Allergy Remedies: 4 तरह की होती है एलर्जी, इन 6 तरीकों से होगा इलाज; जानें कारण और लक्षण
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2040591

Allergy Remedies: 4 तरह की होती है एलर्जी, इन 6 तरीकों से होगा इलाज; जानें कारण और लक्षण

Allergy Treatment: कई लोगों को आपने कहते सुना होगा कि खाने की चीजों जैसे मूंगफली, जानवर जैसे कुत्तें के फर से भी लोगों को एलर्जी होती है. कई बार ऐसी एलर्जी सीवियर हो जाती है, जिसका ध्यान दिया जाना आवश्यक है.  

 

Allergy Remedies: 4 तरह की होती है एलर्जी, इन 6 तरीकों से होगा इलाज; जानें कारण और लक्षण

Allergy Symptoms: जिन चीजों से भी एलर्जी होती है वो अक्सर ऐसी चीजें होती है जिससे आपको कोई जानलेवा खतरा नहीं होता है. लेकिन फिर भी एलर्जी का कारण जानने से आपको इससे बचाव में मदद मिलती है. हमारा इम्यून सिस्टम कमजोर होने के कारण भी एलर्जी की समस्या होती है. किसी को जानवर से, किसी को खाने की चीज से आदि चीजों से एलर्जी हो जाती है. अक्सर एलर्जी का कारण इम्यून सिस्टम की कमजोरी की वजह से होता है.

एलर्जी कई तरह की होती है और उसके लक्षण भी अलग-अलग होते हैं.

1. फूड से होने वाली एलर्जी
फूड एलर्जी का अर्थ है किसी खास खाने की चीज से होने वाली एलर्जी. आपकी बॉडी उस खाने की चीज को स्वीकार नहीं करती जिसके कारण बॉडी उसको रिजेक्ट करती है. उसके कारण शरीर में सूजन, पित्त बढ़ जाना, उल्टी आदि की समस्या आती है.

2. सीजन के कारण एलर्जी
ये सबसे आम सी होने वाली एलर्जी है. किसी खास मौसम या वातावरण जैसे सर्दियां, बारिश, ज्यादा धूप या गर्मी में होने वाली एलर्जी ही सीजनल है.

3. सीवियर एलर्जी
किसी-किसी एलर्जी के कारण आपको सांस लेने में तकलीफ, बेहोश होना, चक्कर आना आदि हो जाता है. आम तौर पर एलर्जी मेडिसीन से चली जाती है पर इस प्रकार की एलर्जी तकलीफ देती है. ऐसी किसी चीज से आपको एलर्जी है तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करें.  

4. स्किन में एलर्जी
ये भी एक कॉमन तरह की एलर्जी है. जब भी हमारा स्किन किसी एलर्जेन के संपर्क में आता है तो रेडनेस, सूजन, रैशेज आदि हो जाता है जिसे पहचाने जाने की जरूरत है.

एलर्जी को ठीक करने का कोई अचूक दवा नही है. एलर्जी से बचने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाए जा सकते हैं. जैसे-

-पहचाने जाने के बाद जिस भी चीज से एलर्जी है उससे दूरी बनाए जाने की जरूरत है.
-सबसे पहले अपने एलर्जी के कारण को ढूंढने की आवश्यकता है.
-अगर एलर्जी का पता हैं, जैसे खास फूड, जानवर, किसी प्रकार की सुगंध, धूल, धुंआ आदि तो उससे पूरी तरह करें से दूर रहें.
-प्रिस्क्राइब एंटी एलर्जी मेडिसिन हमेशा साथ रखें.
-बॉडी की इम्यूनिटी बढ़ाएं जाने की कोशिश करें. हेल्दी लाइफ स्टाइल फॉलो करें.
-सिचुएशन सीवियर है तो इम्यूनोथैरेपी लेना चाहिए. इसके लिए इम्यूनोथैरेपिस्ट से सलाह लें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE MEDIA  इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Trending news