Gwalior To Ujjain Train: ग्वालियर से उज्जैन के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग उठी है. इसके अलावा कामाख्या देवी मंदिर तक भी ट्रेन के संचालन की डिमांड की गई है.
Trending Photos
Gwalior News: ग्वालियर से उज्जैन के लिए वंदे भारत ट्रेन और ग्वालियर से कामाख्या देवी मंदिर के लिए सीधी ट्रेन संचालित करने की मांग उठी है, ग्वालियर से बीजेपी सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने संसद सत्र के दौरान लोकसभा में रेलवे संशोधन विधेयक-2024 पर चर्चा के दौरान यह मांग उठाई है. उन्होंने रेल मंत्री को यह मांगें बताते हुए जल्द से जल्द इन पर काम करने का आग्रह किया है. ऐसे में अगर ग्वालियर से उज्जैन के बीच वंदे भारत ट्रेन संचालित होती है तो यह दोनों शहर के लिए बड़ी सुविधा होगी.
ग्वालियर सांसद ने उठाई मांग
ग्वालियर सांसद ने लोकसभा में रेलवे संशोधन विधेयक-2024 पर चर्चा करते हुए ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र की जनता की लंबे समय से चली आ रही तीन प्रमुख मांगों को प्रमुखता से उठाया. उन्होंने कहा 'ग्वालियर से असम के प्रसिद्ध कामाख्या देवी मंदिर के लिए कोई सीधी रेल संपर्क सुविधा वर्तमान में नहीं है, वर्तमान में नई दिल्ली से टूंडला-इटावा-कानपुर होते हुए कामाख्या देवी के लिए नॉर्दर्न ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन संचालित है, यदि नॉर्दर्न एक्सप्रेस ट्रेन को नई दिल्ली से ग्वालियर, इटावा, कानपुर होते हुए कामाख्या तक संचालित किया जाता है तो ग्वालियर की जनता को कामाख्या देवी दर्शन के लिए जाने की सीधी सुविधा मिल सकेगी.'
ये भी पढ़ेंः नारायणपुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, DRG का 1 जवान शहीद
वहीं उन्होंने कहा 'झांसी जंक्शन से करैरा, शिवपुरी, पोहरी और सवाई माधोपुर तक नई रेल लाइन का सर्वे कार्य हो चुका है, इसके लिए रेल मंत्री को धन्यवाद देते हुए नई रेल लाइन के स्वीकृति होने से राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की जनता लाभान्वित होगी, यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से बहुत बड़ा सर्किट है. रेल मंत्री से इस नई रेल लाइन को जल्द स्वीकृति कराने के लिए निवेदन किया.'
ग्वालियर से उज्जैन के बीच ट्रेन की मांग
सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने 'ग्वालियर शहर से बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन वाया इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन संचालित करने का आग्रह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से किया है. अगर ग्वालियर से उज्जैन के बीच ट्रेन का सीधा संचालन शुरू होगा तो दोनों तरफ के लोगों के लिए बड़ी सुविधा हो सकती है. क्योंकि ग्वालियर से उज्जैन के बीच सीधी कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी, ऐसे में पर्यटन के साथ-साथ व्यापार में भी फायदा होगा, ऐसे में माना जा रहा है कि यह मांग आने वाले समय में और जोर पकड़ सकती है. फिलहाल नई दिल्ली से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन ग्वालियर में हॉल्ट लेती है.
ये भी पढ़ेंः बाबा बागेश्वर बोले-हिंदू चार बच्चे पैदा करें, ऐसा नहीं किया तो कौन कहेगा चाचा-मामा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!