MP News: मध्य प्रदेश के नगर निगम मुख्यालय में आग लग गई. आग लगने की वजह से अफरा- तफरी मच गई. हादसे के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर किसी तरह से काबू पाया.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि ग्वालियर नगर निगम मुख्यालय में आग लग गई, आग लगने की वजह से अफरा- तफरी मच गई, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि नगर निगम मुख्यालय के जनकल्याण विभाग में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है, हादसे के बाद नगर निगम का दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया, इसे लेकर के निगम आयुक्त ने जांच के आदेश दिए हैं.
अन्य मामला
हाल में ही जबलपुर के मदन महल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो में एक बड़ा हादसा समय टल गया था. बता दें कि ओ एच ई लाइन टूट कर एक मालगाड़ी के रैक के ऊपर जा गिरी थी, जिसमें कोयल भरा हुआ था जिससे उसमें आग लग गई, रेलवे प्रशासन को सूचना मिलने पर आनन फानन रेलवे स्टेशन खाली कराया गया, बताया जा रहा था कि मालगाड़ी इटारसी की ओर जाने वाली थी जिसके ऊपर अचानक वह ओ एच ई लाइन का तार टूट कर गिर गया था जिससे उसके कोयले में आग लग गई, इसके बाद आवागमन को भी बंद कर दिया गया था फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया था.
इसके अलावा जबलपुर के ही शास्त्री ब्रिज पर एक एक्सयूवी कार में अचानक आग लग गई थी. कार में आग लगते ही उसमें बैठे लोग बाहर निकल आए थे. कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची कार में लगी आग को बुझाया था.
इससे पहले कटनी जिले में बने विद्युत लोको शेड के टीआरएस सेक्शन के बने स्क्रैप यार्ड में अचानक आग लग गई थी. आग लगने की वजह से लोगों में अफरा- तफरी मच गई थी. हालांकि 5-6 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था. गनीमत ये रही की किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई थी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!