Crime News: इंदौर में डॉक्टर और उनकी पत्नी को धमकियां मिल रही है. पाकिस्तान सहित अन्य देशों के नंबर से धमकी देने वाले के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है. इंदौर में भी 26 जनवरी पर कुछ बड़ा करने की धमकी दी है.
Trending Photos
Indore News: इंदौर में एक डॉक्टर और उनकी पत्नी को पाकिस्तानी सहित अन्य देशों से लगातार धमकियां मिल रही हैं. इस मामले की शिकायत डॉक्टर ने क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई है. क्राइम ब्रांच ने टेक्निकल टीम की सहायता से मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर की पत्नी एक आईटी कंपनी चलाती हैं, जहां एक कस्टमर अपनी वेबसाइट बनवाने के लिए आया था. कस्टमर ने वेबसाइट के लिए चाइनीज गेटवे का उपयोग करने का दबाव बनाया, लेकिन जब डॉक्टर की पत्नी ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने डॉक्टर की फेंक आईडी बना कर धमकियां देना शुरू कर दिया.
बदनाम करने की दे रहा था धमकी
धमकियों में दंपति को बदनाम करने और उनके कर्मचारियों को भी डराने की धमकी दी जा रही थी. आरोपी ने डॉक्टर को धमकी में कहा है कि मुंबई बम ब्लास्ट में मैने काम किया है संभवतः डॉक्टर को धमकी भरे कॉल भी आ रहे हैं, जो कि पाकिस्तान के नंबर हो सकते हैं. डॉक्टर को डराने के लिए आरोपी की ओर से कहा गया है कि इंदौर में भी 26 जनवरी पर कुछ बड़ा होना चाहिए. कश्मीर से साजिद इंदौर आ रहा है.
क्राइम ब्रांच पुलिस ने शुरू की जांच
इंदौर क्राइम ब्रांच ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. आरोपी की तलाश तेज कर दी है. पुलिस ने मामले में अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की संभावना से भी इंकार नहीं किया है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!