MP News Live Updates: हाथरस कांड के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा स्थगित, CM साय का दूसरा जनदर्शन 4 जुलाई को
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2319225

MP News Live Updates: हाथरस कांड के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा स्थगित, CM साय का दूसरा जनदर्शन 4 जुलाई को

Madhya Pradesh Live Updates:  आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

 

MP News Live Updates: हाथरस कांड के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा स्थगित, CM साय का दूसरा जनदर्शन 4 जुलाई को
LIVE Blog

Madhya Pradesh Live Updates: आज मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने अपना पहला बजट पेश किया. यह बजट डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश किया. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दूसरा जनदर्शन गुरुवार 4 जुलाई को होगा. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

 

 

 

03 July 2024
23:26 PM

Breaking News: वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी अस्पताल में भर्ती.

 

22:10 PM

MP News: सीएम हाउस में चल रही भाजपा विधायक दल की बैठक खत्म.
सदन में बजट पर चर्चा को लेकर बनी रणनीति.
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव,संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने संबोधित किया.

 

20:40 PM

MP News: खनिज विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज श्रीवास्तव जाएंगे डेपुटेशन पर विदेश . साल 1998 बैच के आईएएस अधिकारी निकुंज श्रीवास्तव वर्ल्ड बैंक के बने एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर. केंद्र सरकार ने निकुंज श्रीवास्तव को 3 साल के लिए यूएसए में किया पदस्थ. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर एडिशनल सेक्रेटरी रैंक के अधिकारी बने निकुंज श्रीवास्तव.

 

20:28 PM

CG News: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जवानों द्वारा लगातार गस्त किया जा रहा है. आज इरागांव क्षेत्र में कांकेर व कोंडागांव पुलिस के जवानों ने गस्त के दौरान जवानों की नजर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईडी बम पर पड़ी जिसे तत्काल सूजबूझ के साथ जवानों ने निकालकर विस्फोट कर नष्ट कर नक्सलीयों के मंसूबों को नाकामयाब कर दिया.

 

19:05 PM

Bhopal News: भाजपा विधायक दल की बैठक कुछ देर में होगी शुरू
-सीएम हाउस में होगी विधायक दल की बैठक
-विधानसभा सत्र को लेकर बनेगी रणनीति
-विपक्ष के आरोपो से निपटने की बनेगी रणनीति
-सदन में बजट को लेकर अब बहस होगी
-बजट पर बोलने वालों को विधायक दल की बैठक में टिप्स दिए जाएंगे
-सत्ता पक्ष के विधायकों की वजह से सरकार की किरकिरी न हो इसको लेकर रणनीति बनेगी

 

19:04 PM

Satna News: सतना में लावारिस हालात में मिले सेना के जवान के शव की 21 दिन बाद हुई शिनाख्त
सतना में लावारिस हालात में मिले सेना के जवान के शव की 21 दिन बाद हुई शिनाख्त, परिजनों के सामने दफन किये गए शव को निकाल परिजनों को सौंपा गया, पुलिस जांच में जुटी

 

18:25 PM

Bilaspur News: घर से काम पर निकले युवक को हाइवा ने रौंदा
घर से काम पर निकले युवक को हाइवा ने रौंदा, हाइवा चालक द्वारा घसीट कर ले गया और छोड़ भागने का वीडियो आया सामने, घर से काम पर निकले सिरगिट्टी नयापारा निवासी को लापरवाही पूर्व हाइवा चालक ने ठोकर मार दी थी जिससे मौके पर युवक की मौत हो गई

 

17:21 PM

Chhattisgarh News: सीएम साय का दूसरा जनदर्शन कल
सीएम साय का दूसरा जनदर्शन कल. आमजन से सीधे संवाद करेंगे सीएम. जनदर्शन में समस्याओं से संबंधित आवेदन लेंगे मुख्यमंत्री. पिछले जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे थे लोग. समस्याओं का किया जा रहा त्वरित निराकरण. हर गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होगा जनदर्शन

16:45 PM

MP Budget: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बयान
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बजट के दौरान विपक्षके हंगामा कहा कि नर्सिंग घोटाले को लेकर विश्वास सारंग ने गलत जानकारी दी है...सुनीता शिजू को रजिस्ट्रार साल 2021 में बनाया विश्वास सारंग ने सदन को गुमराह किया हमने विशेषाधिकार के तहत चर्चा चाहते थे विधायक सचिन यादव ने आवेदन भी दिया पर चर्चा नही हुई हम नर्सिंग घोटाले को नही दबने देंगे

 

16:05 PM

MP Budget: बजट भाषण खत्म होते ही विधानसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित
पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा ने कहा कि बजट बेहतर है जनता हितेषी बजट है. जनता के कल्याण का मोहन सरकार ने बजट पेश किया है. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि विपक्ष ने बजट नही सुनने दिया

 

15:20 PM

MP Budget 2024 Live: बजट पर पीसीसी चीफ की प्रतिक्रिया
जीतू पटवारी ने कहा कि यह बजट दिवालिया सरकार का बजट, प्रदेश में लोग गरीबी से आत्महत्या कर रहे, प्रदेश में बच्चे भूख से मर रहे, रामायण जैसे वचन पत्र को दिखाकर वोट ले लिया परंतु उसे लागू नहीं कर रही, यह गरीब विरोधी सरकार का बजट

 

15:05 PM

MP Budget 2024 Live: बजट को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का बयान 
बजट को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा प्रदेश के विकास हित का बजट है. जनहितैषी बजट को न सुनकर अकारण हंगामा करना कांग्रेस का उद्देश्य था.19000 करोड़ से ज्यादा ऊर्जा विभाग के लिए प्रावधान किया गया है किसानों को सब्सिडी , आम उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली मिल सकेगी.

14:46 PM

MP Budget 2024: कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का बयान
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा मध्यप्रदेश में घोटाला ही घोटाला हो रहा है. नर्सिंग घोटाले को लेकर सरकार सुनने को तैयार नही है. हमने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की

14:28 PM

MP Budget: पटवारी ने बताया दिवालिया बजट

- बजट पर पीसीसी चीफ की प्रतिक्रिया
- यह बजट दिवालिया सरकार का बजट...
- प्रदेश में लोग गरीबी से आत्महत्या कर रहे...
- प्रदेश में बच्चे भूख से मर रहे
- रामायण जैसे वचन पत्र को दिखाकर वोट ले लिया परंतु उसे लागू नहीं कर रही...
- यह गरीब विरोधी सरकार का बजट...

14:14 PM

MP Budget: विपक्ष का आचरण निंदनीय: जगदीश देवड़ा

वित्त मंत्री ने कहा कि मुझे कहते हुए कष्ट है की आज सरकार का बजट आ रहा था और विपक्ष सुनने को तैयार नहीं था. यह बेहद निंदनीय है. उन्होंने यह सुना ही नहीं कि किस योजना के लिए कितना बजट दिया. कल सारी बात उनकी सुनी गई फिर भी उन्होंने को आचरण किया वह निंदनीय है.

14:14 PM

MP Budget: विपक्ष का आचरण निंदनीय: जगदीश देवड़ा

वित्त मंत्री ने कहा कि मुझे कहते हुए कष्ट है की आज सरकार का बजट आ रहा था और विपक्ष सुनने को तैयार नहीं था. यह बेहद निंदनीय है. उन्होंने यह सुना ही नहीं कि किस योजना के लिए कितना बजट दिया. कल सारी बात उनकी सुनी गई फिर भी उन्होंने को आचरण किया वह निंदनीय है.

13:33 PM

Kamalnath On Budget: पूर्व सीएम कमलनाथ ने बजट को बताया विश्वासघात

 

12:59 PM

e-धिवायक ऑफिस बनेंगे

 वित्तम मंत्री ने बताया कि 'ई-विधान, ई-कैबिनेट, ई-विधान ऑफिस बनाए जाएंगे. ई-विधायक ऑफिस योजना के तहत प्रति विधायक 5 लाख रुपए दिए जाएंगे.' देवड़ा बोले, 'कांग्रेस के लोगों को भी मिलेगा.'

12:55 PM

MP News: महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए 81 प्रतिशत ज्यादा बजट

महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए 26 हजार 560 करोड़ रुपए का प्रावधान है. ये वर्ष 2023-24 के बजट अनुमान से 81 प्रतिशत ज्यादा है. महिला स्व-सहायता समूहों को बड़े बाजारों से जोड़ने के लिए 800 करोड़ रुपए का भी प्रावधान किया गया है.

12:54 PM

Madhya Pradesh Budget: श्रीकृष्ण पाथेय योजना पर काम होगा

राम पथ गमन के स्थानों को चिह्नित कर उनका विकास करेंगे. श्रीकृष्ण पाथेय योजना पर भी काम होगा. महिला स्व-सहायता समूहों को बड़े बाजारों से जोड़ने के लिए 800 करोड़ रुपए का प्रावधान. 

12:52 PM

MP Budget: 22 नए ITI खोले जाएंगे

अभी 268 सरकारी आईटीआई हैं. इस साल 22 और आईटीआई खोले जाएंगे. इनसे 5 हजार 280 सीट बढ़ेंगी. पीएम ई-बस योजना के तहत 6 शहरों में 552 ई बसें चलाई जाएंगी. ये ई-बसें इंदौर, भोपाल, जबलपुर,ग्वालियर, उज्जैन व सागर में चलेंगी. इस साल मंदसौर, नीमच व सिवनी में सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरू किए जाएंगे.

12:50 PM

MP Budget: खेल और संगीत के 11 हजार पदों पर भर्ती

स्कूलों में शिक्षकों के साथ ही खेल और संगीत के 11 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी. सरकारी सेवाओं में भर्ती के लिए होने वाली परीक्षाओं की फीस को कम करेंगे. इसके लिए नई पॉलिसी बनेगी.  पीएम आवास योजना के लिए 4 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया. मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में 4 हजार 900 करोड़ रुपए का प्रावधान. 

12:25 PM

MP Budget: 3 लाख 65 हजार 67 करोड़ कुल बजट

- डॉक्टर मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट 3 लाख 65 हजार 67 करोड़ रुपए का वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने किया पेश. यह बजट लास्ट बजट से 16% अधिक है. सरकार ने कोई नया कर नहीं लगाया.
- 2028 में होने वाले सिंहस्थ के लिए 500 करोड़ का प्रावधान. इससे उज्जैन और आसपास के 10 जिलों में विकास कार्य किए जाएंगे.

12:16 PM
12:16 PM

Sports And Youth: खेल एंव युवा कल्याण के लिए 586 करोड़ रुपये

- 22 नए ITI शुरू होंगे ,5 हज़ार से ज़्यादा सीटें बढ़ेंगी...
- भोपाल में अंतरराष्ट्रीय हॉकी टर्फ का निर्माण पूरा होने वाले हैं..
-ऐशियाई खेले में 6 स्वर्ण पदक प्रदेश के खिलाड़ियों ने जीते...
- 586 करोड़ खेल युवा कल्याण के लिए बजट में प्रावधान..

12:14 PM

MP Health Budget:  पांच जिलों में आयुर्वेद अस्पताल खोले जाएंगे
बालाघाट, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम और मुरैना में आयुर्वेद चिकित्सालय शुरू किए जाएंगे. प्रदेश में 800 आयुष्य आरोग्य मंदिरों का संचालन शुरू किया गया है. हेल्थ सेक्टर के लिए 21 हजार 144 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

12:13 PM
MP Budget: जनजाति विकास के लिए  40800 करोड़
 
- जनजाति क्षेत्र के अधोसंरचना विकास के लिए 40800 करोड़ का प्रावधान
- अनुसूचित जाति वर्ग के स्टूडेंट के विकास के लिए 1427 करोड़ का प्रावधान
- कन्या विवाह योजना में 250 करोड़ प्रावधान
- विकलांग पेंशन 4421 करोड़ का प्रावधान
12:09 PM

MP Police Recruitment: पुलिस विभाग में निकलेंगी 7500 भर्ती 

गृह विभाग के लिए 11,292 करोड़ रुपए का प्रावधान गृह विभाग के लिए 11 हजार 292 करोड़ रुपए का प्रावधान किया. पुलिस आवास योजना के लिए 367 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. पुलिस विभाग में 7500 पदों पर भर्तियां भी की जाएंगी.

12:00 PM

MP Budget: प्रदेश में 3 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. 

राज्य के मंदसौर, नीमच व सिवनी जिले में 3 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरू किए जाएंगे. बजट में संस्कृति विभाग के लिए एक हजार 81 करोड़ का प्रावधान. यह पिछले साल के मुकाबले ढाई गुना है. इसके अलावा सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत होने पर पार्थिव देह को घर तक सम्मानजनक ढंग से पहुंचाने के लिए शांति वाहन सेवा शुरू की जाएगी. पैक्स (प्राइमरी एग्रीकल्चरल क्रेडिट सोसायटी) संस्थाओं के कम्प्यूटरीकरण के लिए 32 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

11:58 AM

MP Budget: तीर्थ दर्शन योजना के लिए 50 करोड़ का प्रावधान

- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए 50 करोड़, वन एवं पर्यावरण के लिए 4 हजार 725 करोड़ राशि का प्रावधान
- सरकारी कर्मचारियों के भविष्य निधि भुगतान की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, इससे रिटायरमेंट बाद तत्काल भुगतान हो सकेगा.
- मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति आय लगातार बढ़ रही है. केंद्र से 3800 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि मिली है.
- पर्यटक सुविधाओं के लिए 666 करोड़ का बजट प्रावधान. ये 2023-24 से 100 करोड़ ज्यादा है.

11:52 AM
Job In Budget: स्वास्थ्य विभाग में होगी भर्तियां
 
- स्वास्थ्य क्षेत्र में 46 हजार से अधिक पदों को सृजन होगा
- सरकार के प्रयासों से 14 मेडिकल कॉलेज चल रहे हैं.
- आयुष चिकित्सा का विस्तार किया जा रहा है
- सरकारी स्कूलों के लिए बच्चों के लिए परिवहन की व्यवस्था की जाएगी
 
11:42 AM

MP Budget LIVE: एमपी का बजट 16% बढ़कर पौने 4 करोड़ रुपये हुआ

जगदीश देवड़ा ने कविता पढ़ी, 'कल के नए सवेरे हैं हम, धरती की संतान हैं हम, श्रम से हम तकदीर बदलते, मानवता के अभिमान हैं हम'
जगदीश देवड़ा ने कहा, इस बजट में 16% की बढ़ोतरी की गई। मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड सड़कों का निर्माण हुआ है. एक्सप्रेस-वे और हाईवे का रिकॉर्ड काम हुआ.
देवड़ा के भाषण के बीच विपक्ष 'विश्वास सारंग इस्तीफा दो' के नारे लगा रहा है.
बजट में पशुपालकों के लिे 520 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
दुग्ध उत्पादकों के लिए नई योजना शुरू होगी.

11:32 AM

MP Assembly Live: नर्सिंग घोटाले को लेकर विधानसभा में हंगामा

- विपक्ष ने मंत्री सारंग पर कार्रवाई की मांग की
- नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने विश्वास सारंग पर कार्रवाई का मुद्दा उठाया 
- मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नियमों का हवाला देकर विरोध दर्ज कराया
- विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, 'विपक्ष की बातें सुनी गई हैं और अगर आगे कुछ भी कहना है तो नियम प्रक्रिया के तहत बातें सुनी जाएंगी.'

11:31 AM

CM Mohan Yadav: सदन में हंगामे पर भड़के सीएम यादव

- सदन में सदस्य चुप हुए तो विधानसभा अध्यक्ष ने वित्त मंत्री को बजट भाषण पढ़ने के लिए कहा. 
- फिर शोर शराबा होने लगा तो मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यहां स्थिति बिगाड़ी जा रही है. 
- अध्यक्ष ने जो व्यवस्था दी है उसका पालन सभी को करना चाहिए. 
- कल नर्सिंग घोटाले के मामले में सदन में चर्चा हो चुकी है और आज इस तरह की स्थिति उत्पन्न करना समय खराब करने वाली बात है. 
- नेता प्रतिपक्ष ने फिर कार्रवाई का मसला उठाया तो मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक सीता सरन शर्मा समेत अन्य सदस्य बोलने लगे.

11:22 AM

MP Budget Live: पौने 4 लाख करोड़ रुपये का होगा मोहन सरकार का पहला बजट

- हंगामे के बीच जदगीश देवड़ा पेश कर रहे बजट
- वित्त मंत्री ने बताया पौने चार लाख करोड़ रुपये का होगा बजट
- जनता पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा
- सरकार की चली आ रही कोई भी योजना बंद नहीं होगी

11:17 AM

MP Budget Live: सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले हंगामा

- सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले हंगामा
- नेता प्रतिपक्ष ने फिर उठाया नर्सिंग घोटाला का मामला
- मंत्री विश्वास सारंग द्वारा गलत जानकारी देने का लगाया आरोप
- विपक्ष और सत्ता पक्ष में तीखी बहस
- गलत जानकारी को बताया अवमानना
- हंगामे के बीच सीएम मोहन यादव ने कहा
- विधानसभा अध्यक्ष से कहा आप व्यवस्था दें
- ये ध्यान भटकने की काम कर रहे हैं
- विधानसभा अध्यक्ष ने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को बजट पेश करने की अनुमति
- हंगामे के बीच पेश नहीं हो पा रहा बजट

11:15 AM

MP Budget: बजट से पहले विधासभा में हंगामा, कुछ ही देर में वित्त मंत्री देवड़ा देंगे भाषण

- बजट से पहले विधासभा में हंगामा
- विधानसभा में भिड़े सत्ता पक्ष और विपक्ष
- नर्सिंग फर्जीवाड़े पर भिड़े भाजपा और कांग्रेस नेता
- थोड़ी देर में पेश होगा मोहन सरकार का पहला बजट

11:03 AM

MP Budget 2024: घर से पूजा-पाठ करके निकले डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा

 

10:59 AM

Jagdish Devda: सभी विभागों का ध्यान रखा जाएगा

वित्त मंत्री ने कहा- सभी विभाग मध्य प्रदेश सरकार में जो है सभी विभागों के विकास को लेकर ध्यान रखा गया है. किसी विभाग में कोई कमी नहीं आएगी. चाहे चिकित्सा शिक्षा खेल अन्य विभाग है. सबका हम पूरी तरीके से ध्यान रखेंगे. पूंजीगत व्यापार मध्यप्रदेश सरकार ने खर्च किया है हमने कर्ज लिया है तो विकास के लिए लिया है. नियमों के अनुसार मध्य प्रदेश सरकार ने कर्ज लिया है. कर्ज लंबे समय तक के लिए लिया गया है और समय-समय पर कर्ज आ अदायगी की प्रक्रिया पूरी करते.

 

10:49 AM

MP Budget 2024:  किसान, महिला, युवा मजदूर सभी का ध्यान रखा गया

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा- प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में पूरा देश उन्नति की ओर अग्रसर है. जनता की सुझाव हमने आमंत्रित किए थे प्रबुद्धजनों से संवाद किया था. बजट विशेषज्ञ से भी संवाद किया गया है. सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार किया गया है. यह बजट सर्वस्पर्शी बजट है सभी वर्गों का विशेष रूप से ध्यान रखा गया. किसान, महिला, युवा मजदूर सभी का ध्यान रखा गया है. मध्य प्रदेश सरकार की चली आ रही है वो कोई योजना बंद नहीं होगी. मध्य प्रदेश की जनता पर कोई नया टैक्स नहीं लगेगा.

Trending news