब्धि नहीं बताई गई है. इसमें कोई विजन नहीं है. साथ ही उन्होंने भारत में महंगाई की तुलना बांग्लादेश और पाकिस्तान से की. पढ़ें पूरी खबर-

मातम में बदली शादी की खुशियां 
रतलाम जिले में शादी की शुखियां मातम में बदल गई.सैलाना थाना इलाके के ग्राम भैंसा डाबर में शादी समारोह में एक बड़ा हादसा हो गया. आतिशबाजी के दौरान पटाखे की चिंगारी उड़कर खेत में गिर गई, जिससे सूखी घास में आग लग गई. आग बुझाने के लिए दो बाराती दौड़े और अंधेरा होने की वजह से कुएं में गिर गए. दोनों की कुएं में मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर- 

MP पुलिस पर दबंगई का आरोप!
धार जिले में पुलिसवालों पर दबंगई का आरोप लगा है. आरोप है कि अमझरा थाने के हेड कांस्टेबल राधेश्याम गोयल, राम बैरागी और जितेंद्र मारू ने 7 अप्रैल को वर्दी में होटल में ग्राहक संदीप सिरोदिया को पीटा और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप. अब इस घटना की CCTV फुटेज सामने आया है. देखें वीडयो- 

Trending news