Ladli Behna Yojana Registration: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार की ओर से चलाई जा रही लाडली बहना योजना का लाभ पाने से जो महिलाएं चूक गई हैं, उनके लिए खुशखबरी है. योजना के तीसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाला है. साथ ही जल्द ही महिलाओं के खाते में 1250 रुपए आएंगे. जानें कैसे रजिस्ट्रेशन करें-
Trending Photos
Ladli Behna Scheme: महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार लाडली बहना योजना के तहत हर महीने बहनों के खाते में 1000 रुपए ट्रांसफर करती है. अक्टूबर के महीने से ये राशि बढ़कर 1250 रुपए होने वाली है. यानी 10 अक्टूबर को बहनों के खाते में 1250 रुपए आएंगे. ऐसे में जो भी महिलाएं अब तक इस योजना का लाभ पाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाई हैं, वे तुरंत पूरी प्रक्रिया जाने लें.
10 सितंबर को अकाउंट में आएंगे 1000
CM शिवराज सिंह चौहान 10 सितंबर को लाडली बहना योजना की चौथी किस्त जारी करेंगे. इसी साल जून से शुरू हुई इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं के खाते में हर महीने की 10 तारीख को 1000 रुपए भेजे जाते हैं. अब तक तीन किस्तों का लाभ बहनों को मिल चुका है. चौथी किस्त 10 सितंबर को जारी होगी. इसके बाद अक्टूबर से उनके खाते में 1000 रुपए की जगह 1250 रुपए आएंगे.
ये भी पढ़ें- शुगर कंट्रोल करने के लिए बिल्कुल न खाएं ये 5 चीजें
इस बार इन महिलाओं को भी मिलेगा लाभ
इस बार 21 से 22 साल की 4 लाख 77 हजार और ट्रेक्टर स्वामी परिवार की एक लाख 26 हजार पात्र महिलाओं के खाते में भी एक हजार रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे. योजना के लिए तीसरे चरण का रजिस्ट्रेशन सितंबर के महीने में शुरू होगा.
कैसे करें अप्लाई
जरूरी दस्तावेज