MP News: ग्वालियर में एक पागल कुत्ते ने भैंस को काट लिया. इस भैंस का दूध पीने वाले लोग रैबीज के डर से15 लोग रैबीज का इंजेक्शन लगवाने अस्पताल पहुंच गए.
Trending Photos
Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां एक पागल कुत्ते ने भैंस को काट लिया. इस भैंस का दूध पीने वाले 15 लोग रैबीज के खतरे के चलते इंजेक्शन लगवाने अस्पताल पहुंचे. सभी लोगों को मुरार जिला अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाए गए. बता दें कि जिले में पागल कुत्तों के हमले के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में कुत्तों के काटने से सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: भिंड के सरकारी दफ्तर में हाई वोल्टेज ड्रामा, बाबू ने दिखाई दबंगई, बुजुर्ग महिला को जूतों से पीटा
दूध पीने वाले 15 लोग पहुंचे अस्पताल
दरअसल भैंस का दूध पीने वाले 15 लोगों को जब पता चला कि भैंस को पागल कुत्ते ने काट लिया है तो वे डर के मारे सोमवार को मुरार जिला अस्पताल पहुंचे और एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाए. मुरार जिला अस्पताल जेएएच और हजीरा सिविल अस्पताल में कुत्ते के काटने के कुल 430 मरीज पहुंचे. इनमें से 15 मरीज वही लोग थे जिन्होंने उस भैंस का दूध पिया था जिसे पागल कुत्ते ने काटा था.
डॉक्टरों ने कही ये बात
पीएसएम विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ पशु चिकित्सक का कहना है कि डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के अनुसार अगर किसी जानवर को कुत्ता काट ले और कोई व्यक्ति उसका दूध पिया है तो उसे रेबीज होने का खतरा नहीं रहता है. इसलिए ऐसी स्थिति में एंटी रैबीज इंजेक्शन की आवश्यकता नहीं होती है.
यह भी पढ़ें: भोपाल में पटौदी खानदान की 15 हजार करोड़ की संपत्ति सरकार के कब्जे में आएगी ! सैफ अली खान हैं आखिरी नवाब
छतरपुर में कुत्ते का आतंक
बता दें कि इससे पहले छतरपुर में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला था, जहां एक कुत्ते ने एक ही दिन में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष समेत करीब 30 लोगों को काट लिया था. इन 30 लोगों में बच्चे, युवा और बुजुर्ग शामिल हैं. कुत्ते ने रविवार दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे के बीच इन लोगों को काटकर घायल कर दिया था.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!