MP News Live Updates: खंडवा में दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, कांग्रेस के घेराव के चलते कल रायपुर में बंद रहेंगे स्कूल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2348339

MP News Live Updates: खंडवा में दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, कांग्रेस के घेराव के चलते कल रायपुर में बंद रहेंगे स्कूल

MP News Live Update 23 July 2024: मध्य प्रदेश के लिए आज का दिन अहम है. आज केंद्रीय बजट पेश किया गया है. इस बीच सीएम मोहन यादव ने एमपी की लाडली बहनों को बड़ी सौगात दी है. इसे मोहन कैबिनेट की ओर से लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा माना जा रहा है.आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 

MP News Live Updates: खंडवा में दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, कांग्रेस के घेराव के चलते कल रायपुर में बंद रहेंगे स्कूल
LIVE Blog

MP News Live Update 23 July 2024: आज 23 जुलाई दिन मंगलवार है. आज सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट पेश किया.  एमपी छत्तीसगढ़ के लोगों को भी बजट से काफी उम्मीदें हैं. इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं. साथ ही आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. इसके अलावा भोपाल, रायपुर. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

 

23 July 2024
21:09 PM

Khandwa News: भीषण सड़क हादसा
खंडवा में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से  भीषण हादसा हो गया
इसमें अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है
लगभग एक दर्जन से ज्यादा घायल हो गए
दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई थी. 
तीसरे ने रास्ते में दम तोड़ दिया और चौथे की इलाज के दौरान मौत हो गई 

 

20:55 PM

jashpur News: 27 पटवारियों का तबादला
सालों से एक ही जगह पदस्थ 27 पटवारियों का तबादला
11 वर्षों से अधिक समय से एक ही जगह पर पदस्थ थे पटवारी
सभी को जिले के तहसीलों में किया गया इधर से उधर
कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने जारी किए आदेश

 

20:05 PM

Kondagaon News: पुलिस ने बरामद किया 10 किलो का जिंदा आईईडी बम
कोंडागांव पुलिस ने बरामद किया 10 किलो का जिंदा आई ई डी बम
जवानों ने  आई ई डी को मौके पर विस्फोट  किया  नष्ट
नक्सलियों ने  इरागाँव  क्षेत्र मे  लगाया  था आईडी

 

19:04 PM

Guna News: गुना में महिला से मारपीट करने वालो पर बुलडोजर कार्रवाई
गुना में महिला से मारपीट करने वालो पर बुलडोजर कार्रवाई
महिला के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट का मामला
हिंदू संगठनों के उग्र आंदोलन और थाने के घेराव के बाद
आरोपियों की अवेध दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
प्रशासन की कार्रवाई से भड़के आरोपी पक्ष ने पुलिस प्रशासन पर की पत्थर बाजी
आरोपियों की पत्थरबाजी से फायर ब्रिगेड के फूटे कांच पुलिस कर्मी जख्मी
पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

 

18:55 PM

Bhopal News: कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव के शामिल
भोपाल के रविंद्र भवन में भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस कार्यक्रम
सीएम डॉ मोहन यादव के शामिल
RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले शामिल
बड़ी संख्या में मजदूर संघ के पदाधिकारी मौजूद

 

18:20 PM

Gwalior News:  जनसुनवाई में पहुंची महिला का हंगामा
एसपी ऑफिस जनसुनवाई में पहुंची महिला का हंगामा
पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से नाराज महिला रोते बिलखते हुए हुई बेहोश
पारिवारिक झगड़े से परेशान होकर एसपी ऑफिस पहुंची थी महिला
एसपी ऑफिस की सीढ़ियों के पास हुई बेहोश तो एसपी पहुंचे देखने
एसपी द्वारा महिला अधिकारी को महिला की समस्या सुनने के दिए गए निर्देश
ग्वालियर के लश्कर इलाके की रहने वाली बताई गई महिला

 

17:36 PM

Bhopal News: कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन
केंद्र सरकार के बजट पर कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन
हाथ में झुनझुना लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
केंद्र सरकार पर एमपी को बजट में झुनझुना देने का आरोप
प्रदर्शन कर रहे नेताओ का कहना
एमपी ने 29 सांसद दिए बदले में सिर्फ झुनझुना मिला
युवाओं ,महिलाओं किसानों के लिए बजट में कुछ नही
बजट ने फेरा मध्य प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर पानी

 

17:05 PM

Supreme Court Judgement On NEET 2024: NEET-UG परीक्षा दोबारा नहीं होगी
नीट-यूजी 2024 परीक्षा मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है. 
कोर्ट ने कहा है कि NEET-UG परीक्षा दोबारा नहीं होगी. 
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम छात्रों को लटका कर नहीं रख सकते, इसलिए हमें आज ही सुनवाई खत्म करनी होगी. 

 

16:45 PM

Indore News: तीन तलाक के मामले पर इंदौर हाई कोर्ट की बड़ी टिप्पणी
तीन तलाक के मामले पर इंदौर हाई कोर्ट की बड़ी टिप्पणी
देश को अब यूसीसी को समझने की जरूरत
समान नागरिक संहिता से देश में कुप्रथा और अंधविश्वास पर लगेगी रोक

 

16:15 PM

Raipur News: कल कांग्रेस के घेराव के चलते स्कूल रहेंगे बंद
कल कांग्रेस के घेराव के चलते स्कूल रहेंगे बंद
पंडरी से विधानसभा के बीच सभी प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद
घेराव को देखते हुए दो दर्जन से अधिक स्कूल किया गया बंद
15 हजार स्कूली बच्चे होंगे प्रभावित
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए स्कूल किया गया बंद
प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने की पुष्टि

 

15:41 PM

Rajgarh News: ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर
मेन मार्केट में ट्रक के ब्रेक फेल होने से हुआ बड़ा हादसा
ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर
हादसे में एक बुजुर्ग की मौत और एक महिला घायल
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

 

15:25 PM

MP News: सड़कों पर उतरी कांग्रेस
रीवा में महिलाओं को जिंदा दफनाने की कोशिश के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतरी
भोपाल में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर किया विरोध प्रदर्शन
कहा- प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं 

 

14:30 PM

पीएम मोदी का संबोधन
 

14:18 PM

संबोधन में बोले PM मोदी
 

14:09 PM

बजट के बाद पीएम मोदी का संबोधन
 

14:08 PM

Budget 2024 in Hindi: 
बजट पेश होने के बाद पीएम मोदी का संबोधन
संबोधन में पीएम ने का कि समाज को शक्ति देने वाला है बजट

14:03 PM

रवाना हुई वित्त मंत्री
 

13:42 PM

Rajgarh News

राजगढ़ मेन मार्केट में ट्रक के ब्रेक फेल होने से हुआ बड़ा हादसा. 
ट्रक ने कई सारी गाड़ियों को मारी टक्कर
हादसे में एक बुजुर्ग की मौत एक महिला गंभीर रूप से हुई घायल
ट्रक की चपेट में कई सारी गाड़ियां भी आई
प्रतिबंधित इलाके में घुसा था ट्रक

13:41 PM

बजट पर बोले सिंधिया
 

13:10 PM

बजट को लेकर बोले CM मोहन यादव
 

12:54 PM

बजट को लेकर बोले सपा प्रमुख
 

12:52 PM

CM Mohan Yadav: सीएम का बड़ा ऐलान

रक्षा बंधन से पहले बहनों को मुख्यमंत्री ने दी सौगात.
कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की घोषणा.
सावन माह में प्रत्येक लाडली बहन के खाते में आने वाली एक तारीख को 250 रुपए अंतरित किए जाएंगे,
जनप्रतिनिधि बंधवाएंगे लाडली बहनों से राखी.
बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा भारतीय संस्कृति में सावन माह का विशेष महत्व है.
सावन माह में प्रत्येक लाडली बहन के खाते में आने वाली एक तारीख को ढाई सौ रुपए अंतरित किए जाएंगे.
यह राशि प्रतिमाह जारी होने वाली 1250 रुपए की राशि से अलग होगी.
लाडली बहनों को प्रतिमाह जारी होने वाले 1250 रुपए पहले की तरह उनके खाते में जारी किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जनप्रतिनिधियों से रक्षाबंधन के पर्व पर सावन माह में अपने-अपने क्षेत्र की बहनों से राखी बंधवाने का आव्हान भी किया.

12:45 PM

Budget 2024 in Hindi: ऐसे लगेगा टैक्स
3 लाख से 7 लाख तक सिर्फ़ 5% टैक्स
7 लाख से 10 लाख तक 10% टैक्स
10 लाख से 12 लाख तक 15% टैक्स
12 लाख से 15 लाख तक 20% टैक्स
15 लाख से ज़्यादा आय पर 30% टैक्स

 

12:43 PM

बजट को लेकर बोले पटवारी
 

12:40 PM

Budget 2024 in Hindi
बजट में वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार एक करोड़ युवाओं को अगले पांच साल में टॉप-500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका देगी.
इसमें युवाओं को कारोबार के वास्तविक माहौल को जानने और अलग-अलग पेशे की चुनौतियों से रूबरू होने का मौका मिलेगा.
यह इंटर्नशिप 12 महीने की होगी. 

 

12:38 PM

Budget 2024 Live Updates
पर्सनल इनकम टैक्स को लेकर वित्त मंत्री ने बहुत बड़ा ऐलान किया है.
बजट भाषण में नई टैक्स रीजीम चुनने वाले सैलरीड क्लास वालों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ा कर 75000 रुपये करने का ऐलान किया है.

 

12:36 PM

Budget 2024 Live Updates
बजट पेश होते ही आई शेयर मार्केट में भारी गिरावट. 
सेंसेक्स करीब 1 हजार अंक नीचे आया. 
निफ्टी में भी दर्ज की गई भारी गिरावट

12:34 PM

Budget 2024 Live Updates
न्यू इनकम टैक्स रिजीम में बड़ा बदलाव
अब 75 हजार रूपए तक की मिलेगी छूट

 

12:30 PM

Budget Points Live: आयकर पर ऐलान

3 से 7 लाख तक के आय पर 5 प्रतिशत टैक्स का ऐलान 
15 लाख से ऊपर 30 प्रतिशत तक का ऐलान 

12:26 PM

Budget Points Live: आयकर पर ऐलान

बजट में आयकर को लेकर बड़ा ऐलान
3 लाख आय पर कोई टैक्स नहीं है
फैमिली पेंशन 15 से बढ़ाकर 25 की गई. 
7 से 10 लाख तक की आय पर 7 प्रतिशत टैक्स 

12:19 PM

Budget 2024:  टैक्स स्लैब को लेकर ऐलान 
बजट में टैक्स स्लैब को लेकर ऐलान 
दो तिहाई लोग नए टैक्स रिजीम में आए

 

12:15 PM

Budget 2024 Live Update

बजट में जूते चप्पल को लेकर बड़ी राहत 
सस्ते होंगे जूते चप्पल
सोने पर कस्टम ड्यूटी 6 प्रतिशत होगी 

12:14 PM

Budget 2024 Live Update

बजट में सोना चांदी प्लेटिनम हुआ सस्ता
कैंसर की दवाएं भी होंगी सस्ती. 
सोने चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटी 

12:06 PM

Budget 2024 Live Update
बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत 
सस्ते होंगे मोबाइल फोन 
मोबाइल के पार्ट्स भी होंगे सस्ते 

11:53 AM

Budget 2024 Live Update
बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है. 
वित्त मंत्री ने कहा कि असम और हिमाचल प्रदेश को बाढ़ प्रबंधन के लिए सहायता प्रदान की जाएगी. 
इसके साथ ही सिक्किम और उत्तराखंड को भी सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. 

 

11:51 AM

Budget 2024 Live Update
मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में MSME के लिए ऋण गारंटी योजनाओं पर निर्मला सीतारमण ने कहा, “MSME को मशीनरी और उपकरणों की खरीद के लिए बिना किसी संपार्श्विक और गारंटी के टर्म लोन की सुविधा देने के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी. 
यह गारंटी फंड 100 करोड़ रुपये तक की गारंटी प्रदान करेगा.

 

11:40 AM

Nirmala Sitharaman To Present Modi 3.0's 1st Budget
1 करोड़ घरों को 300 यूनिट तक बिजली देने का प्रावधान. 
पीएम जनजाती उन्नत ग्राम अभियान चलेगा. 
इस अभियान से 5 करोड़ आदिवासियों को फायदा मिलेगा. 
शहरी आवास के लिए 10 लाख करोड़ का प्रावधान
1 करोड़ घरों को मिलेगी मुफ्त सोलर एनर्जी 

 

11:40 AM

Nirmala Sitharaman To Present Modi 3.0's 1st Budget
1 करोड़ घरों को 300 यूनिट तक बिजली देने का प्रावधान. 
पीएम जनजाती उन्नत ग्राम अभियान चलेगा. 
इस अभियान से 5 करोड़ आदिवासियों को फायदा मिलेगा. 
शहरी आवास के लिए 10 लाख करोड़ का प्रावधान
1 करोड़ घरों को मिलेगी मुफ्त सोलर एनर्जी 

 

11:40 AM

Nirmala Sitharaman To Present Modi 3.0's 1st Budget

पीएम आवास योजना – 3 करोड़ नए घर बनेंगे.
महिलाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान.
पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान – आदिवासी समुदाय के लिए.
63000 गांवों में 5 करोड़ आदिवासियों को फायदा होगा
ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे.

11:38 AM

Nirmala Sitharaman To Present Modi 3.0's 1st Budget
वित्त मंत्री ने विकसित भारत के लिए 9 प्राथमिकताओं पर निरंतर प्रयासों की घोषणा की:
कृषि में उत्पादकता और समर्थन
रोज़गार और कौशल
समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय
विनिर्माण और सेवाएं
शहरी विकास
ऊर्जा सुरक्षा
बुनियादी ढांचा
नवाचार, अनुसंधान और विकास
अगली पीढ़ी के सुधार

 

11:35 AM

Nirmala Sitharaman To Present Modi 3.0's 1st Budget
समुद्री उत्पाद को बढ़ावा देने पर जोर 
PM योजना के तहत रोजगार को बढ़ावा देने पर जोर

11:32 AM

Nirmala Sitharaman To Present Modi 3.0's 1st Budget
ग्रामीण बिकास के लिए 2.66 लाख करोड़ का प्रावधान 
महिलाओं के लिए 3 लाख करोड़ की योजना

 

11:29 AM

Nirmala Sitharaman To Present Modi 3.0's 1st Budget
महिलाओं के लिए कई शहरों में हॅास्टल खुलेंगे. 
400 जिलों में होगा फसलों का डिजिटल सर्वे
EPFO में रजिस्टर होने पर 50 हजार का इंसेंटिव मिलेगा. 

11:26 AM

Nirmala Sitharaman To Present Modi 3.0's 1st Budget
नए रोजगार पर 2 लाख करोड़ का प्रावधान
पहली नौकरी में सरकार भत्ता देगी
महिलाओं के लिए केंद्रीय स्कीम 

 

11:24 AM

Nirmala Sitharaman To Present Modi 3.0's 1st Budget
उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख का लोन
3 प्रतिशत ब्याज की दर से मिलेगा लोन.
कौशल बिकास के लिए मिलेगा लोन 
छात्रों को मिलेंगे ई- बाउचर्स 

11:23 AM

CM Mohan Yadav in Bhopal
 

11:21 AM

Nirmala Sitharaman To Present Modi 3.0's 1st Budget
राष्ट्रीय सहयोग नीति लाएगी सरकार
नए रोजगार के लिए 2 लाख करोड़ का प्रावधान. 
पहली नौकरी में सरकार भत्ता देगी. 

11:17 AM

Nirmala Sitharaman To Present Modi 3.0's 1st Budget
पीएम अन्न योजना बढ़ाई गई
कृषि क्षेत्र के लिए 1.25 लाख करोड़
रोजगार के लिए शुरू होगी तीन नई स्कीम
रिसर्च पर बढ़ावा देने पर सरकार का जोर 

 

11:13 AM

Nirmala Sitharaman To Present Modi 3.0's 1st Budget
गरीब कल्याण योजना 5 साल बढ़ाई गई. 
मिडिल क्लास और रोजगार पर विशेष फोकस. 

 

11:09 AM

Nirmala Sitharaman To Present Modi 3.0's 1st Budget
GYAN पर फोकस के साथ निर्मला सीतारमण ने शुरू किया बजट भाषण. 
बता दें कि वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण 7वीं बार लागातर बजट भाषण पेश कर रही हैं.  
अपने भाषण में उन्होंने कहा महंगाई 4 प्रतिशत के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. 
पीएमजीकेएवाई को पांच साल के लिए बढ़ाया गया, जिससे 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा.

10:56 AM

Nirmala Sitharaman To Present Modi 3.0's 1st Budget
आज पेश होने वाले बजट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.
6 एक्सप्रेसवे के लिए बजट की उम्मीद

 

10:55 AM

Nirmala Sitharaman To Present Modi 3.0's 1st Budget

बजट पेश होने से पहले मोदी कैबिनेट से बजट को मंजूरी मिल गई है. 
बस कुछ ही देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश करेंगी. 
बजट भाषण से पहले पीएम मोदी समेत तमाम नेता संसद पहुंच चुके हैं. 
विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी बजट भाषण से पहले संसद पहुंचे हैं.

10:45 AM

PM मोदी पहुंचे संसद
 

10:28 AM

राउज ऐवन्यू कोर्ट पहुंची आतिशी
 

10:26 AM

बजट को लेकर बोले सिंधिया
 

10:14 AM

गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे
 

10:09 AM

Bhopal News
मध्यप्रदेश के शिक्षकों के लिए अच्छी ख़बर.
ग़ैर शैक्षणिक कार्य में नहीं लगाए जाएंगे शिक्षक.
लोक शिक्षण संचालनालय के सख्त आदेश.
लोक शिक्षण संचनालय ने प्रदेश की सभी कलेक्टरों को दिए निर्देश.
गैर शैक्षणिक कार्य में लगाए गए शिक्षकों को तत्काल मूल पदस्थापना में भेजने के लिए निर्देश.

09:59 AM

संसद पहुंची वित्त मंत्री
 

09:30 AM

Raipur News
रायपुर राजधानी रायपुर में युवक का अपहरण कर मारपीट मामले के 4 आरोपी गिरफ्तार.
प्रिंस बागड़े, अंकुश समेत 2 अन्य आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर लाई पुलिस.
बेरहमी से मारपीट का वीडियो बनाया था बदमाशों.
मरा हुआ समझकर मंदिरहसौद में फेंकर हुए थे फरार.
गुढियारी थाना के रामनगर चौकी में अपहरण और मारपीट की धाराओं के तहत दर्ज है एफआईआर.

 

09:27 AM

Damoh News
दमोह जिले के पटेरा में रात भर लोगों ने अंधेरी सड़क पर बैठकर हंगामा किया नारेबाजी की और सड़क को जाम भी किया.
पटेरा शहर में सोमवार की सुबह से लाइट नहीं थी, लोगों ने पूरे दिन बिजली आने का इंतज़ार किया.
लेकिन जब रात हो गई तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोग सड़कों पर आ गए.
रात के वक़्त लोग बिजली विभाग के दफ्तर गए लेकिन वहां कोई नहीं था जिसके बाद लोगों में मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया. 

09:17 AM

टैबलेट के साथ दिखीं वित्तमंत्री
 

09:02 AM

Budget 2024 Live Updates
2024 (वित्त वर्ष 2024-25) का बजट आज 23 जुलाई, 2024 को पेश किया जाना है. 
आयकर में बदलावों को लेकर काफ़ी उत्सुकता है.
ख़ास तौर पर मध्यम वर्ग के करदाताओं के लिए.

08:55 AM

मंत्रालय पहुंची वित्त मंत्री
 

08:24 AM

Budget 2024 Live Updates
सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर (विधानमंडल के साथ) की अनुमानित प्राप्तियों और व्यय (2024-25) के विवरण भी अंग्रेजी और हिंदी में सदन में पेश करेंगी. 

08:08 AM

Budget 2024 Live Updates
बजट में सरकार मध्यम वर्ग के लिए बड़े ऐलान कर सकती है.
इसके तहत जमा पर ब्याज में आयकर में छूट बढ़ सकती है और आयकर के स्लैब में भी बढ़ोतरी हो सकती है. 

 

08:03 AM

Today Weather Update
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में बारिश के तीन अलर्ट जारी किए हैं.
विभाग के मुताबिक मुरैना में रेड अलर्ट जबकि 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट,14 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 
विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, गुना, अशोकनगर, श्योपुर कलां,
नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, पांढुर्ना, में ऑरेंज अलर्ट.
बैतूल, हरदा, झाबुआ, देवास, शिवपुरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

07:44 AM

Bhopal News
मोहन कैबिनट की बैठक आज.
सुबह 10:30 बजे बुलाई गई कैबिनेट की बैठक.
सुबह 10:30 बजे होगी मंत्रालय में होगी बैठक.
कैबिनट की बैठक में कई प्रस्तावों पर होगी चर्चा.
कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर.

 

07:06 AM

Bhopal News
मध्यप्रदेश कांग्रेस में संभाग वार बैठकों का दौर जारी. 
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी आज लेंगे होशंगाबाद संभाग की बैठक. 
संगठन की मजबूती को लेकर बुलाई गई बैठक. 
बैठक में जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, जिला प्रभारी और लोकसभा प्रत्याशी रहेंगे मौजूद. 
सुबह 11:00 बजे शुरू होगी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक. 
कल भोपाल संभाग की हुई थी बैठक.

06:57 AM

Raipur News

विधानसभा घेराव को लेकर कांग्रेस में बैठक का दौर जारी.
आज भी घेराव को लेकर होगी बैठक.
 दोपहर 12 बजे राजीव भवन में होगी बैठक.
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिव डॉक्टर चंदन यादव लेंगे बैठक.
 विधानसभा घेराव की तैयारी के संबंध में बैठक

06:41 AM

Union Budget 2024 update
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को अपना लगातार सातवां केंद्रीय बजट पेश करेंगी. 
यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार का लगातार तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण वित्तीय बजट होगा. 
बजट को लेकर मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के युवाओं को भी काफी ज्यादा उम्मीदे हैं. 

 

Trending news