MP Election: सीहोर में सियासी हलचल, सज्जन सिंह वर्मा ने बताया किसे मिलेगा इछावर में टिकट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1918285

MP Election: सीहोर में सियासी हलचल, सज्जन सिंह वर्मा ने बताया किसे मिलेगा इछावर में टिकट

MP Election: मध्य प्रदेश में कांग्रेस 144 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है. लेकिन कई सीटों पर अभी तक प्रत्याशियों का ऐलान नहीं हुआ है. इस बीच सीहोर जिले में सियासत तेज हो गई है.  

सज्जन सिंह वर्मा ने बताया इछावर का प्रत्याशी

MP Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस 144 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है. माना जा रहा है कि कांग्रेस की दूसरी लिस्ट भी दो या तीन दिनों के अंदर आ जाएगी. लेकिन इस बीच कांग्रेस के सीनियर नेता सज्जन सिंह वर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे सीहोर जिले में सियासी हलचल तेज हो गई है. क्योंकि इस वीडियो में सज्जन सिंह वर्मा ने एक तरह से इछावर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. 

मेघा परमार को बताया प्रत्याशी 

कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में सीहोर जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में से तीन में कांग्रेस के उम्मीदवार उतार दिए हैं. लेकिन इछावर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. लेकिन इस बीच सज्जन सिंह वर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कुछ समय पहले ही कांग्रेस में शामिल होने वाली मध्य प्रदेश की पर्वतारोही मेघा परमार को कांग्रेस का प्रत्याशी बताया है. जिससे इछावर में सियासत तेज हो गई है. क्योंकि इस सीट पर कांग्रेस में कई और भी दावेदार हैं. 

ये भी पढ़ेंः बुधनी की जंग पर कमलनाथ का तंज, 'कलाकार vs कलाकार', दूसरी लिस्ट पर भी तस्वीर साफ

सज्जन सिंह वर्मा ने मेघा परमार का परिचय देते हुए कहा कि यह मेघा परमार है, इनका इछावर से कांग्रेस से टिकट हुआ है, यहां से यह चुनाव लड़ेंगी. बता दें कि इछावर में कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल भी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. लेकिन सज्जन सिंह वर्मा के बयान के बाद यहां से मामला गर्माता नजर आ रहा है. 

बीजेपी ने करण सिंह वर्मा को बनाया प्रत्याशी 

बीजेपी ने इछावर सीट पर सीनियर नेता और पूर्व मंत्री करण सिंह वर्मा को एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है. 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के शैलेंद्र पटेल को हराया था. ऐसे में बीजेपी ने एक बार फिर उन्हें ही टिकट दिया है. ऐसे में अब यहां कांग्रेस के टिकट का इंतजार है. 

ये भी पढे़ंः कांग्रेस में टिकट न मिलने से नाराज नेता ने थामा 'आप' का साथ, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

Trending news