भोपाल में हड़ताल कर रहे स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों को अपराधियों की तरह रस्सी से बांधकर गिरफ्तार करने के मामले में अब राजनीति तेज हो गई है. गौरतलब है कि जेपी अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी को घेराव इन संविदा कर्मचारियों ने किया था.
Trending Photos
प्रमोद शर्मा/भोपाल: भोपाल में हड़ताल कर रहे स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों को अपराधियों की तरह रस्सी से बांधकर गिरफ्तार करने के मामले में अब राजनीति तेज हो गई है. गौरतलब है कि जेपी अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी को घेराव इन संविदा कर्मचारियों ने किया था. इसे घेराव को लेकर बदले की गिरफ्तारी की गई है. वहीं संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की गिरफ्तारी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने नाराजगी जताई है.
अरुण यादव ने किया ट्वीट
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट कर लिखा कि अपनी उचित मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी जब स्वास्थ्य मंत्री से मिलने गए तो उनकी बात सुनने की जगह उन्हें गिरफ्तार कर आदतन अपराधियों की तरह रस्सी से बांधकर पुलिस ले गई.
अपनी उचित मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी जब स्वास्थ्य मंत्री से मिलने गए तो उनकी बात सुनने की जगह उन्हें गिरफ्तार कर आदतन अपराधियों की तरह रस्सी से बांधकर पुलिस ले गई ।#NHM_MPसंविदा_स्वास्थ्य_शोषण #संविदा_स्वास्थ्य_कर्मचारी_संघ pic.twitter.com/VF09UbyGa2
— Arun Subhash Yadav (@MPArunYadav) December 24, 2022
दर्जन भर कर्मचारी हुए गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि जेपी हॉस्पिटल में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी के घेराव के बाद पुलिस जेपी हॉस्पिटल पहुंची और 10 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को अपराधियों की तरह रस्सी से बांधकर ले गई. गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों में तीन महिलाएं भी शामिल है.
कांग्रेस ने शर्मनाक बताया
मध्यप्रदेश को शर्मसार करती तस्वीर:
संविदा कर्मियों को पुलिस द्वारा रस्सियों से बांध कर ले जाना लोकतंत्र में बहुत ही शर्मनाक घटना है। इस तरह का अपराधियों जैसा व्यवहार किसी भी स्तर पर माफी योग्य नहीं है।
शिवराज जी,
अब आप सीमा लांघ रहे हैं। pic.twitter.com/TLHOtFEqxT— MP Congress (@INCMP) December 24, 2022
जानिए क्या था मामला
दरअसल स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी भोपाल में जिला चिकित्सालय के विजिट पर थे. अब स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारी यहां पर भी विरोध कर रहे थे. स्वास्थ्य मंत्री को देख संविदा कर्मचारी अपनी मांग दोहराने लग गए. मंत्री जी ने कर्मचारियों को आश्वसान दिया लेकिन कर्मचारी नहीं माने. इसी दौरान स्वास्थ्य मंत्री के चारों ओर प्रदर्शनकारियों की भीड़ इकट्ठा हो गई, औऱ उन्होंने मंत्री का घेराव कर दिया. पुलिस जैसे-तैसे मंत्री जी को भीड़ से निकाला और उन्होंने रवाना कर दिया.