MP Chunav 2023: MP में जब-जब आते हैं चुनाव, तब-तब पैदा हो जाते हैं नए जिले, जानिए
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1804648

MP Chunav 2023: MP में जब-जब आते हैं चुनाव, तब-तब पैदा हो जाते हैं नए जिले, जानिए

 2000 के बाद से मध्यप्रदेश में 4 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं, और चारों चुनाव से पहले सरकार ने नए जिले बनाए हैं. हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि मध्य प्रदेश में जब-जब चुनाव आए हैं, तो तब-तब कितने जिले बने हैं.. आईये जानते हैं.

MP Chunav 2023: MP में जब-जब आते हैं चुनाव, तब-तब पैदा हो जाते हैं नए जिले, जानिए

MP Chunav 2023: चुनावी साल में CM शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने नागदा को जिला बनाने का ऐलान किया है. इससे पहले मार्च में सीएम शिवराज सिंह चौहान मऊंगज को जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं. ये मध्यप्रदेश का 53वां जिला है. हालांकि मजे की बात ये है कि जब-जब मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होते हैं, तो कोई न कोई नया जिला बनता ही है.

बता दें कि मध्यप्रदेश के पुर्नगठन के बाद से जब भी चुनाव आए, तब नए जिले प्रदेश में बने हैं. 2000 के बाद से मध्यप्रदेश में 4 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं, और चारों चुनाव से पहले सरकार ने नए जिले बनाए हैं. अगर नागदा जिला बनता है तो प्रदेश में जिलों की संख्या 54 हो जाएगी.  हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि मध्य प्रदेश में कब-कब और कितने जिले बने हैं.. आईये जानते हैं.

MP Election 2023: हर चुनाव से पहले बनते हैं नए जिले, जानिए कब-कब बने कितने जिले?

साल 2003 में बने 3 जिले
साल 2003 में मध्यप्रदेश में चुनाव हुए थे. तब चुनाव से पहले अनुपपूर, बुरहानपुर और अशोकगर को जिला बनाया गया था. इन तीनों जिलों का गठन स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2003 को किया गया था.  

साल 2008 दो नए जिला बने
2003 के बाद साल 2008 में फिर चुनाव हुए. शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने चुनाव से पहले दो नए जिले बनाए. जिसमें अलीराजपुर और सिंगरौली बना.  अलीराजपुर का गठन मई 2008 को किया गया और सिंगरौली को सीधी से अलग कर 24 मई 2008 को गठित किया गया.

साल 2013 एक नया जिला बना
2008 के बाद साल 2013 में फिर विधानसभा चुनाव हुए. तब आगर-मालवा मध्य प्रदेश के 51वें जिले के रूप में अस्तित्व में आया. शाजापुर जिले से आगर, बडोद, सुसनेर और नलखेड़ा तहसील को हटाकर आगर मालवा का गठन 16 अगस्त 2013 को हुआ.

साल 2018 में एक और नया जिला
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव से पूर्व एक और नया जिला गठित हुआ. अक्टूबर 2018 में निवाड़ी को नया जिला बनाया गया. यह मध्य प्रदेश का 52वां जिला बना.

साल 2023 में फिर चुनाव होंगे
इस साल के अंत में फिर चुनाव होने हैं, और पुरानी परंपरा को लागू करते हुए नए जिले की घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कर दी है. इस साल मार्च में मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा की थी. अब 15 अगस्त 2023 को मऊगंज मुख्यालय पर तिरंगा फहराया जाएगा. ये एमपी का 53वां जिला होगा.

बता दें कि अब हाल ही में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नागदा को जिला बनाने की घोषणा की है. अगर सभी प्रक्रिया समय पर पूरी हुई तो नागदा एमपी का 54वां जिला होगा.

Trending news