Semariya Election Result 2023: सेमरिया में BJP के विजय अभियान को रोक दिए कांग्रेस के अभय म‍िश्रा, भाजपा को इतने वोटों से पछाड़ा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1981168

Semariya Election Result 2023: सेमरिया में BJP के विजय अभियान को रोक दिए कांग्रेस के अभय म‍िश्रा, भाजपा को इतने वोटों से पछाड़ा

Semariya Vidhan Sabha Seat Result: सिरमौर से अलग कर 2008 में सेमरिया विधानसभा सीट बनाई गई थी. गया तब से वहां अभी तक भाजपा का विजय अभियान चल रहा है. हालांकि इस बार यहां दल बदल की सियासत भी दिखी थी. 

 

सेमरिया

Semariya Assembly Election Result 2023: रीवा जिले की सेमरिया सीट से भाजपा ने वर्तमान विधायक रहे कृष्णपति त्रिपाठी को ही उतारा था. वहीं कांग्रेस ने अभय मिश्रा को प्रत्याशी बनाया था. गौरतलब है कि अभय मिश्रा इसके पहले सेमरिया के ही भाजपा पार्टी से विधायक रह चुके हैं. अभय मिश्रा को कड़े मुकाबले में 637 वोटों से जीत मिली है. 

2018 में रीवा विधानसभा सीट में उतरे थे अभय  

दल बदल के लिए अभय मिश्रा काफी चर्चित नेता हैं. 2008 में सेमरिया के पहले चुनाव में ही अभय मिश्रा ने जीत हासिल की थी. उसके बाद 2013 में पुन: उनकी पत्नी नीलम अभय मिश्रा बीजेपी से जीती थी. लेकिन फिर दोनों ने कांग्रेस ज्वाइन किया. 2018 में  अभय मिश्रा रीवा से कांग्रेस के प्रत्याशी बने और राजेंद्र सिंह हार गए. फिर वो भाजपा में शामिल हुई. लेकिन चुनाव के कुछ महीने पहले फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए.

सेमरिया का सामाजिक ताना बाना

सेमरिया विधानसभा की जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां 46 फीसदी मतदाता सामान्य जाति के हैं जिसमें 36 प्रतिशत ब्राह्मण हैं. इसके अलावा 17 फीसदी अनुसूचित जाति, 22 परसेंट ओबीसी और 13 परसेंट आदिवासी मतदाता हैं.

Trending news