Teonthar Vidhan Sabha Seat chunav Result 2023: रीवा जिले की त्योंथर विधानसभा सीट के पिछले 33 सालों के इतिहात में बीजेपी 5 बार चुनाव जीत चुकी है, जबकि कांग्रेस, जनता दल और बीएसपी को एक-एक बार जीत मिली. हालाकि 2013 से यहां पर भाजपा ही चुनाव जीत रही है.
Trending Photos
Teonthar Vidhan Sabha Seat chunav Result 2023: त्योंथर विधानसभा सीट में भाजपा ने सिद्धार्थ तिवारी को मैदान में उतारा था जिन्हें बड़ी जीत दर्ज हुई है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रमाशंकर पटेल की हार हुई है. सिध्दार्थ तिवारी विंध्य के दिग्गज नेता श्रीनिवास के बेटे हैं इन्होंने हाल में ही भाजपा ज्वाइन की थी. जबकि रमाशंकर पटेल 2018 में भी कांग्रेस से उम्मीदवार थे.
5 बार बन चुके हैं ब्राम्हाण बिधायक
विंध्य अंचल के रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा सीट में 1990 के चुनाव में कांग्रेस के रमाकांत तिवारी ने जीत हासिल की थी. 1993 में रामलखन सिंह जनता दल से जीते. 1998 व 2003 में रमाकांत तिवारी ने भाजपा के टिकट से जीत हासिल की. 2008 में कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ब्राम्हाण प्रत्याशी को टिकट दिया जिसका फायदा बहुजन समाज पार्टी के रामगरीब वनवासी को मिला और वो विधायक बने. 2013 में पुन: रमाकांत तिवारी ने इस सीट को भाजपा के कब्जे में कर दिया. 2018 के चुनाव में बीजेपी ने श्यामलाल द्विवेदी को मैदान में उतारा और वो भी जीत गए.
त्योंथर का जातिगत समीकरण
त्योंथर विधानसभा सीट ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्र में आता है. यहां करीब 31 फीसदी ब्राह्मण और करीब 8 फीसदी राजपूत हैं. जबकि यहां पर 21 फीसदी ओबीसी, 18 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं 14 फीसदी अनुसूचित जनजाति के मतदाता हैं. यहां की जनता ने लगातार त्योंथर को जिला बनाने की मांग रखी है यहां तक की इसके लिए आंदोलन भी किया है.