chhattisgarh news-लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. मुकेश चंद्राकर का शव ठेकेदार की बाड़ी में बने सेप्टिक टैंक में मिला है.
Trending Photos
cg news-छत्तीसगढ़ के बीजापुर में लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश पुलिस ने बरामद कर ली है. मुकेश चंद्राकार का शव ठेकेदार की बाड़ी में बने सेप्टिक टैंक से मिला है. पुलिस ने स्थानीय लोगों के मदद से टैंक को तोड़कर शव को बाहर निकाला है. 1 जनवरी की रात से मुकेश चंद्राकर घर से लापता थे. पुलिस लगातार मुकेश को ढ़ूंढ़ने का प्रयास कर रही थी.
उनके छोटे भाई युकेश चंद्राकर ने थाने में गुमशुदकी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
सेप्टिक टैंक में मिला शव
एसपी जीतेंद्र यादव ने बताया कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर के लापता होने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर पता साजी के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा था. इस दौरान 03 जनवरी 2025 को शाम को बीजापुर के चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में बने सेप्टिक टैंक से उनका शव बरामद किया गया.
CM ने जताया दुख
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की मौत पर सीएम विष्णुदेव साय ने दुख जताया है, उन्होंने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा-मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है. इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें. ॐ शांति
बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है।
मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 3, 2025
ठेकेदार से चल रही थी अनबन
एसपी ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से सेप्टिक टैंक को तोड़कर शव को बाहर निकाला गया. मौके पर FSL की टीम जांच कर रही है. मामले में कई संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं सूत्रों के अनुसार सड़क निर्माण में गड़बड़ी को लेकर मुकेश चंद्राकर की ठेकेदार से अनबन चल रही थी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!