Narmada Mahotsav: अमरकंटक में होने वाले 'नर्मदा महोत्सव' की तैयारियां शुरू हो गई हैं, जिसके लिए घाटों की साफ-सफाई और सजावट का काम शुरू हो गया है.
इस बार अमरकंटक में नर्मदा महोत्सव 3 से लेकर 5 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. जिसमें योगा अभ्यास के अलावा, ट्रैकिंग भी कराई जाएगी, जिसके लिए अमरकंटक में खास तैयारियां सुबह के लिए की जा रही है.
अमरकंटक में होने वाले उत्सव में भजन संध्या भी की जाएगी, इस आयोजन में प्रसिद्ध भजन गायक बाबा हंसराज रघुवंशी समेत कई बड़े कलाकार शामिल होंगे, जिसमें भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी जाएगी.
तीन दिवसीय मां नर्मदा जयंती के लिए मां नर्मदा उद्गम स्थल कुंड घाटों की साफ सफाई की जा रही है. जगह-जगह प्रकाश की व्यवस्था कराई जा रही है, घाटों का रंग रोगन किया जा रहा है, ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को मां नर्मदा की सुदंरता दिख सके.
मां नर्मदा के उद्गम स्थल के पास बने मां नर्मदा के प्रसिद्ध मंदिर में भी सजावट शुरू हो गई हैं, यहां नर्मदा जयंती पर हर साल बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंचते हैं, जहां मां नर्मदा की विशेष पूजा आरती भी की जाती है.
नर्मदा महोत्सव के दौरान अमरकंटक में मेला भी लगता है, जहां मेला में काफी संख्या में बैगा जनजाति के लोगों का जमावड़ा भी होता है. ऐसे में यहां मेले में भी कई तरह की सांस्कृतिक तैयारियां देखने को मिलती हैं.
बता दें कि नर्मदा जयंती को लेकर पूरे मध्य प्रदेश में उत्साह रहता है, क्योंकि पूरे प्रदेश में नर्मदा जयंती धूमधाम से मनाई जाती है, इसके लिए खास प्रदेश सरकार की तरफ से भी खास तैयारियां की जाती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़