MP News: कमलनाथ को लेकर MP कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी बोले- इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा कांग्रेस नहीं छोड़ सकता
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2115205

MP News: कमलनाथ को लेकर MP कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी बोले- इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा कांग्रेस नहीं छोड़ सकता

Jitu Patwari press conference: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुल नाथ को बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को आत्मसात किया हैं. 

MP News: कमलनाथ को लेकर MP कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी बोले- इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा कांग्रेस नहीं छोड़ सकता

Jitu Patwari press conference: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने को लेकर अटकलें तेज हैं. वहीं कमलनाथ, नकुलनाथ के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं. इस बीच PCC चीफ जीतू पटवारी ने भोपाल में प्रेस कॉफ्रेंस कर स्पष्ट कर दिया है कि 'कमलनाथ के बीजेपी में जाने की खबर निराधार हैं.'

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ को लेकर सारी खबरें निराधार हैं. क्या आप सपने में भी सोच सकते हैं कि इंदिरा जी का तीसरा बेटा कांग्रेस छोड़ सकता हैं? जिनके नेतृत्व में 2 महीने पहले हमने चुनाव लड़ा. जिन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता अपना सब कुछ न्योछावर करता रहा, क्या वो कांग्रेस को छोड़कर जा सकते हैं?

संजय गांधी-कमलनाथ की केमिस्ट्री सभी ने देखी
जीतू पटवारी ने कहा कि स्व. संजय गांधी और कमल नाथ की केमिस्ट्री  सभी ने देखा है. कमल नाथ जब पहली बार चुनाव लड़े तो इंदिरा गांधी उन्हें तीसरे बेटे के रूप में मिलाया.  मुझे याद है जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की सरकार गिराई थी तब भी हर कांग्रेस कार्यकर्ता कमलनाथ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा था.

सुनिए पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस

वहीं जब पत्रकारों ने पूछा कि  सियासी गलियारों में चर्चा है कि राज्य सभा के लिए उनके पंसद के प्रत्याशी न बनाए जाने से कमलनाथ नाराज हैं. इस पर सफाई देते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि राज्यसभा के लिए उम्मीदवार अशोक सिंह को सर्वसम्मति से चुना गया है. 

इस खबर पर अपडेट जारी है...

Trending news