Mangawan Chunav Result 2023: BJP जीत गई मनगवां, नरेंद्र और बबिता के बीच हुई कांटे की लड़ाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1976713

Mangawan Chunav Result 2023: BJP जीत गई मनगवां, नरेंद्र और बबिता के बीच हुई कांटे की लड़ाई

Mangawan vidhan sabha Result 2023: रीवा जिले की मनगवां सीट 2008 के परिसीमन के बाद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गई थी. 

 

 मनगवां

Mangawan Vidhan Sabha Seat Result 2023: रीवा जिले की मनगवां सीट में भाजपा ने वर्तमान विधायक पंचूलाल का टिकट काटकर उन्हीं के भतीजे नरेंद्र प्रजापति को अपना प्रत्याशी बनाया था. जो कि करीब 32 हजार वोटों से जीत गए है. कांग्रेस प्रत्याशी बबिता साकेत ने 46842 वोट हासिल किए हैं.

2018 में बीजेपी को मिली थी जीत 

मनगवां विधानसभा सीट से 2018 में 14 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था लेकिन भाजपा कांग्रेस के बीच ही लड़ाई दिखी थी. जिसमें बीजेपी के पंचूलाल प्रजापति ने कांग्रेस के बबीता साकेत को 18,530 मतों के अंतर से हरा दिया था. 2018 के चुनाव के समय कुल 2,19,213 मतदाता थे. जिसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 1,15,962 थी तो महिला मतदाता 1,03,251 थीं. 

पहले कांग्रेस तो अब बीजेपी का गढ़

रीवा जिले की मनगवां विधानसभा में 1990 से कांग्रेस के दिग्गज नेता श्रीनिवास तिवारी ने लगातार तीन बार चुनाव जीता था. 2003 में श्रीनिवास तिवारी को गिरीष गौतम ने हराया और यह सीट बीजेपी को थमाया तब से यहां कांग्रेस एक बार भी नहीं जीती.  2008 में विधायक पंचूलाल की पत्नी पन्ना बाई ने जीत दर्ज की, 2013 में बसपा से शीला त्यागी ने जीत कर रिकॉर्ड बनाया तो 2018 में फिर भाजपा के पंचूलाल ने जीत दर्ज की.

Trending news