MP News Live Update: रायपुर में कार ने कई लोगों को मारी टक्कर, कटनी में बाढ़ ने मचाई तबाही
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2353428

MP News Live Update: रायपुर में कार ने कई लोगों को मारी टक्कर, कटनी में बाढ़ ने मचाई तबाही

MP News Live Update 26 July 2024: देशभर में आज कारगिल विजय की 25वीं सालगिरह मनाई जाएगी. वहीं, CM विष्णु देव साय दिल्ली दौरे पर रहेंगे. इनके अलावा आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

mp live news
LIVE Blog

MP News Live Update 26 July 2024: आज  की तारीख 26 जुलाई 2024 और दिन शुक्रवार है. आज  कारगिल विजय की 25वीं सालगिरह पर देश भर में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय दिल्ली दौरे पर रहेंगे. पेरिस में आज से ओलंपिक 2024 का आगाज होगा. भारत और बांग्लादेश को बीच विमेंस एशिया कप का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को पढ़ने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

26 July 2024
22:00 PM

MP News: सीधी में टोल संचालक सोनबरसा द्वारा अवैध नियम विरुद्ध कार्यकर जनमानस के साथ अभद्र व्यवहार व अवैध वसूली के संबंध में शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे के द्वारा सोनबरसा टोल प्लाजा का किया गया घेराव कई अनियमितता गुंडागर्दी अवैध वसूली का लगाया आरोप.

 

21:20 PM

Raipur Breaking News: महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज.
शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट और गाली गलौच के मामले में एफआईआर दर्ज. 

 

21:00 PM

MP News: रतलाम में फर्जी डॉक्टर के क्लीनिक पर छापा. 
क्लीनिक में मिली दवाइयां.
12 साल से चल रहा था फर्जी डॉक्टर का क्लीनिक.

 

20:28 PM

CG News: मनेंद्रगढ़ में कारगिल युद्व में बलिदानों शहीद को याद करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा तिरंगा एवं मशाल रैली निकाला गया.

 

19:14 PM

Raipur News: रेलवे स्टेशन मारपीट मामला
रेलवे स्टेशन मारपीट मामले में ASI एल एन सिंह समेत 2 महिला कांस्टेबल रश्मि वर्मा और माधुरी यादव निलंबित
सीनियर कमांडेंट रमन कुमार ने किया निलंबित

18:46 PM

surajpur News: जहरीली मिधेन गैस के संपर्क में आने से किसान की मौत
जहरीली मिधेन गैस के संपर्क में आने से किसान की मौत
खेत में पानी सिंचाई के लिए मोटर पंप को साफ करने कुआ में उतारा था किसान
DDRF और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद
BA सेट अंबिकापुर से आने के बाद DDRF की टीम शव निकालने उतरेगी गुए में
जयनगर थाना क्षेत्र के हर्राटीकरा गांव का मामला

18:23 PM

Khandwa News: ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थल पर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग में बड़ी कार्रवाई
खंडवा जिले के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थल पर  खाद्य एवं सुरक्षा विभाग में बड़ी कार्रवाई की है
विभाग ने यहां से बिसलेरी के नाम से बेची जा रही डुप्लीकेट पानी की बोतल बड़ी संख्या में जप्त की
विभाग ने होटल और रेस्टोरेंट की  खाद सामग्री और  साफ सफाई  से संबंधित अन्य पैरामीटर पर निरीक्षण किया
विभाग ने सैंपल जप्त कर जांच के लिए भेजें है

 

17:55 PM

Chhattisgarh News: विष्णुदेव सरकार का बड़ा फैसला
विष्णुदेव सरकार का बड़ा फैसला
सेवा पूरी करने के बाद छत्तीसगढ़ में अग्निवीरों को बहाली में मिलेगी विशेष तरजीह
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की बड़ी घोषणा कहा- पुलिस आरक्षक, वन रक्षक, जेल प्रहरी जैसे पदों पर नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाएगी
इसके लिए आरक्षण की सुविधा के लिए विशेष दिशा निर्देश छत्तीसगढ़ सरकार जल्द जारी करने वाली है

 

17:10 PM

MP News: अग्नि वीर जवानों को मध्य प्रदेश में मिलेगा आरक्षण
-अग्नि वीर जवानों को मध्य प्रदेश में मिलेगा आरक्षण
-कारगिल विजय दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का ऐलान
-मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार अग्निवीर जवानों को पुलिस की अलग-अलग भर्तियों में आरक्षण देगी...
-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान

 

16:40 PM

Bhopal News: बारिश को देखते हुए सीएम ने जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए
बारिश को देखते हुए सीएम ने जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए
28 जुलाई को बरगी डेम के खुलेंगे गेट जबलपुर,नर्मदापुरम,हरदा,खड़ंवा, खरगौन जिलो को अलर्ट
सीएम ने बाढ़ पीड़ितों को हर सम्भव मदद का दिलाया भरोसा

 

16:01 PM

Indore News: आरएसएस को लेकर इंदौर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
आरएसएस को लेकर इंदौर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
केंद्र सरकार का पूर्व कर्मचारियों के संघ ज्वाइन करने के प्रतिबंध के खिलाफ फैसला
कहा आरएसएस कोई सांप्रदायिक संगठन नहीं, जिसमे शामिल होने के लिए किसी को रोके नहीं
आदेश के बाद कर्मचारी अब रिटायर्ड होने के बाद ज्वाइन कर सकेंगे आरएसएस

 

15:46 PM

Raipur News: राजधानी में हिट एंड रन का मामला
राजधानी रायपुर में हिट एंड रन का मामला
तेज रफ्तार कार चालक ने कई लोगों को मारी ठोकर
पुलिस लाइन पेट्रोल पंप से ठोकते हुए पुरानी बस्ती इलाके तक आधा दर्जन लोगों को मारी ठोकर
पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा
घायलों का उपचार निजी और मेकाहारा अस्पताल में जारी
वाहन में युवक-युवती थे सवार, पुलिस ने युवक युवती को लिया हिरासत
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला

14:35 PM

Mandsaur News: गधों को खिलाए गए गुलाब जामुन
लंबे इंतजार के बाद मंदसौर में बारिश हुई 
इस बारिश से खुश लोगों ने भगवान से अपनी मन्नत पूरी होने की खुशी में गधों को गुलाब जामुन खिलाए
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

 

14:02 PM

Raipur News: भारी बारिश के चलते रायपुर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति
रायपुर एम्स के पार्किंग में जलभराव 
जलभराव के चलते एम्स आने वाले मरीजों और परिजनों को हो रही समस्या
गेट नंबर चार के पार्किंग ग्राउंड में जलभराव

13:53 PM

Sarangarh News: स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
अज्ञात आरोपी ने स्कूल के खिड़की में घुसकर ब्लैकबोर्ड में लिखी धमकी
15 अगस्त तक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
शासकीय प्राथमिक शाला बोईरडीह का मामला
प्रधान पाठक के शिकायत के बाद बरमकेला पुलिस जांच में जुटी

13:37 PM

Bhopal News:नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की याचिका खारिज
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की याचिका को विधानसभा अध्यक्ष ने किया खारिज
दल-बदल कानून के तहत रावत की सदस्यता शून्य करने वाली अर्जी निरस्त
दल-बदल कानून के तहत 6 साल के लिए चुनाव लड़ने पर अयोग्य घोषित हो सकते थे रामनिवास रावत
रामनिवास रावत को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सदस्यता शून्य करने को लेकर लगाई थी याचिका
अध्यक्ष ने याचिका पर कहा रामनिवास रावत ने 8 जुलाई को विधानसभा पद से खुद ही त्यागपत्र दिया था
इसलिए प्रकरण को समाप्त कर अर्जी को खारिज किया गया

12:49 PM

Maihar News: मैहर में रपटा पार करते समय तीन लोग बहे
लापता की तलाश करने पहुंची पुलिस और SDRF की टीम
मैहर के डुडी में रपटा पार करते समय देर रात तीन लोग बहे
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना 
बहे व्यक्ति को ढूंढ़ने का प्रयास जारी
2 सुरक्षित 1 अभी भी हैं लापता
मौके पर पहुंचे अमदरा थाना प्रभारी और पुलिस विभाग
मौके पर SDRF की टीम 
कल देर रात रपटा पार करते समय बहे थे लोग

12:22 PM

Sheopur News: बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ स्कूल के टीचर और छात्रों का प्रदर्शन 
बिजली सप्लाई दफ्तर के बाहर हाथो में तख्तियां लेकर श्योपुर कोटा हाइवे पर बैठे छात्र और स्कूली स्टाफ 
तख्तियों पर लिखा- या तो बिजली दो या मौत दो 
स्कूल के बाहर क्षतिग्रस्त खंबे और विद्युत लाइन से हो सकता है हादसा आवेदन के बाद भी नहीं किया गया मेंटीनेंस
स्कूल की विद्युत सप्लाई हो रही बाधित आवेदन देने के बाद भी नहीं हुई सुनवाई 
श्योपुर जिले में देहात थाना क्षेत्र के गांव ढोटी विद्युत सप्लाई स्टेशन के बाहर बैठे धरने पर

11:59 AM

PM Modi on Prabhat Jha Death: PM मोदी ने जताया दुख 
वरिष्ठ BJP नेता प्रभात झा के निधन पर PM ने जताया दुख
उन्होंने लिखा- भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रभात झा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. मैंने उनकी कार्यशैली को बहुत करीब से देखा है कि संगठन को सशक्त बनाने में उन्होंने किस प्रकार सक्रिय भूमिका निभाई. जनसेवा के अपने कार्यों के साथ ही उन्होंने पत्रकारिता और लेखन के क्षेत्र में भी अमूल्य योगदान दिया. शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों को मेरी संवेदनाएं. ओम शांति!

11:37 AM

Prabhat Jha Death: मेदांता अस्पताल पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
प्रभात झा के निधन के बाद परिजनों से अस्पताल मिलने पहुंचे
अभी पार्थिव शरीर को कुछ देर बाद ले जाया जायेगा
प्रभात झा के परिवार सदस्य भी अस्पताल में मौजूद

11:20 AM

Indore Breaking News: RSS को लेकर इंदौर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
केंद्र सरकार का पूर्व कर्मचारियों के संघ ज्वाइन करने के प्रतिबंध के खिलाफ फैसला
कहा- आरएसएस कोई सांप्रदायिक संगठन नहीं, जिसमें शामिल होने के लिए किसी को रोके नहीं
आदेश के बाद कर्मचारी अब रिटायर्ड होने के बाद ज्वाइन कर सकेंगे आरएसएस
कहा- सरकार को गलती सुधारने में लगे 5 दशक
अब सरकार संशोधन को ऑफिशियल वेबसाइट पर डाले
देशभर में जनसंपर्क विभाग के माध्यम से इसको प्रचारित भी करें

10:20 AM

Raipur News: रायपुर में हिट एंड रन का मामला
तेज रफ्तार कार चालक ने कई लोगों को मारी ठोकर
पुलिस लाइन पेट्रोल पंप से ठोकते हुए पुरानी बस्ती इलाके तक आधा दर्जन लोगों को मारी ठोकर
पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा
घायलों का उपचार निजी और मेकाहारा अस्पताल में जारी
वाहन में युवक-युवती थे सवार
पुलिस ने युवक युवती को लिया हिरासत
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला

09:51 AM

Bhopal News: भोपाल में दो जगहों पर बाघ का मूवमेंट
केरवा रोड पर मदरबुल फार्म पर बाघ ने किया गाय का शिकार
बैरागढ़ चिचली में भी गाय पर किया बाघ ने हमला
पहले भी इन इलाकों में बाघ कर चुका है शिकार
बाघ को ट्रेस करने में वन विभाग की टीम जुटी
रिहायसी इलाकों में बाघ के मूवमेंट से बढ़ी वन विभाग की भी चिंता

09:24 AM

Prabhat Jha Passed Away: आशीष ऊषा अग्रवाल ने जताया दुख
मध्य प्रदेश BJP मीडिया प्रभारी आशीष ऊषा अग्रवाल ने BJP के वरिष्ठ नेता प्रभात झा के निधन पर जताया दुख

09:22 AM

Prabhat Jha Death: BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने जताया शोक
BJP के वरिष्ठ नेता प्रभात झा के निधन पर BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने जताया शोक

09:18 AM

Prabhat Jha Died: BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने जताया शोक
सोशल मीडिया पर लिखा- वरिष्ठ नेता, MP BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय प्रभात झा जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस भीषण वज्रपात को सहने की शक्ति दें. ऊं शांति!

09:13 AM

Prabhat Jha Passed Away: CM मोहन ने दी श्रद्धांजलि
BJP के वरिष्ठ नेता प्रभात झा के निधन पर CM मोहन यादव ने जताया दुख
सोशल मीडिया पर लिखा- भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री प्रभात झा जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ.बाबा महाकाल दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस भीषण वज्रपात को सहने की शक्ति दें.  मध्यप्रदेश के विकास में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका सदैव हमे प्रेरित करेगी. आपका निधन राजनैतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ऊं शांति!

09:06 AM

Harda News: बढ़ा कुत्तों का आतंक
बारिश का सीजन शुरू होने के साथ ही हिंसक हो रहे हैं कुत्ते 
लोगों को बना रहे अपना शिकार 
आए-दिन इन आवारा कुत्तों के हमलों में लोग घायल होकर पहुंच रहे जिला अस्पताल
जिले की रहटगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम चन्द्रखाल में रहने वाली एक महिला के कान में पागल कुत्ते ने काट लिया 
इलाज के लिए जिला असप्ताल में भर्ती

08:48 AM

Chhattisgarh Weather Update: आज भी अधिकांश स्थानों पर हो रही बारिश
रायपुर में देर रात से हो रही है झमाझम बारिश
बस्तर, सरगुजा संभाग में दो दिनों तक भारी बारिश के आसार
प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
3 जिलों में अति भारी वर्षा का अलर्ट
लगातार बारिश की वजह से तापमान में भी आई गिरावट
पिछले 4-5 दिनों से प्रदेश के कई जिलों में हो रही बारिश

08:44 AM

Prabhat Jha Died: BJP वरिष्ठ नेता प्रभात झा का निधन
पत्रकारिता के बाद राजनीति में आने वाले प्रभात झा मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे हैं प्रभात झा
कई बार के राज्यसभा सांसद रहे
लंबे समय से बीमार चल रहे थे झा
करीब 1 महीने पहले भोपाल के निजी अस्पताल से एयर लिफ्ट कर उन्हें दिल्ली ले जाया गया था
मेदांता अस्पताल में प्रभात झा ने ली अंतिम सांस

08:41 AM

Prabhat Jha Passed Away: नहीं रहे MP BJP के वरिष्ठ नेता प्रभात झा
शुक्रवार सुबह दिल्ली में हुआ निधन
67 साल में ली अंतिम सांस
कई दिनों से थे बीमार 

08:38 AM

BJP Leader Prabhat Jha Passed Away:
मध्य प्रदेश BJP के वरिष्ठ नेता प्रभात झा का निधन
दिल्ली में ली अंतिम सास

08:35 AM

Chhattisgarh Assembly Session: 
छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का अंतिम दिन आज 
सत्र के दौरान विपक्ष कई मामलों में सरकार को घेरेगा
मानसून सत्र आज भी हंगामे दार होने की आसार
कई प्रस्ताव हो सकते हैं पारित

08:08 AM

Mahasamund News: महासमुंद जिले में पिछले तीन दिनों से बारिश का दौर जारी
जिले में चालू मानसून की इस पहली लंबी बारिश ने मौसम में ठंडक घोली
खेत-खलिहानों में भरा पानी भर गया 
लगातार हो रही बारिश से खेती किसानी के काम में भी तेजी आई है
जिले में अबतक 371 मिमी की औषत वर्षा दर्ज की गई है
सबसे ज्यादा पिथौरा ब्लॉक में और सबसे कम सरायपाली ब्लॉक में वर्षा दर्ज की गई

07:41 AM

Bhopal news: कारगिल विजय दिवस आज
शौर्य स्मारक में होगा कार्यक्रम 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे शामिल
कारगिल शहीदों को करेंगे नमन
सुबह 10:30 बजे होगा कार्यक्रम

07:20 AM

Paris Olympics 2024: CM मोहन यादव ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
CM ने ट्वीट किया- विजयी भवः. पेरिस ओलंपिक में प्रतिभाग करने जा रहे प्रतिभावान खिलाड़ियों के दल को विजय की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि अपने सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन से भारत को विश्व पटल पर गौरवान्वित करें। आप सभी प्रतिभागियों की विजय भावी पीढ़ियों के लिए "कठोर परिश्रम से सर्वोच्च सफलता" का प्रेरणा स्रोत बनेगी.

 

07:08 AM

MP By-Elections: MP में कांग्रेस ने शुरू की उपचुनाव की तैयारी
बुधनी में आज कांग्रेसियों का डेरा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बुधनी विधानसभा के दौरे पर जाएंगे
दोपहर 12 बजे सलकनपुर पहुंचेंगे और वहां ट्रस्ट धर्मशाला सलकनपुर में कांग्रेस के बुधनी एवं रेहटी ब्लाक के बूथ प्रभारी, बीएलए की संयुक्त बैठक में शामिल होंगे
बुधनी विधानसभा सीट पर होना है उपचुनाव
हालांकि अभी नहीं जारी हुआ है चुनाव कार्यक्रम

 

06:44 AM

Paris Olympics 2024: आज से शुरू होगा ओलंपिक 2024 
फ्रांस की राजधानी पेरिस में होगा ओलंपिक 2024 का आयोजन
ओपनिंग सेरेमनी के साथ ओलंपिक खेलों का आगाज होगा

06:41 AM

Women's Asia Cup: पहला सेमीफाइनल मैच आज
भारत और बांग्लादेश को बीच विमेंस एशिया कप का पहला सेमीफाइनल आज 
दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा पहला मैच
शाम 7 बजे से पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा दूसरा सेमीफाइनल

06:41 AM

MP Weather Update:
एमपी में बाढ़ से भयावह हालात
कटनी,जबलपुर जिले के कई क्षेत्र बने टापू
मौसम विभाग में बारिश के दो अलर्ट जारी किए
एमपी के सात जिलो में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट...
30 जिलो में भारी बारिश येलो अलर्ट

06:26 AM

Raipur News: RTE में प्रवेश के लिए आज से दूसरे चरण की लॉटरी
दूसरे चरण के लिए लगभग 11 हजार ऑनलाइन आवेदन आए
अब तक 10 हजार 592 आवेदनों का हुआ दस्तावेज सत्यापन
इस बार बहुत कम आवेदन हुए निरस्त
पहले चरण में 37 हजार 370 बच्चों का हुआ प्रवेश
निर्धारित सीटों की तुलना में 17 हजार सीटें खाली

06:24 AM

BJP New State President: BJP ने  दो प्रदेशों में नए अध्यक्ष की घोषणा की
डॉ. दिलीप जायसवाल बनाए गए बिहार BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष 
मदन राठौड़ बनाए गए राजस्थान BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष
इसके अलावा पार्टी ने  6 प्रदेशों के प्रभारी भी नियुक्त किए

06:21 AM

CM Vishnu Deo Delhi Visit: आज दिल्ली दौरे पर CM साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा आज
शाम को दिल्ली रवाना होंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल
27 जुलाई को होगी नीति आयोग की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होगी बैठक

06:15 AM

Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय की 25वीं सालगिरह आज
लद्दाख के द्रास पहुंचेंगे PM नरेंद्र मोदी
मोदी यहां कारगिल वॉर मेमोरियल पर संबोधन भी देंगे

 

Trending news