MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में शुभम नाम का एक आरोपी जाली 500 रूपये के नोटों से शॉपिंग करता था. जाली नोटों को राजस्थान में बैठे अपने साथी से आधी कीमत पर खरीद कर इंदौर के मार्केट में इस्तेमाल करता था. फिलहाल आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है.
Trending Photos
Indore Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक युवक मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर जिले में नकली नोटों से शॉपिंग किया करता था. पुलिस को संदेह होने पर उसे थाने ले जाया गया, जहां उसने चौका देने वाले खुलासे किए. युवक का कहना है कि सिर्फ इंदौर ही नहीं बल्कि इस मामले में उसका राजस्थान से भी कनेक्शन है.
शुभम रजक नाम का लड़का जो मध्य प्रदेश का ही मूल निवाशी है उसने अपने कारनामे से मध्य प्रदेश की पुलिस को भी हैरान कर दिया है. हालांकि, आरोपी शुभम पुलिस के गिरफ्त में है और उसने अपने इस कारनामे की सारी कहानी पुलिस को सुनाई. शुभम ने बताया कि वह राजस्थान से कम दामों में नकली नोट खरीद कर लाता था और फिर उन नोटों से इंदौर में शॉपिंग किया करता था. राजस्थान में बैठा एक आदमी उसके इस काम में मदद करता था. वो आरोपी को आधी कीमत में नकली नोट देता था, जिसे आरोपी असली नोटों की जगह उपयोग करता था. आरोपी ने राजस्थान बैठे अपने साथी का नाम महिपाल उर्फ मोहित बेड़ा बताया है जो जोधपुर का रहने वाला है.
23 हजार रूपये हुए बरामद
नकली नोटों का यह मामला इंदौर के लसूड़िया थाना इलाके का है. शुभम नाम के आरोपी से 500 रुपए के 46 नकली नोट बरामद किए गए. यानी कुल 23 हजार रूपये. पुलिस का कहना है कि हमें कुछ दिन पहले ही शहर में नकली नोटों के बारे में पता चला था, जिसके छानबीन के लिए हमने एक टीम का गठन किया था. 19 जनवरी को हमें खबर मिली कि एक व्यक्ति नकली नोटों के साथ देवास नाके पर खड़ा है. मौका पाते ही हमारी टीम वहां पहुंची और हमने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ केस दर्ज कर दिया.
अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस
नकली नोट मामले में शुभम अकेला नहीं था. उसके साथ राजस्थान में बैठा उसका साथी महिपाल भी इस कड़ी में शामिल था. पुलिस आरोपी से पूछताछ के साथ उसके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है. बताया गया है कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसका पुलिस रिमांड भी ले लिया गया है और राजस्थान कनेक्शन की भी गहनता से जांच चल रही है.