Massive Fire In Raipur Live Update: दोपहर 1 बजे से लगी आग पर अभी तक नहीं पाया गया काबू, मौके पर पहुंचे CM साय
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2190634

Massive Fire In Raipur Live Update: दोपहर 1 बजे से लगी आग पर अभी तक नहीं पाया गया काबू, मौके पर पहुंचे CM साय

Massive Fire In Raipur Live Update: रायपुर में बिजली विभाग के सब डीविजन ऑफिस में भीषण आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड जुटी हुई है. आग इतनी भीषण है कि आसपास के इलाके को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है. 

Massive Fire In Raipur Live Update: दोपहर 1 बजे से लगी आग पर अभी तक नहीं पाया गया काबू, मौके पर पहुंचे CM साय
LIVE Blog

Massive Fire In Raipur Live:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बिजली विभाग सब डीविजन ऑफिस में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई. इस आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. पढ़ें इस भीषण आग की पल-पल की अपडेट.

05 April 2024
21:10 PM

Raipur Fire News: CM साय ने कही जांच की बात
घटनास्थल पर पहुंचे CM विष्णु देव साय
उन्होंने कहा- लोगों को आर्थिक रूप से हुई क्षति का आंकलन किया जाएगा
आग लगने की जांच की जाएगी
भगवान की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई

20:47 PM

Raipur Fire News:  मौके पर पहुंचे CM साय
CM विष्णु देव साय कर रहे घटना का निरीक्षण
दोपहर 1 बजे से लगी आग पर अब तक पूरी तरह से नहीं पाया गया काबू

20:35 PM

Raipur Fire News:  अभी तक आग पर नहीं पाया गया काबू
आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड
दोपहर करीब 1 बजे लगी थी आग 

 

20:34 PM

Raipur Fire News: थोड़ी देर में पहुंचेंगे CM विष्णु देव साय
मौके का करेंगे निरीक्षण
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पहले ही पहुंच चुके
सासंद सुनील सोनी भी मौके पर पहुंचे

19:20 PM

Raipur Fire News: मौके पर पहुंचे मंत्री बृजमोहन अग्रवाल
घटना का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री बृजमोहन अग्रवाल
सासंद सुनील सोनी भी मौके पर पहुंचे

18:44 PM

Massive Fire In Raipur Live: आग बुझाने में आ रही मुश्किलें
फायर ब्रिगेड की टीम को आ रही आग बुझाने में दिक्कत
जमीन में बिखरे पड़े हजारों ट्रांसफॉर्मर 

18:21 PM

Raipur Fire News: एक हिस्से पर पाया गया काबू
आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी फायर ब्रिगेड
फायर ब्रिगेड ने एक हिस्से में पाया आग पर काबू 
आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

18:10 PM

Raipur Fire News: जले 1500 ट्रांसफॉर्मर 
आग की चपेट में आए 1500 ट्रांसफॉर्मर
तेज धमाके के साथ बढ़ती जा रही आग 

18:07 PM

Raipur Fire News: आग बुझाने की कोशिश जारी
फायर ब्रिगेड की टीम जुटी बिजली विभाग ऑफिस में लगी आग को बुझाने के लिए

18:04 PM
18:02 PM

Raipur Fire News: बिजली वितरण कंपनी में भीषण आग बुझाने की कोशिश जारी
छोड़े जा रहे वाटर कैनन

17:50 PM

साढ़े 3 एकड़ में फैला है गोडाउन

रायपुर के जिस बिजली गोदाम में आग लगी है, वह करीब साढ़े 3 एकड़ में फैला है, बताया जा रहा है कि यहां ट्रांसफॉर्मर के अलावा बिजली के कई उपकरण रखे हुए थे. जिनमें से कई में आग लगी है. 

17:44 PM

कई ट्रांसफार्मर फटे 

बताया जा रहा है कि गोदाम में रखे कई ट्रांसफार्मर अब तक फट चुके हैं. रुक-रुककर ट्रांसफॉर्मर के फटने की आवाज आ रही है. वहीं घटना के बाद शहर का पूरा प्रशासन मौके पर अलर्ट बना हुआ है. यह गोदाम रायपुर के गुढ़ियारी थाना इलाके में बनी हुई है. आग लगे हुए करीब 5 घंटे हो चुके हैं. 

17:42 PM

कांग्रेस ने की जांच की मांग 

वहीं रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने मामले में जांच की बात कही है. उन्होंने कहा कि यह घटना लापरवाही है या फिर साजिश इसकी पूरी तरह से जांच होनी चाहिए. क्योंकि इस घटना के बाद कई लोगों की जान खतरे में पड़ गई है. 

17:40 PM

आस-पास के जिलों से बुलाई फायर ब्रिगेड 

रायपुर के जिला कलेक्टर गौरव सिंह मौके पर मौजूद हैं, उन्होंने बताया कि फिलहाल आग बुझाने पर काम किया जा रहा है. इसलिए रायपुर के अलावा आस-पास के सभी जिलों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई हैं, ताकि आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके. 

17:39 PM

लोगों को किया गया अलर्ट 

घटना के बाद आस-पास रहने वाले सभी लोगों को अलर्ट कर दिया गया है, जबकि कुछ लोगों को घर खाली करने के निर्देश भी दिए गए हैं, क्योंकि आग का गुबार आसमान में साफ नजर आ रहा है. एहतियातन के तौर पर सभी को बाहर निकलने और अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. 

17:37 PM

तेजी से फैल रही आग 

बताया जा रहा है ट्रांसफॉर्मर में लगातार विस्फोट होने से आग तेजी से फैल रही है. घटना के बाद एयरपोर्ट और बीएसपी से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर बुलवाई गई हैं, ताकि आग पर काबू पाया जा सके. 

17:37 PM

दमकल की 40 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

राजधानी रायपुर CSPDCL ट्रांसफॉर्मर गोदाम में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 40 गाड़ियां मौजूद हैं, जहां 3 लाख 20 हजार लीटर पानी अब तक फेंक दिया गया है. आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. चारों तरफ से पानी फेंका जा रहा है, लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया गया है. 

17:37 PM

Raipur Fire: 5 घंटे से ज्यादा बीतने के बाद भी नहीं बुझी आग
बिजली विभाग में लगी आग को 5 घंटे से भी ज्यादा बीते 
अब तक नहीं बुझी आग
फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की कोशिश में जुटी

17:35 PM

Massive Fire In Raipur: रायपुर में भीषण आग 
रायपुर के बिजली विभाग सब डीविजन ऑफिस में भीषण आग
शुक्रवार दोपहर को हुआ हादसा
अचनाक ब्लास्ट के साथ लगी आग

Trending news