'वॉशरूम से निकलते हैं सांप-बिच्छू', रोते हुए महिला कर्मचारी बता रही थी समस्या, हंस रहे थे मंत्री-अधिकारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2586588

'वॉशरूम से निकलते हैं सांप-बिच्छू', रोते हुए महिला कर्मचारी बता रही थी समस्या, हंस रहे थे मंत्री-अधिकारी

mp news-इंदौर में निरीक्षण के दौरान महिला कर्मचारी ने मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को समस्याएं बताईं. पुराने भवन में हो रही परेशानियां बताते हुए महिला कर्मचारी के आंखों में आंसू आ गए. 

 

'वॉशरूम से निकलते हैं सांप-बिच्छू', रोते हुए महिला कर्मचारी बता रही थी समस्या, हंस रहे थे मंत्री-अधिकारी

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के इंदौर में लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल मेडिकल कॉलेज के पास खाद्य और औषिध प्रशासन के पुराने भवन का निरीक्षण करने पहुंचे. यह बिल्डिंग काफी पुरानी और जर्जर हालत में है. निरीक्षण के दौरान एक महिला ने कर्मचारी ने मंत्री पटेल को बताया कि भवन की खराब स्थिति के कारण महिलाएं घर चली जाती हैं. 

महिला कर्मचारी ने अपने रिटायरमेंट से पहले भवन के नए स्वरूप को देखने की इच्छा जताई.

क्या बोली महिला कर्मचारी
सर, यहां महिलाओं को वॉशरूम को लेकर काफी परेशानी है, यहां वॉशरूम में सांप और बिच्छू निकलते हैं. महिलाओं की परेशानी इस कदर है कि उन्हें घर जाना पड़ता है. मैं जल्द रिटायर हो रही हूं और चाहती हूं कि जाने से पहले इस भवन को नए स्वरूप में देखूं. बारिश के दिनों में यहां काफी पानी टपकता है. भवन की दीवारें कभी भी गिर सकती हैं. यहां काम करने से डर लगता है, लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं है. यह कहते हुए महिला कर्मचारी के आंसू झलक पड़े. 

2 महीने बाहर बैठकर काम किया
महिला कर्मचारी ने बताया कि परेशानियों के कारण गर्भवती महिलाएं घर चली जाती हैं. यहां का हाल बहुत बेहाल है, इस कारण हम दो महीने तक बाहर बैठकर काम करते थे. अगर यहां नया भवन बनाकर दिया जाता है, तो हमारे लिए यह गर्व की बात होगी. रिटायरमेंट से पहले इस भवन को नए स्वरूम में देखना चाहती हूं. 

हंस दिए मंत्री जी
महिला कर्मचारी ने रोते हुए गंभीर समस्याएं बताईं तो मंत्री और अधिकारी हंस दिए. हालांकि मंत्री ने कहा कि हम समाधान करेंगे. इस दौरान एक अधिकारी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि किसी को पता चलेगा तो मुझे संस्पेंड कर देंगे. बाद में मंत्री ने अधिकारियों को नए भवन की प्लानिंग को लेकर निर्देश दिए. 

यह भी पढ़े-IAS आकाश त्रिपाठी को मिली नई जिम्मेदारी, पर्सनल वजह से MP लौटेंगी रुही खान

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news