Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मोमिनपारा इलाके में गौ-मांस मिलने और बिक्री के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले पर बोलते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने सख्त लहजे में चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि यह सब इस प्रदेश में चलने वाला नहीं है. अगर गौकशी करना है तो प्रदेश को छोड़ दे तो बेहतर होगा.
Trending Photos
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गौकशी करना है तो प्रदेश को छोड़ दें तो बेहतर होगा. सीएम ने कहा कि उल्टा लटकाने की बात पहले कहे थे. आप लोगों के माध्यम से फिर से कह रहे हैं कि यह सब इस प्रदेश में चलने वाला नहीं है. अगर गौकशी करना है तो प्रदेश को छोड़ दे तो बेहतर होगा.
रायपुर के मोमिनपारा इलाके में गौ-मांस मिलने और बिक्री के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मामले को लेकर विभिन्न हिन्दू संगठनों का विरोध भी सामने आया. विरोध में एक दिन पहले विभिन्न हिंदू संगठनों ने एसपी ऑफिस घेराव किया और आजाद चौक थाना प्रभारी को हटाने की मांग की. हिन्दू संगठनों ने पुलिस संरक्षण में गोकशी का आरोप लगाया. घड़ी चौक से घेराव के लिए निकले हिंदू संगठन के कार्यकर्ता को पुलिस ने बैरिकेट लगाकर रोका, जिसके बाद नाराज कार्यकर्ता चक्का जाम कर सड़क पर बैठ गए. बाद में रायपुर एससपी लाल उमेद सिंह ने ज्ञापन लेकर कार्रवाई का भरोसा जताया जिसके बाद धरना खत्म हुआ.
घर में चल रहा था गौ-मांस बेचने का काम
गुरुवार को रायपुर के मोमिनपारा में गौकशी से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया था. मोमिनपारा के एक घर में बड़ी मात्रा में ताजा गौ मांस मिला. पुलिस की टीम ने गौ सेवकों की टीम के साथ संदिग्ध के घर में देर रात मारा छापा. घर से गौ मांस के साथ तराजू, मांस काटने का सामान, रस्सियां मिलीं. तीन कमरों में बड़े स्तर पर गौ मांस काटने का काम चल रहा था.
226 किलो गौ मांस बरामद
पुलिस ने आरोपी के घर से 226 किलो गौ मांस और डायरी जब्त की है. डायरी में गौ मांस खरीदने वालों के नाम हैं. घर से खुर्शीद अली नाम के व्यक्ति की आईडी भी मिली. पुलिस ने कुछ संदेही हिरासत में लिए. गौ सेवक प्रीतम साहू ने बताया कि 2 साल से सूचना मिल रही थी. पुख्ता खबर लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से और पुलिस के साथ दबिश दी गई. घर में भारी मात्रा में गौ मास मिला. मांग करते हैं कि गौ मांस बेचने वाले के घर में बुलडोजर कार्रवाई होनी चाहिए. फिलहाल मामले की जांच आजाद चौक थाना पुलिस कर रही है.
छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड