यूथ महापंचायत में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) ने कई बड़ी घोषणाएं की है. सीएम ने प्रदेश के लिए नई युवा नीति का ऐलान किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि लर्न एंड अर्न के सिद्धांत पर आधारित इस योजना में 8000 रुपये महीना दिया जाएगा.
Trending Photos
भोपाल: यूथ महापंचायत (Youth mahapanchayat) में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) ने कई बड़ी घोषणाएं की है. सीएम ने प्रदेश के लिए नई युवा नीति का ऐलान किया है. इस मौके पर सीएम ने युवा पोर्टल का लोकार्पण भी किया. वहीं चुनावी साल में सीएम चौहान ने युवाओं को साधने के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना (mukhyamantri kaushal vikas yojana) का ऐलान किया. इसके तहत अलग-अलग क्षेत्रों में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. लर्न एंड अर्न के सिद्धांत पर आधारित इस योजना में 8000 रुपये महीना दिया जाएगा. इस दौरान सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब एक ही टाइम परीक्षा शुल्क देना होगा, अब वन टाइम ही परीक्षा शुल्क देना होगा. अलग-अलग परीक्षा शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी.
बता दें कि भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ''यूथ महापंचायत'' व ''युवा नीति'' घोषणा कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस यूथ महापंचायत में युवा पोर्टल का लोकार्पण भी हुआ. जिसका उद्देश्य राज्य में युवाओं को सूचना, संसाधन के साथ सशक्त बनाना है.
मध्यप्रदेश में नई "युवा नीति" लॉन्च
--
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने की बड़ी घोषणाएं"मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना" समेत युवाओं को दीं कई बड़ी सौगातें@CMMadhyaPradesh #MPYouthMahapanchayat2023#युवा_कौशल_कमाई_योजना_MP#यूथ_महापंचायत_MP pic.twitter.com/YEEB95NYxM
— Jansampark MP (@JansamparkMP) March 23, 2023
सबसे बड़ी ट्रेनिंग योजना
युवा महापंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की घोषणा कर रहा हूं. इसमें हमने तय किया है कि अलग-अलग उद्योग में, सर्विस सेक्टर में, चार्टेंड अकाउंटेंट, इंडस्ट्री, तकनीकी सेक्टर में युवाओं को ट्रेनिंग दिलाने का काम करेंगे.
युवा नीति के 10 उद्देश्य हैं...
मेरे बेटा-बेटियों, युवा नीति के 10 उद्देश्य हैं... #MPYouthMahapanchayat2023 pic.twitter.com/49wOIvchFl
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 23, 2023
1 जून से रजिस्ट्रेशन, 1 जुलाई से पैसा
सीएम शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत हम लर्न एंड अर्न के तहत कम से कम 8000 रुपये महीना देंगे. 1 जून से इसका (yuvaportal.mp.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन होगा और 1 जुलाई से पैसा मिलना शूरू हो जाएगा. इसके तहत 15 से 29 साल के युवा पात्र होंगे.
हिंदी में होगी पढ़ाई
मध्यप्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में होगी।आने वाले समय में मेडिकल कॉलेज में हिंदी के लिए अलग से सीट रिजर्व की जाएगी: CM #MPYouthMahapanchayat2023#युवा_कौशल_कमाई_योजना_MP#यूथ_महापंचायत_MP pic.twitter.com/MRBXAweaX7
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 23, 2023
कलाकारों को 3 हजार रुपये महीना/फेलोशिप
वहीं सीएम शिवराज ने जनजातीय लोग कला को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के 1 हजार कलाकारों को 3 हजार रुपये प्रतिमाह फेलोशिप देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अगर इंटरव्यू देने के लिए दिल्ली भी जाना पड़ा तो एमपी भवन में रहने की व्यवस्था की जाएगी.