MP BJP Expelled Jitu Yadav From For Six Years: मध्य प्रदेश बीजेपी ने पार्षद जीतू यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पार्टी ने एमआईसी मेंबर व वार्ड 24 के पार्षद जीतू यादव को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. जानिए पूरा मामला...
Trending Photos
MP BJP Expelled Jitu Yadav From For Six Years: इंदौर में पार्षद कमलेश कालरा और एमआईसी मेंबर जीतू यादव के बीच हुए विवाद के बाद एमपी बीजेपी एक्शन मोड में आ गई है. पार्टी ने पहले दोनों को नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा. वहीं, आज प्रदेश बीजेपी ने एमआईसी मेंबर व वार्ड 24 के पार्षद जीतू यादव को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. हालांकि, इससे पहले ही पार्षद जीतू यादव ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता और एमआईसी पद से इस्तीफा दे दिया था.
6 साल के लिए पार्टी ने किया निष्कासित
एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने वार्ड 24 के पार्षद जितेन्द्र कुमार (जीतू यादव) को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है. बताते चले कि इंदौर नगर निगम के वार्ड 24 के पार्षद जीतू यादव द्वारा पार्टी के ही पार्षद कमलेश कालरा से विवाद के बाद अपमानजनक वारदात को अंजाम देने से पार्टी की छवि धूमिल हुई थी. इस बात को गंभीरता से लेते हुए बीजेपी ने जीतू यादव के इस रुख को अनुशासनहीनता माना और उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया.
पहले जारी किया था नोटिस
हाल ही में पार्षद कमलेश कालरा और जीतू यादव के बीच हुए विवाद को लेकर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने शोकॉज नोटिस जारी स्पष्टीकरण मांगा था. एमआईसी मेंबर जीतू यादव को दिए नोटिस में लिखा है कि पार्षद कमलेश कालरा ने पार्टी कार्यालय में आकर शिकायत की है. शिकायत में बताया गया है कि मेरे वार्ड से संबंधित किसी विषय पर मैंने जोन के भवन निर्माण शाखा के कर्मचारी को कुछ निर्देश दिए थे. उसने मेरा कहा नहीं मानते हुए पार्षद जीतू यादव का रिश्तेदार बताकर दुर्व्यवहार किया था. बाद में जोन के भवन अधिकारी द्वारा उक्त कर्मचारी की गलती मानते हुए मुझसे फोन पर उसकी बात करवाई गई, जिस पर स्वाभाविक रूप से मैंने कर्मचारी को डांट लगाई. उसके बाद 50-60 गुंडा ने मेरे घर पर हमला किया और मेरे परिजन को गंभीर चोट पहुंचाई है. इस प्रकार घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए पार्षद कालरा ने हमले की घटना में आपके शामिल होने की बात कही है. इसलिए आप लिखित रूप में आगामी दो दिन में इस विषय पर अपना स्पष्टीकरण देकर संगठन को वास्तविकता से अवगत कराएं.
सीएम तक पहुंचा मामला
आपको बता दें कि इंदौर में पार्षदों के बीच हुए घमासान का मामला सीएम मोहन यादव तक पहुंच. इस मामले में विधायक मालिनी गौड़ ने कमलेश कालरा और उनके परिजनों के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ शनिवार को मुलाकात कर घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए जीतू यादव की शिकायत की थी. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को निर्देश दिए हैं कि इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. वहीं, आज इस मामले में मध्य प्रदेश बीजेपी ने जीतू यादव को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है.
ये भी पढ़ें- 'संगठन-वंगठन गया चूल्हे में', इंदौर में सियासी खींचतान के बीच सामने आया ऑडियो, BJP पार्षदों में हुई तू तू-मैं मैं