CM Vishnu Deo Announcement: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कोरिया पहुंचे यहां उन्होंने टेकुलगुडेम में 30 तारीख को हुए नक्सली मुठभेड़ के शहीदों के लिए बड़ा ऐसलान किया है.
Trending Photos
Chhattisgarh News: गुरुवार को कोरिया में आयोजित झुमका महोत्सव (Jumka Mhotsav) में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे. यहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कई बातें कही. इस दौरान सीएम ने टेकुलगुडेम में 30 तारीख को हुए नक्सली मुठभेड़ के शहीदों के लिए बड़ा ऐलान किया. इसके साथ ही उन्होंने कोरिया के लोगों के लिए भी कई ऐलान किए हैं.
शहीदों के परिवार को 10-10 लाख की सहायता
कोरिया की सभा से सीए विष्णुदेव साय ने कहा कि टेकुलगुडेम में शहीद जवानों के परिजनों को 10-10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. ये सहायता केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त होगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि सुकमा जिले के टेकुलगुडेम में बीते 30 जनवरी को नक्सल मुठभेड़ में शहीद तीनों जवानों के परिजनों के साथ सरकार है. उनकी हर संभव मदद की जाएगी.
कोरिया के लिए ऐलान
विष्णदेव साय ने आज कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर में आयोजित झुमका जल महोत्सव के अवसर पर पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान सहायता राशि शहीद के साथ ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय झुमका जल महोत्सव-2024 के मंच से ही झुमका जलाशय बैकुंठपुर और घुनघुट्टा जलाशय सोनहत को पर्यटन क्षेत्र बनाने घोषणा कर दी. इसके साथ ही छात्र-छात्राओं के हित में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए कोरिया में नालंदा परिसर की घोषणा की है.
30 तारीख को हुआ था हमला
बता दें सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना इलाके के टेकलगुडेम जंगल में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में गस्त कर रही कोबरा/एसटीएफ/डीआरजी पर माओवादी द्वारा फायरिंग की गई. यहां जवानों ने माओवादी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया. कार्रवाई में बढ़ते दबाव को देखकर माओवादी जंगल में भाग गए. लेकिन, इस घटना में 3 जवान शहीद हो गए और 14 जवान घायल हुए थे. घायल जवानों रायपुर इलाज के लिए भेजा गया था.