Pandit Pradeep Mishra: भगवान शिव की कथा सुनाने वाले प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के नए बयान में मध्य प्रदेश के सियासी गलियारे में हलचल तेज कर दी है. बयान को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों आमने-सामने आ गई हैं.
Trending Photos
Pradeep Mishra: सूरत में कथाकार प्रदीप मिश्रा का बयान सामने आया है. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि युवतियों को चेताया कि अधूरे मकान और सच्चे व्यक्ति को पहचानो. प्रदीप मिश्रा ने व्यासपीठ से देश में हो रही लव-जिहाद की घटनाओं की ओर इशारा करते हुए युवतियों और महिलाओं को सावधान किया. गलत व्यक्ति के बंगले को देखकर फंसोगे तो फ्रिज में 41 टुकड़े मिलेंगे, इसके लिए भी तैयार रहना. भविष्य में होने वाली लव-जिहाद जैसी संभावित घटनाओं से बचने के लिए शिवभक्तों को सतर्क किया.
पं. प्रदीप मिश्रा के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया का बयान सामने आया. बरोलिया ने कहा कि देश संविधान से चलता है और संविधान का पालन करना चाहिए. वह धर्मगुरु हैं और धर्म का प्रचार प्रसार करें. संविधान ही महत्वपूर्ण है और उसे नियम से पुलिस कार्रवाई करती है. जो भी गलत करता है उसके ऊपर कानून नकेल कसने का काम करता है. इसके अलावा मौलाना अनस अली नदवी ने कहा कि वह धर्मगुरु है उन्हें किसी भी धर्म का अपमान नहीं करना चाहिए. उन्हें नफरत नहीं फैलाना चाहिए और सभी धर्म में सही बताया गया है उसे बताना चाहिए.
प्रदीप मिश्रा के बचाव में उतरी भाजपा
इधर, पंडित प्रदीप मिश्रा का बचाव करते हुए भाजपा प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि प्रदीम मिश्रा धर्मगुरु हैं और वह समाज को जागरुक करते हैं. समाज को सचेत करना धर्मगुरु का काम है और वह अपना काम कर रहे हैं. वास्तव में इस मामले सामने आते हैं इसीलिए जागरूक करने की आवश्यकता पड़ती है. संविधान को सभी मानते हैं संविधान मानने से मन नहीं कर रहे पर सचेत रहना भी जरूरी है. अपडेट जारी है...