Chhattisgarh News: CGPSC घोटाला मामले में CBI ने शनिवार को पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के भतीजे नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को गिरफ्तार किया है. दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनकी रिमांड मांगी गई.
Trending Photos
CGPSC Scam: छत्तीसगढ़ के CGPSC गड़बड़ी मामले में शनिवार को CBI (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को CBI ने किया गिरफ्तार. नितेश पूर्व PSC चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के भतीजे हैं. दोनों को रायपुर कोर्ट के JMFC कोर्ट में पेश किया. CBI ने सोमवार तक पूछताछ के लिए रिमांड मांगी. इस मामले में पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी और बजरंग पावर के पूर्व डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं.
श्रवण कुमार गोयल पर आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे शशांक गोयल और बहू भूमिका को नौकरी दिलाने के लिए चेयरमैन सोनवानी के करीबी के NGO को CSR फंड से 45 लाख रुपये दिए थे. यह रुपये सोनवानी को मिली. सीबीआई ने इसकी पुष्टि के बाद कार्रवाई की थी. CBI का कहना है कि सोनवानी ने अपने कार्यकाल के दौरान PSC में हुई भर्ती में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां की हैं. उन्होंने पद का दुरुपयोग कर अपने करीबियों, कांग्रेस नेताओं और अधिकारियों के रिश्तेदारों को नौकरी लगवाई है. सीबीआई को केस में कई अहम सबूत भी मिले हैं.
अन्य अफसरों को भी गिरफ्तार कर सकती है CBI
खुलासा हुआ था कि सीजीपीएससी के जरिए रिश्वत लेकर नेताओं और अधिकारियों के रिश्तेदारों को डिप्टी कलेक्टर और DSP जैसे पदों पर भर्ती किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीआई आने वाले दिनों में भी कुछ महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां कर सकती हैं. कुछ महीनों पर CGPSC में 2019 से 2022 तक हुई भर्तियों को लेकर विवाद था. मामले में शुरुआत में EOW और पुलिस ने भ्रष्टाचार-अनियमितता के आरोप में केस दर्ज किया था.
छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड