Mob Lynching: छत्तीसगढ़ में साधुओं के साथ फिर मॉब लिंचिंग! BJP ने कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1382747

Mob Lynching: छत्तीसगढ़ में साधुओं के साथ फिर मॉब लिंचिंग! BJP ने कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल

दुर्ग से मॉब लिंचिंग (Mob lynching in durg) का मामला सामने आया है. भीड़ ने 3 साधुओं को बच्चा चोर समझकर लहुलूहान कर डाला. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. उधर मामले पर बीजेपी (BJP) राज्य की कांग्रेस सरकार (Congress) पर सवाल खड़ा कर रही है. सरोज पांडे का कहना है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद लगातार इस तरह की घटना में बढ़ोतरी हुई है.

Mob Lynching: छत्तीसगढ़ में साधुओं के साथ फिर मॉब लिंचिंग! BJP ने कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल

हितेश शर्मा/दुर्ग: जिले से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां साधुओं के साथ मॉब लिंचिंग का मामला हुआ है. मामला तब शुरू हुआ जब बच्चा चोरी की घटना को लेकर 3 साधुओं की पिटाई कर दी गई. छत्तीसगढ़ के दुर्ग के चरोदा में 3 साधुओं की भीड़ ने 3 साधुओं की जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि यह तीनों साधु पिछले 2 दिनों से भिलाई के इलाकों में घूम रहे थे. कल दशहरा के मौके पर इन साधुओं को चरोदा इलाके में घूमते हुए देखा गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने साधुओं का ऐसे घूमना संदिग्ध लगा और भीड़ ने उनकी पिटाई कर दी. 

डराया-धमकाया, फिर कर दी पिटाई
बताया जा रहा है कि पहले तो भीड़ ने उन्हें डराया धमकाया कि वो इलाके से चले जाएं, लेकिन फिर भी सुबह तक साधु उसी इलाके में घूमते रहे. इसके कारण संदिग्ध साधुओं की लोगों ने पिटाई कर दी. दशहरा के दिन भिलाई तीन क्षेत्र में साधुओं के भेष में घूम रहे तीन लोगों की पिटाई कर दी गई. भीड़ ने इन साधुओं की पिटाई की जिससे उन्हें काफी चोटें आई है. साधु की शिकायत पर भिलाई पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. पूरा मामला भिलाई -3 थाना क्षेत्र के चरौदा गांव में दशहरा के दिन का है.

बच्चा चोर का लगा आरोप
दूसरी तरफ आरोप है कि तीन लोग साधू के भेष में घूम-घूमकर भीख मांग रहे थे.इस दौरान अफवाह उड़ी कि तीनों साधु के भेष में बच्चा चोरी के इरादे से घूम रहे हैं. इसी के बाद भीड़ ने इनकी जमकर पिटाई कर दी. शिकायत मिलने के बाद इस मामले में भिलाई पुलिस ने साधु के रूप में दिख रहे तीनों व्यक्तियों की जांच की. प्रारंभिक इलाज के बाद इन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. वहीं पुलिस इस मामले में पिटाई करने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी पहचान कर रही है. इधर इस मामले में एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने कहा है कि भिलाई तीन में भिक्षा मांग रहे साधुओं की पिटाई का मामला सामने आया है. बच्चा चोरी के शक में यह घटना घटी है. साधुओं को सतही चोटें आई हैं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

जनता से अपील- अफवाहों से बचें
एसपी पल्लव ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून को अपने हाथ में न लें. वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि जल्द ही साधुओं की पिटाई करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा. इस पूरे मामले पर राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने भी जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. सरोज पांडे का कहना है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद लगातार इस तरह की घटना क्रम में बढ़ोतरी हुई है. जो भी दोषी हो उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

 

Trending news