MP News Live Update: रायपुर के मारुति शोरूम में लगी आग, मुरैना में शिक्षक के साथ हुई मारपीट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2322089

MP News Live Update: रायपुर के मारुति शोरूम में लगी आग, मुरैना में शिक्षक के साथ हुई मारपीट

MP News Live Update 5 July 2024: मध्य प्रदेश की महिलाओं के खाते में आज लाडली बहना योजना की 14वीं किस्त की राशि ट्रांसफर की जाएगी. वहीं, छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय आज जशपुर दौरे पर रहेंगे. आज 5 जुलाई 2024, शुक्रवार को देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: रायपुर के मारुति शोरूम में लगी आग, मुरैना में शिक्षक के साथ हुई मारपीट
LIVE Blog

MP News Live Update 5 July 2024: आज की तारीख 5 जुलाई 2024 और दिन शुक्रवार है. आज का दिन मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए अहम है क्योंकि उनके खाते में लाडली बहना योजना की 14वीं किस्त के 1250 रुपए आने वाले हैं. इसके साथ ही रायपुर में BJP के सहयोग केंद्र में आम जनता से मुलाकात का दौर आज भी जारी रहेगा. इन खबरों के अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

05 July 2024
23:33 PM

Shahdol News:
शहडोल-एनएच 43 पर दर्दनाक सड़क हादसा. 
शहडोल से ओपीएम जा रहे ऑटो को ट्रेलर ने मारी टक्कर. 
4 की मौत, 2 की हालत गंभीर. 
ऑटो और ट्रेलर की आमने-सामने हुई टक्कर.
ऑटो में सवार 6 लोगों में से 2 की मौके पर ही मौत. 2 की रास्ते में मौत,2 का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज.

 

23:00 PM

Indore News:
इंदौर के बाणगंगा पर पदस्थ आरक्षक को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा.
महिला द्वारा अपने बच्चे को लेकर कलेक्टर में की थी शिकायत.
एसडीएम के आदेश की तमिल के नाम पर आरक्षक ने मांगे थे रुपए.
20 हजार की रिश्वत मांगी थी, 10 हजार में तय हुआ था लेनदेन.

 

22:21 PM

CG News: धमतरी 50 हजार का रिश्वत लेते नायब तहसीलदार गिरफ्तार.
एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा.
जमीन संबंधी मामले को खारिज करने मांगा था रिश्वत.
नायब तहसीलदार छीर सिंह बघेल धमतरी तहसील कार्यालय में है पदस्थ.

21:33 PM

Gwalior News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में बड़ी प्रशासनिक बैठक की.
सभी चल रहे प्रोजेक्ट की स्थिति की जानकारी ली.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निर्देश दिए.

 

21:00 PM

Sukma News: सुकमा में थाना चिंतलनार क्षेत्र से 07 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में मिली पुलिस को बड़ी सफलता. 
गिरफ्तार नक्सलियों से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया.
गिरफ्तार सभी नक्सली थाना चिंतलनार क्षेत्र के है निवासी.

 

20:44 PM

Raipur News: दहेज प्रताड़ना के मामले में अपराध दर्ज करने के नाम पर रिश्वत लेते रायपुर महिला थाने की टीआई वेदवती दरियो को एसीबी ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार.. 

 

20:26 PM

Dindori News: डिंडोरी में बड़ा हादसा टला
पुरानी डिंडोरी इलाके में आंगनबाडी का निर्मित बाउंड्रीवाल हुआ धराशाई, बड़ा हादसा टला,हादसे के वक्त बंद था आंगनबाडी केंद्र. लगभग पांच महीने पहले करीब पांच लाख की लागत से हुआ था बाउंड्री वाल का निर्माण

 

19:30 PM

MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित. 19 तारीख तक चलनी थी विधानसभा की कार्यवाही. 5 दिन में ही सिमटा मध्यप्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र

 

18:55 PM

Raipur News: तेलीबांधा स्थित मारुति स्काई शोरूम में लगी भीषण आग
तेलीबांधा स्थित मारुति स्काई शोरूम में लगी भीषण आग. स्काई शोरूम के सर्विस यूनिट में लगी आग. आग लगने का कारण अज्ञात. आग लगने से मची अफरातफरी. सर्विस यूनिट में रखे सामान को बाहर निकाल रहे कर्मचारी. आग लगने से सर्विस यूनिट के टूट रहे कांच. दीवारों में आ रहा क्रैक. मौके पर पुलिस और दमकल की टीम. तेलीबांधा थाना क्षेत्र का मामला.

 

18:34 PM

Seoni News: देर शाम हुई झमाझम बारिश
सिवनी में देर शाम अचानक बदला मौसम. हवा के साथ झमाझम हुई. बारिश बारिश से किसानों के चेहरे खिले. बारिश नहीं होने की वजह से मक्का बोने वाले किसान थे, चिंतित आम जनों को उमस से मिली राहत

 

17:11 PM

PM से बातचीत के दौरान बोले पंत
 

16:43 PM

Raipur News
बदले जाएंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जिलाध्यक्ष.
खाली पदों पर नए की होगी नियुक्ति.
वहीं जो हैं उनके परफॉर्मेंस के आधार पर होगा बदलाव. 
नौ और दस जुलाई को कांग्रेस की मैराथन बैठक. 
वरिष्ठ नेताओं की भी बैठक, बैठक में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर होगा मंथन.
रायपुर दक्षिण की सीट को लेकर होगा मंथन, दस को दक्षिण के उपचुनाव को लेकर होगा मंथन. 

16:08 PM

भारतीय खिलाड़ियों से मिले सीएम शिंदे
 

15:53 PM

Korba News
कोरबा में अचानक कुंए की सफाई के लिए कुंए के अंदर उतरे पिता को बेहोश होते देख पिता को बचाने कुंए में कूदी बेटी. 
बाप को बचाते बेटी भी हुई बेहोश, दोनों को कुंए में डूबते देख एक रिश्तेदार सहित दो लोग भी दोनों को बचाने के फिराक में कुएं में कूदे. 
पहले चारों कुंए के अंदर हुए बेहोश, फिर चारों की कुंए के अंदर ही हो गई मौत. 
इससे पहले जांजगीर चांपा में हुई थी ऐसी घटना.

 

15:25 PM

हाथरस घटना को लेकर बोले भूपेश बघेल
 

 

15:08 PM

Surajpur News
सूरजपुर के रिहायशी इलाके में बाघ की आमद से दहशत. 
खेत में हल चलाते किसान पर किया हमला. 
वन विभाग सहित पुलिस की टीम मौके पर मौजूद.
ग्रामीणों में भय का माहौल, सूरजपुर वन परिक्षेत्र के आमापारा की घटना. 

14:32 PM

Bhopal News

मध्य प्रदेश में खुले में नलकूप में इंसानों के गिरने से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षा विधेयक पटल पर रखाया गया. 
मध्य प्रदेश में पिछले कुछ सालों में बच्चों को खुले बोरवेल में गिरने की घटनाएँ तेज़ी से बढ़ रही है और इसको लेकर सरकार विधेयक पेश कर रही है. 
खुले बोरवेल से हो रही दुर्घटनाओं को लेकर कड़े नियम लागू करने की तैयारी में है सरकार. 
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस विधेयक को पटल पर रखा. 

14:08 PM

Raigarh News

कार और ट्रेलर की हुई टक्कर ,चार लोग हुए घायल.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ट्रेलर और कार सड़क से नीचे गिरे.
घायलों को खरसिया सिविल अस्पताल में किया गया भर्ती.
खरसिया थाना अंतर्गत पालगढ़ घाट के पास हुई घटना.
घटना के बाद ट्रेलर चालक को पुलिस ने लिया अपने हिरासत में.

13:48 PM

बढ़ा जलस्तर 
 

13:26 PM

Mandsaur News: नार्सिंग कॉलेज की जांच करने पहुंची टीम
मध्य प्रदेश का मंदसौर नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े की जांच में शामिल 
बीती रात मंदसौर में पहुंची टीम ने एक निजी नर्सिंग कॉलेज में पहुंच कर जांच की
आज सुबह टीम के सदस्य जिला अस्पताल भी पहुंचे, जहां पर दस्तावेजों को खंगाल गया

13:25 PM

Durg News: शातिर बदमाश पिंकी राय के ढाबे पर चला बुलडोजर
दुर्ग पुलिस और भिलाई इस्पात संयंत्र की एंक्रोचमेंट डिपार्टमेंट ने अवैध कब्जे पर चलाया बुलडोजर
दुर्ग जिले के शातिर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर पिंकी राय के ढाबा पर बुलडोजर चलाया गया
पिंकी राय के खिलाफ दुर्ग जिले के अलग-अलग थानों में 20 से ज्यादा मामले दर्ज 
पिंकी राय लगातार भिलाई इस्पात संयंत्र की जमीनों पर कब्जा करके उसे किराए पर देता था 

12:54 PM

Janjgir Champa News
जांजगीर चांपा में कुएं में पांच लोगों की मौत की घटना.
किकिरदा ग्राम में कुएं जहरीली गैस से हुई मौत.
एस डी आर एफ की टीम ने निकाला पहला शव.
ग्राम में गमगीन हुआ माहौल

 

12:45 PM

Kawardha News
कवर्धा में रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में, चिल्पी घाटी से आगे लगा जाम.
 जाम के कारण लगी सैकड़ों वाहनों की लंबी कतार.
तीन ट्रक के आपस भी भीड़ंत के कारण लगा जाम.
अकलहरिया गांव से चिल्फी घाटी तक लगभग दस किलोमीटर जाम की स्थिति.
चिल्फी पुलिस मौके पर पहुंची. 

 

12:26 PM

Jashpur News
सीएम साय पहुंचे जशपुर.
बगिया हेलीपैड में उतरा सीएम का हेलीकॉप्टर.
थोड़ी देर में राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल.
सीएम के साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी समेत पत्थलगांव और जशपुर विधायक भी होंगे कार्यक्रम में शामिल. 

 

12:06 PM

पुल टूटने पर बोले चिराग पासवान 
 

11:53 AM

MP Monsoon Session: विपक्ष का वॅाक आउट

मध्य प्रदेश विधानसभा में हंगामा.
नल जल योजना को लेकर विपक्ष का वॉक आउट

11:46 AM

Surajpur News: बच्चों की जान के साथ खिलवाड़
आत्मानंद स्कूल के बच्चों को एक्सपायरी डेट का मिलेट बार बिस्किट किया गया वितरित
डांडकरवा आत्मानंद स्कूल का मामला
परिजनों ने जताई नाराजगी
शिक्षा विभाग ने मामले में लिया संज्ञान 
जांच के दिए आदेश

11:30 AM

Morena News: नशे में झूमता मिला मध्य प्रदेश जेल लिखा वर्दी धारी
मुरैना की सड़कों पर नशे की हालत में झूमता मिला मध्य प्रदेश जेल लिखा वर्दी धारी
मामला सुबह 9 बजे के आसपास का 
एक खाकी वर्दी पहने व्यक्ति नशे की हालत में जौरा रोड पर चलते-गिरते लोगों को नजर आया
सड़क से निकल रहे लोगों ने जब पास जाकर देखा तो वर्दी व कमर पर लगे बेल्ट पर मध्य प्रदेश जेल लिखा नजर आया
आसपास से निकल रहे राहगीरों ने वर्दी धारी शख्स का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है

10:54 AM

CM Mohan Yadav: CM मोहन यादव ने दी पुलिस को बधाई
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश पुलिस को बधाई दी है
खंडवा में आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े संदेही को पकड़ने में सफलता प्राप्त करने पर दी बधाई
उन्होंने कहा- मध्य प्रदेश पुलिस हर तरह की चुनौती से निपटने के लिए सक्षम है

10:36 AM

Durg News:असामाजिक तत्वों ने की जमकर तोड़फोड़ 
देर रात भिलाई के पेपर चिल्ली बार सेंट्रल प्वाइंट होटल में तोड़फोड़ 
नशे में धुत असामाजिक तत्वों ने जमकर की तोड़फोड़ 
गदा चौक के पास पेपर चिल्ली बार सेंट्रल प्वाइंट होटल में रात करीब 11 बजे की घटना
होटल में लगे CCTV में कैद हुई घटना 
तोड़फोड़ के करणों का अब तक पता नहीं 
जांच में जुटी पुलिस

10:07 AM

Janjgir Champa News: कुंए में गिर कर 5 लोगों की मौत
लकड़ी के गिर जाने से एक व्यक्ति कुंए में उतरा और वह वापस नहीं निकला
जिनको बचाने के प्रयास में बारी-बारी से 4 लोग भी मौत के गाल में समा गए
लंबे समय से ढके होने के कारण कुंए बन गया था जहरीली गैस
घुटन के कारण हुई है लोगों की मौत
थाना बिर्रा क्षेत्र के किकिरदा गांव की घटना

 

09:43 AM

MP News: एमपी में जल्द बदला जाएगा जेलों का नाम
- एमपी में जेलों को अब कहा जाएगा- सुधारात्मक संस्था या बंदीगृह
- देश का पहला राज्य होगा जहां बदला जाएगा जेल का नाम
- बंदियों को आचरण बदलने चलेंगे कार्यक्रम
- ट्रांसजेंडर्स बंदियों के लिए जेल में रहने की होगी अलग जगह
- आदतन अपराधियों और सामान्य कैदियों को रखा जाएगा अलग
- विधानसभा सदन में पेश हुए विधेयक में रखे गए हैं 18 अध्याय
- राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का बयान
- किसी कारण से बने अपराधियों का होगा पुनर्वास
- कैदियों को अपराध की दुनिया से बाहर लाने पर होगा काम
- विधानसभा के पटल पर रखा गया विधेयक

 

09:30 AM

Jashpur News: सीएम साय का जशपुर दौरा आज
शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल
हाई स्कूल बगिया में आयोजित है शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम
रात्रि विश्राम बगिया निवास में करेंगे सीएम

 

09:05 AM

Chhattisgarh Liquor Scam: अनवर ढेबर के खेत से मिले अधजले नकली होलोग्राम के रोल
अनवर ढेबर के खेत की खुदाई में मिले अधजले नकली होलोग्राम के रोल
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में EOW की बड़ी कार्रवाई
धनेली स्थित खेत में गड़ा हुआ नकली होलोग्राम का जखीरा बरामद
ईओडब्ल्यू ने खेत से पांच कार्टून जला नकली होलोग्राम किया बरामद
सबूत मिटाने के लिए नकली होलोग्राम को जलाने की आशंका
शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर के पिता के नाम पर खेत
ईओडब्ल्यू ने 3 आरोपी अनुराग द्विवेदी, अमित सिंह और दीपक दुआरी को हिरासत में लिया
तीनों आरोपियों पर डुप्लीकेट होलोग्राम भंडारण, वितरण और नष्टीकरण का आरोप

08:53 AM

MP Assembly Monsoon Session: आज सिमट सकता है विधानसभा का मानसून सत्र
- मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो सकता है
- पूरी संभावना है कि सत्र आज सिमटेगा
- 1 जुलाई से 19 जुलाई तक चलना है सत्र
- आगे सत्र संचालन के आसार कम नजर आ रहे हैं
- आज सत्र के पांचवे दिन की कार्यवाही हंगामेदार रहने की संभावना

08:19 AM

Raipur News: 8 जुलाई को कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
बिजली दामों मे बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
लगातार हो रही बिजली कटौती के विरोध में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
सभी जिला-ब्लॉक मुख्यालय में होगा प्रदर्शन
बिजली खपत पर लगातार कांग्रेस कर रही थी ट्वीट

 

08:02 AM

Raipur News: केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का दौरा कार्यक्रम
आज गौरेला-पेंड्रा- मरवाही जिले के दौरे पर रहेंगे केंद्रीय मंत्री तोखन साहू 
सुबह 11 बजे गौरेला नगर का करेंगे भ्रमण
भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनता का आभार व्यक्त करेंगे

08:01 AM

MP Assembly Session: आज फिर सदन में हंगामे के आसार
मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र का पांचवा दिन आज
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 30 समाप्त करने का अशासकीय संकल्प अल्पसंख्यकों को धार्मिक या भाषाई आधार पर शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना और प्रबंधन का अधिकार समाप्त करने का अशासकीय संकल्प
बीजेपी विधायक डॉ. अभिलाष पांडेय प्रस्तुत करेंगे अशासकीय संकल्प
इटारसी-भोपाल के बीच मेमो ट्रेन चलाने का अशासकीय संकल्प पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीता सरण शर्मा प्रस्तुत करेंगे 
पश्चिम मध्य रेलवे के खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित करने का अशासकीय संकल्प संजय पाठक पेश करेंगे
बजट पर विभागवार होगी चर्चा
बुरहानपुर में जल संवर्धन योजना का काम पूरा नहीं होने पर बीजेपी विधायक अर्चना चिटनीस का ध्यानाकर्षण 
पुष्पराजगढ़ में सड़क नहीं होने से परेशानी पर कांग्रेस विधायक फुन्देलाल मार्को का ध्यानाकर्षण 

07:58 AM

Raipur News: बीजेपी के सहयोग केंद्र में आम जनता से मुलाकात आज भी रहेगी जारी
मंत्री- BJP नेता आम जनता और कार्यकर्ताओं की सुन रहे हैं समस्या
अलग-अलग दिन मंत्री रहते हैं सहयोग केंद्र में मौजूद
आज मंत्री दयालदास बघेल सुनेंगे समस्या
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से जुड़ी समस्याएं सुनेंगे मंत्री बघेल

07:56 AM

MP News: मध्य प्रदेश वासियों को मिलेगी आज बड़ी सौगात
आज लाडली बहना, किसानों से लेकर सीनियर सिटीजन के लिए सौगात का दिन
- मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक से खातों में डालेंगे राशि
- लाडली बहना योजना की राशि करेंगे ट्रांसफर
- सीएम किसान कल्याण योजना की राशि भी करेंगे ट्रांसफर
- पीएम उज्जवला अनुदान राशि का करेंगे वितरण
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन की किश्त करेंगे ट्रांसफर
- टीकमगढ़ जिले की जतारा विधानसभा के छिपरी गांव में कार्यक्रम
- शाम 4:30 बजे छिपरी पहुंचेंगे सीएम
- सदाशिव प्रतिमा का भी करेंगे लोकार्पण

07:52 AM

Chhattisgarh News: उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाका
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी की रेल मंत्री से मुलाकात
दिल्ली प्रवास पर है दोनों उपमुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़ में रेल विकास को लेकर हुई चर्चा

07:51 AM

Bhopal News: धार्मिक और भाषाई आधार पर शैक्षणिक संस्थान संचालन और स्थापना का अल्पसंख्यको का अधिकार समाप्त की मांग
मदरसे और बाकी धार्मिक या भाषाई आधार पर संचालित शैक्षणिक संस्थानों को रन करने का अधिकार समाप्त करने की मांग
मध्य प्रदेश विधानसभा में आज अशासकीय संकल्प के जरिए केंद्र से मांग संविधान अनुच्छेद 30 में अल्पसंख्यको धार्मिक/भाषाई आधार पर शैक्षणिक संस्थानों के संचालन और स्थापना का अधिकार समाप्त करें
भाजपा विधायक अभिलाष पांडेय का अशासकीय संकल्प
विधानसभा ने अशासकीय संकल्प पर 35 मिनट चर्चा का समय भी तय किया है

07:25 AM

MP Weather Update: रीवा,भिंड समेत 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
- भोपाल में भी गिरेगा पानी
- एमपी 7 से 8 जुलाई के बीच बारिश का मजबूत सिस्टम
- दक्षिणी गुजरात के ऊपर साइक्लोनिक सरकुलेशन सिस्टम एक्टिव
- अरब सागर में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी
- मौसम विभाग का अनुमान- अगले 24 घंटे में 5 से 8 सेंटीमीटर तक हो सकती है बारिश

07:07 AM

MP News: आज छिंदवाड़ा और टीकमगढ़ दौरे पर CM डॉ. मोहन यादव
CM मोहन यादव का छिंदवाड़ा और टीकमगढ़ दौरा
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव अमरवाड़ा उप चुनाव प्रचार में जुटे
चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे सीएम मोहन यादव
दोपहर 11 बजे अमरवाड़ा छिन्दी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे
दोपहर 1 बजे अमरवाड़ा सुरला खापा गांव में चुनावी जनसभा
दोपहर 3 बजे सीएम डॉक्टर मोहन यादव टीकमगढ़ पहुचेंगे

06:45 AM

Chhattisgarh News: जशपुर दौरे पर CM विष्णु देव साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आज जशपुर दौरा
राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में होंगे शामिल
सीएम साय के गृह ग्राम बगिया में होगा कार्यक्रम
सुबह 9.30 बजे होंगे रायपुर से रवाना
वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी रहेंगे मौजूद

06:40 AM

MP News: IAS अफसरों के तबादले
- मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ऑफिस में पदस्थ अधिकारियों के ट्रांसफर
- निर्वाचन आयोग में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तरूण राठी मंत्रालय में अपर सचिव बने
- उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला उप सचिव मंत्रालय बनाए गए
- निमिषा जायसवाल उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भी उपसचिव बनाकर जीएडी पूल में किया गया पदस्थ
- जल्द ही तीनों अधिकारियों को विभागों की जिम्मेदारी देगा सामान्य प्रशासन विभाग

06:32 AM

Ladli Behna Yojana: आज जारी होगी लाडली बहना योजना की 14वीं किस्त
MP की महिलाओं के खाते में आज आएंगे पैसे
आज जारी होगी 1250 रुपए की 14वीं किस्त

Trending news