Mauganj Vidhan Sabha chunav Result 2023: यूपी से सटे मऊगंज की राजनीति प्रदेश के राजनीति से काफी अलग है, यहां 1990 के बाद से केवल 1 बार कमल खिला है तो 2 बार पंजा ने बाजी मारी जबकि 3 बार बहुजन और 1 बार भारतीय जनशक्ति पार्टी का विधायक बना है.
Trending Photos
Mauganj Vidhan Sabha chunav Result 2023: मऊगंज से पहले रीवा जिले का ही हिस्सा हुआ करता था, लेकिन शिवराज सरकार में इसे अलग जिला बना दिया गया था. इस विधानसभा से अभी बीजेपी विधायक रहे प्रदीप पटेल जीत गए हैं. पटेल ने कांग्रेस के सुखेंद्र सिंह बन्ना को 7174 वोट के अंतर से हराया है. पटेल को 70119 मत जबकि बन्ना को 62945 वोट मिले.
मऊगंज में दिखता है यूपी का असर
मऊगंज सीट यूपी से सटी हुई है यही कारण है कि यहां बहुजन का खासा जोर दिखता है हालाकि कि 2018 में भाजपा के प्रदीप पटेल ने कई सालों बाद यहां कमल खिलाया था. यहां 1990 में कांग्रेस के उदय प्रकाश मिश्र ने जीत हासिल की थी.
उसके बाद बहुजन समाज पार्टी के डॉ. आईएमपी वर्मा ने लगातार तीन बार 1993, 1998 और 2003 में जीत हासिल की थी. 2008 के चुनाव में यहां बड़ा उलटफेर दिखा जब उमा भारती की नई पार्टी भारतीय जनशक्ति पार्टी के लक्ष्मण तिवारी ने जीत हासिल की थी. फिर 2013 के चुनाव में कांग्रेस के सुखेंद्र सिंह बन्ना ने यहां से जीत हासिल की.
मऊगंज का जातीय समीकरण
मऊगंज विधानसभा सीट में 45 फीसदी मतदाता सामान्य वर्ग के जिसमें जिसमें सर्वाधिक ब्राम्हाण 32% हैं. इसके अलावा करीब 18 प्रतिशत ओबीसी, 19 प्रतिशत एसटी और 14 प्रतिशत एससी वर्ग के वोटर्स भी जीत हार का मायना तय करते हैं.