राजनांदगांव में CM मोहन का भूपेश बघेल पर निशाना, 'छत्तीसगढ़ की जनता ने सारे गणित फेल कर दिए'
Advertisement

राजनांदगांव में CM मोहन का भूपेश बघेल पर निशाना, 'छत्तीसगढ़ की जनता ने सारे गणित फेल कर दिए'

Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव गांव पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पूर्व की भूपेश बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि भूपेश बघेल राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं. 

सीएम मोहन यादव पहुंचे राजनांदगांव

CM Mohan Yadav in Rajnandgaon: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आयोजित किसानों के कार्यक्रम में शामिल हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस और पूर्व की भूपेश बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा 'भूपेश बघेल ने सारे काम बंद कर दिए, डब्बा बंद काम किये, हर चीज में कमी निकालना हो गया था, पूर्व की सरकार में जनता जाय भाड़ में वाला काम था, वो तो अच्छा हुआ कि छत्तीसगढ़ की जनता ने अच्छे-अच्छे गणित फेल कर दिए, जिससे फिर से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है.'

'पांच साल में डब्बा गोल कर दिया था'

सीएम मोहन यादव ने कहा 'विपक्ष को कुछ अच्छा दिखाई नहीं देता, भूपेश बघेल पर भी तंज कसते हुए कहा कि बीते पांच साल में छत्तीसगढ़ का डब्बा गोल कर दिया था. लेकिन अब राज्य की बीजेपी सरकार तेजी से काम कर रही है. छत्तीसगढ़ तो मध्य प्रदेश से छोटा राज्य है, लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तो हमसे भी ज्यादा दे दिया, छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने तीन महीनों में ही राज्य में जो काम किया है, वह दिख रहा है. इसलिए वह आगे के काम किस तरह काम करेंगे होंगे ये दिख रहा है, पूत के पांव पालने में ही दिखा दिए गए है.'

कांग्रेस ने राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराया

राम मंदिर के मुद्दे पर पर भी सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा 'इन्होंने तो भगवान राम पर ही प्रश्न खड़े किए हैं , हमने तो केवल निमंत्रण पर बुलाया था, लेकिन इन्होंने तो बेशर्मी की हद पार कर दी, बकायदा प्रेस नोट जारी कर निमंत्रण ठुकराया था. निमंत्रण को ठुकरा कर उन्होंने अपनी नियत साफ कर दी थी, इसलिए राम का अपमान जनता माफ नहीं करेगी, जनता उन्हे बताएगी और तीसरी बार केंद्र में बीजेपी की सरकार बनेगी और अबकी बार काशी और मथुरा में भी मंदिर बनेगा. भगवान ने उंगली से चक्र चलाया था उसी तरह अब यही उंगली मोदी जी के लिए कमाल करेगी.'

राजनांदगांव से भूपेश बघेल हैं कांग्रेस के प्रत्याशी 

दरअसल, इस बार कांग्रेस ने राजनांदगांव लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रत्याशी बनाया है. जिससे यहं सीट छत्तीसगढ़ में सबसे दिलचस्प सीट बन गई है. जबकि बीजेपी ने यहां वर्तमान सांसद संतोष पांडे को ही टिकट दिया है. राजनांदगांव सीट ओबीसी बहुल है, ऐसे में बीजेपी ने भी यहां समीकरण साधने शुरू कर दिए हैं. 

ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh Politics: 'बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह', CM मोहन ने क्यों कही यह बात

Trending news