IND vs SA: मात्र 12 रन बनाकर भी विराट ने रचा इतिहास, तोड़ा वर्ल्ड कप का ये रिकॉर्ड
Advertisement

IND vs SA: मात्र 12 रन बनाकर भी विराट ने रचा इतिहास, तोड़ा वर्ल्ड कप का ये रिकॉर्ड

IND vs SA Virat Kohali t20 World Cup Record: टी 20 वर्ल्ड कप में साउथ आफ्रीका बनाम इंडिया मैच में भले ही विराट कोहली का बल्ला नहीं चल पाया, लेकिन उन्होंने आउट होने से पहले एक रिकॉर्ड बना दिया. उनसे पहले ऐसा ही रिकॉर्ड श्रीलंका के महेला जयवर्धने बना चुके हैं.

IND vs SA: मात्र 12 रन बनाकर भी विराट ने रचा इतिहास, तोड़ा वर्ल्ड कप का ये रिकॉर्ड

IND vs SA Virat Kohali t20 World Cup Record: टी 20 वर्ल्ड कप के इंडिया के तीसरे मैच में भले ही विराट कोहली की बल्ला न चल पाया हो, लेकिन उनके नाम एक रिकॉर्ड बन गया है. रिकॉर्डों के सरताज कहे जाने वाले वीरू ने इस मैच में श्रीलंका के महेला जयवर्धने की बराबरी कर ली है. हालांकि इश मैच में विरोट ने फैन्स को निराश कर दिया वो महज 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

12 रनों में आउट होकर भी बना दिया रिकॉर्ड
इस मैच में अपना विकेट खोने से पहले विराट कोहली टी 20 वर्ल्ड कप में 1 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह दूसरे खिलाड़ी है. इससे पहले श्रीलंका के महेला जयवर्धने ऐसा कमाल कर चुके हैं. विरोट ने 21 पारियों में 1 हजार रन किए हैं. उनका औसत 91 का है.

महेला जयवर्धने का क्या है रिकॉर्ड
1000 रनों के रिकॉर्ड के बारे में महेला जयवर्धने की बात करें तो उन्होंने 31 मैचों में 39.07 की औसत से 1016 रन सबसे छोटे फॉर्मेट के विश्व कप में बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 6 फिफ्टी लगाई हैं.

VIDEO: सांप ने की गजब की एक्टिंग! चकरी की तरह घूमा तो चकरा गए लोग

वेटिंग लिस्ट में हैं ये खिलाड़ी
- तीसरे नंबर पर क्रिस गेल है उन्होंने 33 मैचों में 965 रन बनाए हैं.
- चौथे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, उन्होंने 919 रन बनाएं हैं.
- पांचवे नंबर पर तिलकरतने दिलशान हैं. उन्होंने अब तक कुल 897 रन बनाए हैं.

VIDEO: VIP रोड़ पर सवारी ऑटो का स्टंट, सड़क पर दिखी बैटरी रिक्शा की खतरनाक जुगलबंदी

विराट को थी 11 रनों की दरकार
भारत साउठ आफ्रीका के मैच से पहले विराट कोहली के नाम टी 20 विश्व कप में 989 रन थे. इस मैच में उन्हें 1000 रन पूरे करने के लिए महज 11 रनों की जरूरत थी. आज 12 रन बनाते ही विराट का ये रिकॉर्ड पूरा हो गया. इसे के साथ वो टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय और विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

Trending news