इंदौर को बड़ी सौगात, दक्षिण भारत के इस शहर का सफर होगा आसान, कल से फ्लाइट शुरू
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2601000

इंदौर को बड़ी सौगात, दक्षिण भारत के इस शहर का सफर होगा आसान, कल से फ्लाइट शुरू

Indore Hyderabad Flight: इंदौर से 15 जनवरी को एक और फ्लाइट की शुरुआत होने वाली है, एयर इंडिया की इस फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी हैं. 

इंदौर से हैदराबाद के बीच चलेगी एक और फ्लाइट

Indore News: इंदौर के लोगों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि 15 जनवरी यानि कल से दक्षिण भारत के एक और बड़े शहर के लिए देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट से सीधी फ्लाइट की शुरुआत होने जा रही है, एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से इस फ्लाइट का संचालन किया जाएगा, जिसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. यह फ्लाइट हर दिन शाम के वक्त चलेगी. जिससे लोगों को सफर अब और आसान होना शुरू होगा. 

इंदौर से हैदराबाद के चलेगी फ्लाइट 

इंदौर से हैदराबाद के सीधी फ्लाइट की शुरुआत 15 जनवरी से शुरू होने जा रही है. यह उड़ान हर दिन शाम को होगी, फ्लाइट पहले शाम को हैदारबाद से इंदौर आएगी और फिर इंदौर से हैदारबाद के लिए रवाना होगी. फिलहाल एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से इंदौर एयरपोर्ट से अब तक तीन घरेलू और एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान का संचालन किया जा रहा था, जबकि अब एक और घरेलू उड़ान का संचालन शुरू हो जाएगा. 

ऐसी रहेगी टाइमिंग 

एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से शुरू की जा रही इंदौर से हैदराबाद फ्लाइट के टाइमिंग की बात की जाए तो यह फ्लाइट शाम को 4 बजकर 40 मिनट पर हैदराबाद से उड़ान भरेगी जो शाम को 6 बजकर 25 मिनट पर इंदौर पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह फ्लाइट इंदौर से शाम को 6 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरेगी, जो रात को 8 बजकर 25 मिनट पर हैदारबाद पहुंच जाएगी. यह फ्लाइट इंदौर के लोगों के लिए फायदेमंद हैं, क्योंकि जो यात्री अरब देशों की यात्रा पर जाते हैं वह हैदराबाद से अन्य देशों के लिए कनेक्टिंग उड़ान पकड़ते हैं उन्हें अब आसानी होगी. 

ये भी पढ़ेंः हूबहू असली टिकट, प्लेन में बैठने ही जा रही थी महिला, खुल गया फर्जी PNR का राज

फ्लाइट का किराया 

  • एक्सप्रेस लाइट का किराया 4,906 रुपए रहेगा. 
  • एक्सप्रेस वैल्यू का किराया 4,960 रुपए रहेगा. 
  • एक्सप्रेस फ्लेक्स का किराया 5,484 रुपए रहेगा. 

बता दें कि इस वक्त हैदारबाद के लिए इंदौर एयरपोर्ट से तीन फ्लाइट संचालित हो रही है, यह तीनों फ्लाइट इंडिगो की तरफ से चलाई जा रही है, लेकिन अब एयर इंडिया एक्सप्रेस की भी पहली फ्लाइट का संचालन कल से शुरू हो जाएगा. यह तीनों ही फ्लाइट दोपहर, शाम और रात को संचालित हो रही हैं. लेकिन अब नई फ्लाइट शुरू होने से हैदारबाद के लिए कुल चार फ्लाइटें हो जाएगी. जिससे यात्रियों को हैदारबाद की यात्रा के लिए अब अतिरिक्त विकल्प मिलने शुरू हो जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः टोल प्लाजा पर वकील साब के साथ हुआ खेला, 25 की जगह लिए 50, क्या देने पड़ेंगे 2 लाख !

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news