MP Assembly Election: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Chunav) को लेकर सियासी पारा काफी हाई हो गया है. इसी बीच सूबे के पूर्व मुखिया कमलनाथ ने सीएम शिवराज को कांग्रेस (Congress)पार्टी में शामिल होने की बात कही जिसके बाद ठहाके लगने लगे.
Trending Photos
MP Assembly Election: मध्य प्रदेश (MP Political News) में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है. जहां एक तरफ सत्तारुढ़ पार्टी भाजपा (BJP) जनता को लुभाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस (Congress) अपने वादों से फिर से सत्ता में वापसी करने के फिराक में लगी हुई है. इसी बीच सूबे के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) ने सीएम शिवराज (CM Shivraj) को लेकर एक बयान दिया जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के नेता ठहाके लगाकर हंसने लगे. जानते हैं कि कमलनाथ ने ऐसा क्या कहा.
कमलनाथ ने कह दी ये बात
सूबे के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शिवराज जी शामिल होना चाहें तो उन्हें भी कांग्रेस में शामिल कर लेंगे लेकिन हमारे स्थानीय संगठन की मंज़ूरी होनी चाहिए. बता दें कि कमलनाथ दूसरी पार्टी के नेताओं को कमलनाथ अपनी पार्टी में शामिल कराकर कांग्रेस पार्टी का कुनबा बढ़ा रहे हैं इसी दौरान आज पीसीसी कार्यालय पर कुछ नेताओं ने कांग्रेस पार्टी जॉइन की इसी दौरान सीएम ने हंसी- हंसी में ये बड़ी बात कह दी.
ये भी पढ़ें: MP Assembly Election: दिल्ली रवाना हुए सीएम शिवराज और वीडी शर्मा! अमित शाह के साथ बड़ी बैठक, क्या होगा कुछ बड़ा?
शामिल हुए ये नेता
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नेता पार्टी बदलने में लगे हुए हैं. बता दें कि सागर जिले के पूर्व भाजपा नेता राजकुमार धनोरा और दतिया के पूर्व भाजपा नेता अवधेश नायक अपने साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस कार्यालय में प्रवेश के दौरान उन्हें पीसीसी चीफ कमल नाथ और पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सदस्यता दिलाई.
धर्म के सहारे नेता
आमागी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा कांग्रेस दोनों पार्टी के नेता जनता को लुभाने के लिए धार्मिक आयोजन भी करा रहे हैं. बता दें कि जहां पर एक तरफ कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा चल रही है. वहीं दूसरी तरफ 10 अगस्त से दतिया में पंडित प्रदीप मिश्र की कथा का आयोजन होगा. जिसको लेकर के सियासी गलियारे में हलचल मची हुई है. भाजपा कांग्रेस दोनों पार्टी के नेता भी एक दूसरे के ऊपर तंज कस रहे हैं.