Chhattisgarh Budget 2024 Highlights: वित्त मंत्री ने दी छत्तीसगढ़वासियों को सौगात, बजट में 'GYAN' पर रहा फोकस, पढ़ें सभी प्वाइंट्स
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2101306

Chhattisgarh Budget 2024 Highlights: वित्त मंत्री ने दी छत्तीसगढ़वासियों को सौगात, बजट में 'GYAN' पर रहा फोकस, पढ़ें सभी प्वाइंट्स

Chhattisgarh Budget 2024 Highlights: छत्तीसगढ़ में आज सीएम विष्णुदेव साय के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने सदन में राज्य का पहला डिजिटल बजट पेश किया. छत्तीसगढ़ बजट से जुड़ी हर जानकारी पढ़िए zeempcg.com पर.

Chhattisgarh Budget 2024 Highlights: वित्त मंत्री ने दी छत्तीसगढ़वासियों को सौगात,  बजट में 'GYAN' पर रहा फोकस, पढ़ें सभी प्वाइंट्स
LIVE Blog

Chhattisgarh Budget 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा में विष्णुदेव साय सरकार ने अपना पहला बजट पेश किया. एक मार्च चलने वाले सत्र के पांचवे दिन 9 फरवरी को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट का पिटारा खोला. यहां पढ़ें बजट की सभी अपडेट zeempcg.com

09 February 2024
14:08 PM

Chhattisgarh Budget में कई बड़े ऐलान 

स्वच्छ भारत मिशन के तहत 400 करोड़ रुपए का नुकसान 
मनरेगा के लिए 2 हजार 788 करोड़ का प्रावधान किया गया
PMGSY के तहत 94 करोड़ रुपयों का भी प्रावधान किया गया है
78 करोड़ का प्रावधान 46 हॉस्टल भवन निर्माण के लिए किया गया है 
राज्य की सिंचाई परियोजनाओं के लिए भी 300 करोड़ का प्रावधान किया गया है 
छत्तीसगढ़ में ईको पार्क की स्थापना के लिए भी पांच करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है

14:01 PM

chhattisgarh budget: मनरेगा के लिए बड़ा ऐलान 

बजट में ओपी चौधरी ने मनरेगा के लिए बड़ा ऐलान किया है, सरकार ने  मनरेगा के लिए 2 हजार 788 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिसके तहत विकास के कई काम किए जाएंगे. इसमें सड़कों का 
मेंटेनेंस, स्व सहायता समूह में महिलाओं के लिए रोजगार के प्रयास शुरू किए जाएंगे. 

13:55 PM

Chhattisgarh Budget Live Update:

- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू किया जाएगा
- छत्तीसगढ़ प्रौद्योगिकी संस्थानों की स्थापना की घोषणा
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सिस्टम की मदद से शिक्षा व्यवस्था को सुधारा जाए
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुरूप रिसर्च इनोवेशन के लिए परिषद का गठन किया जाएगा 

13:52 PM

Chhattisgarh Budget Live:
- पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में फॉरेंसिक साइंस की प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी

 - नवा रायपुर अटल नगर में संगीत महाविद्यालय प्रारंभ किया जाएगा।

- नवीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पिपरिया में।

- राजधानी में साइंस सिटी के लिए 34 करोड़।

  स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 1500 करोड रुपए का प्रावधान

सिम्स के नवनिर्माण के लिए 700 करोड़ रुपए का प्रावधान।

- मेकाहारा रायपुर के लिए 773 करोड़।

 मनेंद्रगढ़, कुनकुरी में 220 बिस्तर वाले अस्पताल की स्थापना की जाएगी

13:47 PM

Chhattisgarh Budget Live:
- रायपुर, बिलासपुर स्मार्ट सिटी के लिए 402 करोड़ का प्रावधान
- पर्यटन एवं संस्कृति मुख्यमंत्री जन पर्यटन योजना प्रारंभ की जाएगी
- प्रदेश के 5 शक्तिपीठों के विकास के लिए 5 करोड़ का प्रावधान 

13:45 PM

Chhattisgarh Budget Live:
- मुख्यमंत्री जन पर्यटन योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान 
- हिंदी व छत्तीसगढ़ी से गोंडी भाषा के ट्रांसलेशन के लिए सॉफ्टवेयर का निर्माण किया जाएगा
- तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को चरण पादुका देने के लिए 35 करोड़ रुपए का प्रावधान

 

13:39 PM

Chhattisgarh Budget Live:
- छत्‍तीसगढ़ पुलिस बल में 1089 पदों की वृद्धि होगी
- छत्तीसगढ़िया क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के लिए 20 करोड़ का प्रावधान 
- 5 नवीन जिलों में जिला कार्यालयों की स्थापना होगी
- छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान के लिए 1 करोड़ 50 लाख
- कला साहित्य खेल के क्षेत्र में युवाओं के योगदान को प्रोत्साहित और उन्हें सम्मान देने के लिए 1 करोड़ 50 लाख का प्रावधान

13:35 PM

CG Budget Live:
- ओपी चौधरी ने UPSC की तैयारी कर रहे परीक्षाथियों के लिए दिल्ली के द्वारिका में यूथ हॉस्टल में 65 बच्चों के सीटों को बढ़ाकर 200 बच्चों को तैयारी कराने का प्रावधान
- 5 सालों तक निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराएंगे 
- फोर्टिफाइड चावल के लिए 209 करोड़ का प्रावधान
- शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 5000 करोड़ से अधिक का प्रावधान
- महतारी वंदन योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को ₹12000 वार्षिक दिया जाएगा
- ग्राम पंचायत स्तरीय महिला सदन बनाने के लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान

 

13:30 PM

Chhattisgarh Budget Session 2024 Live:
- छत्‍तीसगढ़ के वित्‍त मंत्री ने कहा, बजट 2024 में सिंचाई बांधों के लिए 72 करोड़ रुपए का प्रावधान
- सिंचाई के लिए रकबे के विस्तार के लिए 3000 करोड़ रुपए राशि का प्रावधान
- 10 करोड़ से अधिक के 156 कार्यों के लिए प्रावधान
- केलो परियोजना के नहर निर्माण कार्य के लिए 100 करोड़ 
- राज्य जल केंद्र की स्थापना के लिए 1 करोड़ का प्रावधान
- सिंचाई बांधो की सुरक्षा के लिए 72 करोड़ रुपए का प्रावधान
- स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार देने के लिए 561 करोड़ रुपए का प्रावधान

13:22 PM

Chhattisgarh Budget Live Update:

- पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अंतर्गत 70 हजार 539 करोड़ का प्रावधान, 70 प्रतिशत वृद्धि।

- ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार हेतु 2887 करोड़ का प्रावधान।

- सड़कों के लिए 841 करोड़ का प्रावधान। 

- कचरा प्रबंधन की योजनाओं के लिए 400 करोड़ का प्रावधान।

13:16 PM

Chhattisgarh Budget Live 2024:

पूँजीगत व्यय में 20% की वृद्धि 
बस्तर,सरगुजा में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाया जाएगा 
बस्तर में लघु वनोपज को बढ़ावा दिया जाएगा
युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना
दीनदयाल उपाध्याय भूमि कृषि मजदूर योजना प्रारंभ करने के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान।
युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना का इसी बजट में प्रावधान।
स्टेट कैपिटल योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान।
शक्तिपीठ परियोजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान।
श्री रामलला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़ का प्रावधान।
कुनकुरी में कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना की जाएगी

13:13 PM

Chhattisgarh Budget Update:

पिछली सरकार ने नारा दिया था- 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़'
नतीजा निकला- बोरबो छत्तीसगढ़

 
छत्तीसगढ़ के कवि केदार सिंह परिहार की छत्तीसगढ़ी कविता का उल्लेख
मर के देव लोक झन जातेव, कहूँ जनम झन पातेव। छत्तीसगढ़ ल छाँव करे बर मयँ छानही बन जातेव।।
 
- वर्ष 2030 तक सकल घरेलू उत्पाद के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें पूंजीगत में पर्याप्त वृद्धि करनी होगी। 
- हमारी जीडीपी में अभी भी सेवा क्षेत्रों का योगदान 31% है इसे बढ़ाने की आवश्यकता है।
- आवास योजना के लिए दूसरे अनुपूरक में हमने 3800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। अब 8369 करोड़ का प्रावधान अब कर रहे हैं। 
- कृषि उन्नति योजना के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान।
- नल जल योजना के लिए 4, 500 करोड़ रुपए का प्रावधान।
13:12 PM

Chhattisgarh Budget 2024: 
युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना

- दीनदयाल उपाध्याय भूमि कृषि मजदूर योजना प्रारंभ करने के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान

- युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना का इसी बजट में प्रावधान

- स्टेट कैपिटल योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान

- शक्तिपीठ परियोजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान

- श्री रामलला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़ का प्रावधान

- कुनकुरी में कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना की जाएगी

13:08 PM

Chhattisgarh News Budget:

GDP को दोगुना किया जाएगा

किसी भी प्रदेश के विकास का पैमाना उसकी  जीडीपी से लगाया जाता है.

छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन के बजट में विशेष रूप से प्रयास कर जीडीपी को दोगुना करने के लिए कारगर योजना बनाई जायेगी.

छत्तीसगढ़ को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे

छत्तीसगढ़ को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए रिफॉर्म की जरूरत है.

हमारी सरकार सुशासन की नींव पर भ्रष्टाचार मुक्त विकसित छत्तीसगढ़ का नवनिर्माण करेगी.

13:07 PM

Chhattisgarh News: अमृत काल की नींव का बजट

यह बजट गरीब , युवा , अन्नदाता और नारी (ज्ञान) की समृद्धि के साथ पूंजीगत व्यय बढ़ाकर अधोसंरचना विकास को प्रोत्साहित करने और राज्य के युवाओं के लिए रोजगार और आजीविका को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।

13:03 PM

Chhattisgarh Budget 2024: 
500 सालों के संघर्ष बाद राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई
यह हमारी पीढ़ी का सौभाग्य है कि 500 सालों बाद प्रभु राम मंदिर का निर्माण हुआ

13:01 PM

Chhattisgarh Budget 2024: 
छत्तीसगढ़ के विकास को ग्रहण लग गया था, लेकिन लोकतंत्र की ताक़त ने नकारात्मक शक्तियों को पराजित कर दिया
विकास का शुक्ल पक्ष शुरू हो गया है
बजट किसी सरकार का लेखा जोखा ही नहीं विजन होता है
हमने बनाया है छत्तीसगढ़ को हम ही सवारेंगे

12:59 PM

Chhattisgarh Budget 2024: 
2029 तक 10 लाख करोड़ की जीएसडीपी तक पहुंचाएंगे
हम मिड टर्म लक्ष्य निर्धारित करेंगे
जीएसडीपी पांच लाख करोड़ है
2029 तक 10 लाख करोड़ की जीएसडीपी तक पहुंचाएंगे

12:55 PM

Chhattisgarh Budget 2024: 'राजकीय खजाना हमें खाली मिला, लेकिन हम चुनौती स्वीकार करते हैं. हम एक लक्ष्य और सपना देखने की ताकत रखते हैं- वित्त मंत्री

12:52 PM

Chhattisgarh Budget 2024: हमारे विकास का केंद्र बिंदु ज्ञान होगा- वित्त मंत्री

12:46 PM

वित्तमंत्री ने पढ़ी हरिवंश राय बच्चन की पंक्तियां 

वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने सदन में हरिवंश राय बच्चन की पंक्तियां पढ़ी उन्होंने कहा 'किसी गुजरे हुए को फिर बसाना कब मना है पर किसी उजड़े हुए को फिर बसाना कब मना है, अंधेरी रात और दीवा जलाना कब मना है.'

12:44 PM

वित्तमंत्री बजट पेश कर रहे हैं 

वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में बजट पढ़ना शुरू कर दिया है. उन्होंने बजट की शुरुआत में कहा कि हमें विरासत में खाली खजाना मिला है, लेकिन हम अंधेरे अब उजाले की तरफ जाएंगे. क्योंकि चुनौती से भरे होने के बाद भी हम लक्ष्य भेदन करने जा रहे हैं.

12:19 PM

Chhattisgarh Budget 2024 LIVE Update
- छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार पेश होगा पेपरलेस डिजिटल बजट
- वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बजट ब्रीफ केस में है छत्तीसगढ़ के आदिम जनजाति कला की प्रसिद्ध पहचान 'ढोकरा शिल्प' की झलक
- ब्रीफ केस पर भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर दिखा रही है विकसित भारत व विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना
- अमृतकाल के नींव का बजट व GREAT CG की थीम पर है बजट
 

12:13 PM
12:12 PM

वित्त मंत्री ओपी चौधरी पहुंचे विधानसभा
- थोड़ी देर में पेश करेंगे छत्तीसगढ़ का बजट
- वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किए बजट पर हस्ताक्षर
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में बजट पर हुआ हस्ताक्षर

12:04 PM

Chhattisgarh Budget 2024 LIVE
राम मंदिर दर्शन कर विधानसभा के लिए रवाना हुए वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा के लिए रवाना
थोड़ी देर में पिटारा खोलेंगे मंत्री ओपी चौधरी

11:40 AM

CG Budget 2024 LIVE Update:
- वित्त मंत्री ओपी चौधरी घर से रवाना
- बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री घर से श्री राम मंदिर के लिए रवाना
- वित्त मंत्री बजट पेश करने से पहले पहले प्रभु श्री राम का लेंगे आशीर्वाद
 

11:15 AM

छत्तीसगढ़ बजट से पहले वित्त मंत्री OP चौधरी का बयान
- उन्होंने कहा- बजट में हम महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों को समर्पित बहुत सारी योजनाएं लेकर आएंगे
- छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए हमारे विजन पर भी एक रोडमैप इस बजट में पेश होगा

 

10:45 AM

Chhattisgarh Budget 2024: थोड़ी देर में पेश होगा साय सरकार का पहला बजट
- वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश करेंगे बजट
 

07:55 AM

Chhattisgarh Budget 2024
- बजट में हर वर्ग को साधने की कोशिश 
- बजट में दिख सकती है मोदी की गारंटी 
- प्रधानमंत्री आवास, महतारी वंदन, नालंदा परिसर के अलावा कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा पर फोकस हो सकता है बजट
- इंफ्रास्ट्रक्चर को दिया जा सकता है बढ़ावा
- सरगुजा संभाग को मिल सकती है बड़ी सौगात

 

07:24 AM

Chhattisgarh Budget 2024 LIVE Update
छत्तीसगढ़ बजट 2024-25 आज होगा पेश
- वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट प्रस्तुत करेंगे
- दोपहर 12.30 बजे सदन में बजट प्रस्तुत करेंगे चौधरी
- बजट में सड़क, आवास, शिक्षा में फोकस होगा
- इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया जाएगा, कई योजनाओं की मिलेगी सौगात
- छत्तीसगढ़ जीडीपी बढ़ाने पर फोकस
- आयुष को आगे बढ़ाने, सरगुजा को मिल सकती है बड़ी सौगात

07:01 AM

CG Budget 2024
- आज आएगा छत्तीसगढ़ का बजट
- 20 साल बाद कोई वित्त मंत्री करेगा बजट पेश
- बजट में हर वर्ग को साधने की रहेगी कोशिश
- नवा रायपुर को हब बनाने विशेष बजट का हो सकता है प्रावधान
- बजट में दिख सकती है मोदी की गारंटी
- महिलाओं, किसानों और युवाओं पर रहेगा विशेष फोकस
- पिछली बार 1 लाख 21 हजार 500 करोड़ का था बजट का आकार

06:57 AM

दोपहर में पेश होगा बजट
- आज दोपहर 12.30 बजे पेश होगा बजट
- वित्तमंत्री ओपी चौधरी वित्तीय करेंगे वर्ष 2024-25 के आय-व्यय की उपस्थापना
- बतौर वित्तमंत्री ओपी चौधरी पहली बार प्रस्तुत करेंगे बजट
 

01:30 AM

जनता के लिए क्या-क्या ऐलान हो सकते हैं
विष्णुदेव साय सरकार का बजट में मोदी की गारंटी को ध्यान में रखते हुए युवा, महिलाओं और किसानों के जुड़े ऐलान किए जा सकते हैं. यहां क्लिक कर जानिए इस बार बजट में आपको क्या मिल सकता है? 

00:58 AM

छत्तीसगढ़ के बजट का इतिहास
छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी 9 फरवरी को साय सरकार का पहला बजट पेश करेंगे. इस बार के बजट में एक बड़ा बदलाव दिखेगा, जो राज्य के इतिहास से जुड़ा है. 20 साल बाद एक बार फिर ऐसा होगा जब सीएम बजट पेश नहीं करेंगे. यहां पढ़ें इतिहास

Trending news