Chhattisgarh Panchayat Election Reservation List 2025: छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण सूची पर फाइनल मुहर लग गई है. इस सूची में ओबीसी के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं है.
Trending Photos
Chhattisgarh Panchayat Election Reservation List: छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव को लेकर जारी तैयारियों के बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ में जिला पंचायत के अध्यक्षों को लेकर आरक्षण सूची जारी कर दी गई है. छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव को लेकर जारी आरक्षण सूची में अनुसूचित जनजाति के लिए कुल 16 सीटों को आरक्षित किया गया है. वहीं ओबीसी (OBC) के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं है.
ओबीसी को नहीं मिला एक भी सीट
छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव 2025 को लेकर जारी लिस्ट के मुताबिक, कोरिया, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा, कोरबा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला पंचायत अध्यक्ष का पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है. बाकि सीटें जनरल के लिए हैं. इसमें एक भी सीट ओबीसी के लिए आरक्षित नहीं की गई है.
अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हुई ये सीटें
छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव 2025 को लेकर जारी आरक्षण सूची के मुताबिक, प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए अनुसूचित जनजाति महिलाओं के नाम पर सूरजपुर, कांकेर, बस्तर, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर, मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को आरक्षित किया गया है.
जानिए किसके लिए कितनी सीट
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के 33 जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया संपन्न हो गई है. इस बार किसी भी जिला पंचायत अध्यक्ष पदों को ओबीसी वर्ग के लिए रिजर्व नहीं किया गया है. 6 जिला पंचायतों में अध्यक्ष का पद अनारक्षित रहेगा. वहीं, 7 जिला पंचायतों में यह पद अनारक्षित महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगा. जिला पंचायत अध्यक्षों को लेकर जारी सूची के मुताबिक, 8 जिला पंचायत अध्यक्षों के पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किए गए हैं. वहीं, 8 पद अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Photos: मजेदार है छत्तीसगढ़ की रामायण! CM बने राम, बघेल को रावण बनने पर ऐतराज
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!