Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ नक्सली हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जैसे नेता ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
Trending Photos
CG Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ से आज बहुत ही दुखद खबर सामने आई है. बुधवार को हुए एक नक्सली हमले (chhattisgarh naxalite attack) में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दस कर्मी और जिस वाहन में वे यात्रा कर रहे थे उसके ड्राइवर का निधन हो गया है. जिस पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत पूरे देश के नेताओं ने दुख जताया है.
शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं:पीएम मोदी
पीएम मोदी ने हमले की निंदा करते हुए कहा, 'दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं. हम हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं.'
Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, 10 जवान शहीद; वाहन को बम से उड़ाया, ड्राइवर की मौत
शहीदों को मेरा नमन और श्रद्धांजलि: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नक्सली हमले पर दुख जताते हुए कहा,' छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए कायरतापूर्ण नक्सली हमले में 10 डीआरजी जवानों और एक वाहन चालक की शहादत का समाचार दुखद है.इस कठिन वक्त में उनके शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.सभी वीर शहीदों को मेरा नमन और श्रद्धांजलि.'
आतंक के ख़िलाफ़ पूरा देश एकजुट:प्रियंका गांधी वाड्रा
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विटर पर लिखा, दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ में हुए कायराना नक्सली हमले में 10 जवानों व वाहन चालक की शहादत का समाचार दुखद है. आतंक और हिंसा के ख़िलाफ़ पूरा देश एकजुट है. हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि. देश सदैव उनका व उनके परिवार का ऋणी रहेगा. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'दंतेवाड़ा के अरनपुर में पुलिस वाहन पर हमला करके नक्सलियों ने कायरता दिखाई है, इस हमले में शहीद हुए हमारे DRG के 10 वीर जवान और 1 ड्राइवर की शहादत को नमन करते हुए. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.'