छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा को जेल, ED की पूछताछ में नहीं किया सपोर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2610928

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा को जेल, ED की पूछताछ में नहीं किया सपोर्ट

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ईडी की गिरफ्तारी के बाद अब उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्हें 4 फरवरी तक जेल में रहना पड़ेगा. 

 

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा को जेल, ED की पूछताछ में नहीं किया सपोर्ट

Kawasi Lakhma Jail: छत्तीसगढ़ के पूर्व आवकारी मंत्री कवासी लखमा को कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्हें 4 फरवरी तक जेल में रहना पड़ेगा. कोर्ट ने यह फैसला शराब घोटाला में सुनाया है. ईडी ने कोर्ट से कवासी का 14 दिन का न्यायिक रिमांड मांगी थी. आरोप है कि कवासी लखमा ने पूछताछ में सहयोग नहीं किया. प्रश्नों के उत्तर नहीं दिए. ईडी ने बताा कि उन्होंने जिन सवाल के जवाब दिए वो भी घुमा-फिरा कर. ईडी के वकील सौरभ पांडेय ने जानकारी दी. कांग्रेस नेता और भूपेश बघेल सरकार में पूर्व मंत्री लखमा ने कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है. मेरी लड़ाई आखिरी सांस तक चलती रहेगी. 

कवासी लखमा हर महीने मिलते थे 2 करोड़ रुपये
आबकारी घोटाला केस में ईडी ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को 15 जनवरी को गिरफ्तार किया था. कवासी की गिरफ्तारी के बाद ED के वकील सौरभ पांडे ने बताया था कि शराब घोटाला मामला में कवासी लखमा के पास मिला 72 करोड़ रुपए का हिसाब मिला है. पैसा कांग्रेस भवन और हरीश लखमा के घर बनाने में उपयोग हुआ. कवासी लखमा को कारोबारी अरविंद सिंह से 50 लाख रुपए और AP त्रिपाठी से डेढ़ करोड़ रुपए हर माह मिलते थे. इस तरह कवासी को महीने में 2 करोड़ रुपये जाता था.  अपडेट जारी है...

Trending news