Teerth Darshan Yojna: मध्य प्रदेश के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है. 1 फरवरी 2025 से एक बार फिर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू हो रही है. इस योजना के तहत एमपी के रहने वाले बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा दर्शन करने का मौका मिलेगा. सरकार की तरफ से शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना के तहत आपको किसी भी प्रकार का कोई खर्च नहीं होगा. सारा खर्च मध्य प्रदेश सरकार की ओर से किया जाएगा. कुछ नियमों का पालन कर आप भी इस योजना के लाभार्थी बन सकते हैं. योजना में आवेदन के लिए तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है.
मध्य प्रदेश में 1 फरवरी 2025 से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू होने जा रही है. इस योजना के माध्यम से सभी बुजुर्ग व्यक्ति और महिलाओं को फ्री में तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी.
इस योजना के जरिए बुजुर्ग व्यक्ति और महिलाएं कई जगहों पर तीर्थ यात्रा कर उनके दर्शन कर सकेंगे. शिरडी यात्रा के लिए योजना के अंतर्गत आवेदन की आखिरी तारीख 21 जनवरी 2025 है.
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है. इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्ग नागरिकों को मुफ्त मे तीर्थ यात्रा कराना है. इस योजना के तहत यात्रियों को अपनी जेब से एक रूपया नहीं खर्च करना होगा बल्कि पूरा खर्च सरकार उठाएगी.
मेडिकल आवेदन करते समय यात्री ध्यान दे कि उन्हें टी.बी., कोंजेष्टिव कार्डियाक, श्वास संबंधित बीमारी, कोरोनरी थ्रोम्बोसिस, मानसिक रोग, संक्रमण फैलने जैसी बीमारियों से न ग्रसित हो. केवल वरिष्ठ नागरिक ही इस योजना में आवेदन करें.
योजना के तहत आवेदनकर्ता मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए. आवेदक की उम्र 60 या उससे अधिक की होनी चाहिए. महिलाओं को उम्र सीमा में छूट दी गई है. महिलाओं को 58 साल का होना अनिवार्य है. आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय ₹2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए. अगर आप ग्रुप में यात्रा करना चाहते हैं तो ग्रुप 25 लोगों से अधिक का नहीं होना चाहिए.
बताया जा रहा है कि इस यात्रा के तहत सरकार की तरफ से प्रति व्यक्ति 30,000 रुपये खर्च किया जा रहा है. यात्रा के दौरान सरकार नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का भी ध्यान रखेगी. शिरडी की यात्रा के लिए पहली स्पेशल ट्रेन एमपी के जबलपुर रेलवे स्टेशन से 1 फरवरी को रवाना होगी. शिरडी के लिए जबलपुर जिले से 300 सीट का कोटा तय किया गया है. इसके लिए 21 जनवरी 2025 आवेदन की आखिरी तारीख रखी गई है.
यात्री अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड और अपना मोबाइल नंबर अपने साथ जरूर रखें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़