Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में थी सीरियल ब्लास्ट की तैयारी, नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी
Advertisement

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में थी सीरियल ब्लास्ट की तैयारी, नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों के मंसूबों पर BDS ने पानी फेर दिया है. टीम ने बम बरामद कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया है.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में थी सीरियल ब्लास्ट की तैयारी, नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों के बड़े मंसूबे पर BDS ने पानी फेर दिया है. सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए आईईडी को बीडीएस की टीम ने निष्क्रिय कर दिया है. किरंदुल थाना क्षेत्र के लोहा गांव पहाडी, धोबी घाट और 11c माइनिंग के पास IED की सूचना मिली थी. इसे दन्तेवाड़ा BDS और सीआईएसएफ किरंदुल की टीम ने मौके पर पहुंचकर निष्क्रिय कर दिया.

10 बमों को किया गया निष्क्रिय
घटना स्थल पर 5 किलो का 1 नग, 2 किलो के 2 नग और 1 किलो का 1 नग यानी कुल 10 किलो का कमांड IED लगा रखा था. इसे बरामद कर मौके पर ही दंतेवाड़ा BDS के द्वारा सुरक्षित तरीके से डिस्पोज कर दिया गया.

गश्त पर निकली थी टीम
बताया जा रहा है की CISF की एक पार्टी इलाके में गश्त के लिए निकली थी. टीम धोबी घाट और 11c mining जाने वाले तिराहा के आगे लोहा गांव जाने वाले रास्ते में पहाडी पर नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को हानि पहुंचाने के ईरादे से IED लगा रखा था. जिस पर CISF की पार्टी ने वायर जमीन से ऊपर देख लिया. इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा को दिया गया. इस पर CISF पार्टी एवं BDS दन्तेवाड़ा की टीम ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण कर एक्शन लिया.

Trending news