EX Minister Bharat Singh: मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री भारत सिंह का 80 साल की उम्र में निधन हो गया, उन्होंने कांग्रेस की सरकार में एक साथ 7 विभाग संभाले थे.
Trending Photos
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से आने वाले प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री भारत सिंह का शुक्रवार को निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और रतलाम में उनका इलाज भी हो रहा था, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली. कल रतलाम के जावरा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन पर एमपी के नेताओं ने दुख जताया है. भारत सिंह मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाते थे. वह तत्कालीन अर्जुन सिंह की सरकार में प्रदेश के गृहमंत्री थे. आज उनकी पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास में रखा गया है.
मालवा के सीनियर नेता थे भारत सिंह
भारत सिंह का मालवांचल में अच्छा दबदबा माना जाता था. कांग्रेस में उनकी केंद्र तक अच्छी पकड़ मानी जाती थी. बताया जा रहा है कि कल सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी. उनके अंतिम संस्कार में कांग्रेस और बीजेपी के कई सीनियर नेताओं के शामिल होने की संभावना है. गृहमंत्री के रूप में उनकी छवि एक सख्त राजनेता की रही है जो कभी भी थाने का निरीक्षण करने पहुंच जाते थे.
एक साथ संभाले थे 7 विभाग
भारत सिंह के कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अर्जुन सिंह की सरकार में वह एक साथ 7 विभागों के मंत्री थे, जिसमें गृह के साथ-साथ उद्योग मंत्रालय भी उनके ही पास था. वह 1981 से लेकर 90 तक सरकार में मंत्री रहे थे.
पार्षद से लेकर मंत्री तक रहा सियासी सफर
बात अगर भारत सिंह के राजनीतिक करियर की जाए तो उन्होंने पार्षद से लेकर मंत्री तक का सफर तय किया था. वह 1973 में पहली बार पार्षद बने थे और फिर 1974 में मंडी के डायरेक्टर बने. कांग्रेस में शामिल के चलते उन्हें 1978 में रतलाम का जिलाध्यक्ष बनाया गया था. 1980 में वह पहली बार विधायक चुनाव लड़े और जीते, 1982 में ही सरकार में वह मंत्री बन गए थे, 1983 में अर्जुन सिंह ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए गृहमंत्री बनाया था. 1998 में भी वह विधायक बने थे. रतलाम के जावरा में उनके कराए कई काम आज भी याद किए जाते हैं.
ये भी पढ़ेंः अब क्या मध्य प्रदेश मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बनेगा? आरिफ मसूद के शरीयत पर बयान के बाद शुरू हुई नई कहानी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!