MP News LIVE Update: पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 3 की मौत; एमपी दौरे पर आएंगे पीएम मोदी और जेपी नड्डा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1937591

MP News LIVE Update: पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 3 की मौत; एमपी दौरे पर आएंगे पीएम मोदी और जेपी नड्डा

Live MP News Today 31 October 2023: आज यानी 31 अक्टूबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP News LIVE Update: पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 3 की मौत; एमपी दौरे पर आएंगे पीएम मोदी और जेपी नड्डा
LIVE Blog

Live MP News Today 31 October 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.

31 October 2023
23:51 PM

Chhattisgarh News: 

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर सभी सरकारी संस्थानों में छुट्टी रहेगी.
कल मनाया जाएगा स्थापना दिवस. 

22:30 PM

Morena News: 
बाल संप्रेक्षण गृह से विधि विरुद्ध बालकों ने किया भागने का प्रयास.
एसएएफ जवानों के रोकने पर किया हमला.
दो एसएएफ के जवान घायल, चार विधि विरुद्ध बालक भी घायल

21:20 PM

Kondagaon: 
मर्दापाल चौक में गाडियों की चेकिंग दौरान अलग अलग वाहनों से , सोने चादी की जेवरात और नगदी रकम बरामद.
 कुल 1,करोड़ 14 लाख रूपये बरामद वाहन मालिकों से की गई पूछताछ.

 

19:48 PM

Vijayraghavgarh News: 

बीजेपी के स्टार प्रचारक केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का विजयराघवगढ़ दौरा.
बीजेपी प्रत्याशी संजय सत्येंद्र पाठक के समर्थन में सभा को किया संबोधित. 

19:03 PM

Chhattisgarh News: 
4 नवम्बर को पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ का छत्तीसगढ़ दौरा.
पीएम मोदी दुर्ग में आमसभा को करेंगे संबोधित. 
गृहमंत्री अमित शाह सारंगढ़, पलारी और आरंग में आमसभा को करेंगे संबोधित. 

 

15:30 PM

MP NEWS: पटाखा फेक्ट्री विस्फोट 3 की मौत, 10 घायल

एमपी के दमोह से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. यहां एक अवेध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हुए हैं. मामला दमोह शहर के बीचों बीच बड़े पुल इलाके का है. 

15:06 PM

Betul News:

-जिले की मुलताई विधानसभा से BJP ने चंद्रशेखर देशमुख को टिकट देने के बाद टिकट की मांग कर रहे हेमंत विजयराव देखमुख लगातार अंदर ही अंदर बगावती तेवर दिखा रहे थे 
-इतना ही नही हेमंत ने नामांकन फार्म भी ले लिया था कयास ये लगाए जा रहे थे कि हेमंत निर्दलीय चुनाव लडेंगे 
-इसके बाद भाजपा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हेमंत विजयराव देशमुख को मीडिया के सामने लेकर आए और पार्टी में एकता होने की जानकारी दी जा रही है 

14:06 PM

Damoh News:

-दमोह जिला मुख्यालय पर अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट
-बीच बस्ती में चल रही थी फैक्ट्री
-जानकारी के मुताबिक पटाखा बनाते वक्त हुआ विस्फोट
-विस्फोट में कई लोगों के घायल होने की खबर
-पुलिस और जिला प्रशासन ने घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती 
-मामले में कार्रवाई जारी

13:39 PM

Raipur News:

-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर के लिए हुए रवाना
-बस्तर दौरे से पहले सीएम भूपेश का बयान
-आज बस्तर दौरे पर जा रहा हूं, तीन विधानसभा में सभा होगी
-BJP की कोई गारंटी नहीं, बोनस नहीं दिए, आदिवासियों को गाय नहीं दिए है, उनकी गारंटी की कोई गारंटी नहीं है, 

13:24 PM

Bhind News:

-भिंड विधानसभा के BJP और BSP प्रत्याशियों पर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज
-सोमवार को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख थी जिसके लिए कई प्रत्याशी अपने नामांकन दाखिल करने पहुंचे
-इनमें भिंड से वर्तमान विधायक और BSP से संजीव सिंह कुशवाह और BJP के नरेंद्र सिंह कुशवाह भी शामिल
-भिंड विधानसभा से चुनाव लड़ रहे इन दोनों ही प्रत्याशियों ने पूरे नगर में विशाल रैलियों के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया

13:03 PM

Rewa BJP Leaders join congress
- रीवा में BJP को लगेगा बड़ा झटका
- अधिकार पंचायत राज संगठन मध्य प्रदेश के संयोजक विकास तिवारी लेंगे कांग्रेस की सदस्यता
-  तिवारी के साथ जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच और 200 से ज्यादा जनप्रतिनिधि भी लेंगे सदस्यता.
- बड़ी संख्या में किसानों के साथ कांग्रेस में होंगे शामिल
-  सदस्यता सीएम के जिले सीहोर के कद्दावर भाजपा नेता जसपाल अरोरा भी कांग्रेस का दामन थामेंगे. 
- सुरेंद्र जैन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हरदा होंगे कांग्रेस में शामिल.... लगातार तीन बार रह चुके है अध्यक्ष....

 

13:00 PM

MP COngress meeting
- दिल्ली के बाद कांग्रेस का अब भोपाल में मंथन
- प्रदेश अध्यक्ष के निवास पर नेताओं के बीच चर्चा
- स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भवर जितेंद्र सिंह, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कमलनाथ लौटे भोपाल
-  आगामी चुनावी रणनीति पर चल रही है चर्चा
- नॉमिनेशन के बाद कार्यकर्ताओ नेताओं के विरोध को कम करने की कोशिश

12:09 PM

PM MODI Visit MP
- एमपी दौरे पर आएंगे पीएम मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे चुनावी सभा
- रतलाम में मोदी और रीवा में नड्डा करेंगे प्रचार.
-  4 नवंबर को पीएम मोदी रतलाम में आम जनसभा को करेंगे संबोधित..

11:30 AM

BJP-Congress politics
-  बीजेपी-कांग्रेस दोनों में बागी प्रत्याशी फिर भी लगा रहे एक दूसरे पर आरोप
-  कांग्रेस ने कहा- कांग्रेस की सभी नामांकन भरने वाले नेताओं से चल रही चर्चा. कुछ दिन की है नाराजगी.
- बीजेपी बोली-  नामांकन फॉर्म भरने वाले नेताओं से हो रही बातचीत, 2 नवंबर तक सभी नेता फार्म लेंगे वापस

11:29 AM

Anil Bhargav join bjp
दतिया जिले में कांग्रेस में टूट जारी है. आज वरिष्ठ नेता व प्रदेश कांग्रेस महासचिव रहे अनिल भार्गव ने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. दतिया से भाजपा प्रत्याशी व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अनिल भार्गव को भाजपा की सदयस्ता दिलाई. भाजपा में शामिल होने के बाद अनिल भार्गव ने कांग्रेस को धोखेबाज पार्टी बताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए.

11:18 AM

BJP Workers Join Congress
एक ओर इंदौर में बड़े बड़े नेताओं के आने का दौर जारी है , तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी के कार्यकर्ताओं के कांग्रेस का दामन थामने का दौर भी चल रहा है. इसी कड़ी में 100 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली. इनकी सदस्यता विधानसभा क्रमांक 2 से कांग्रेस के उम्मीदवार चिंटू चौकसे ने दिलाई.

11:08 AM

Gwalior Big blast
- खाना बनाते समय घर में हुई ब्लास्टिंग
- घर के अंदर रखें अवैध पटाखों के कारण हुई ब्लास्टिंग
- ब्लास्टिंग में मकान की छत गिरी
- घर मे रखा हुआ सामान जलकर हुआ खाक
- ब्लास्टिंग में एक महिला गंभीर रूप से हुई घायल
- घायल महिला को इलाज के लिए कराया अस्पताल में भर्ती
- फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंची
- घर के अंदर रखे हुए थे भारी मात्रा में अवैध पटाखे

 

11:06 AM

Kamalnath comment on onion price hike
- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान
- महंगाई को लेकर सरकार पर बरसे कमलनाथ
- पीसीसी चीफ ने कहा प्याज लोगों को रुला रही है.
- प्याज के अलावा भी हर तरह की महंगाई है.
- अब लोग प्याज की महंगाई से भी परेशान है...

10:30 AM

bilaspur Highcourt election
- हाई कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव को लेकर आज काउंटिंग
- 9 पदों के लिए 51 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
- 30 अक्टूबर को हुई थी वोटिंग, 953 सदस्यों ने अपने मताधिकार का किया इस्तेमाल
- आज सुबह 10 बजे से शुरू हुई काउंटिंग, शाम तक आएंगे चुनाव परिणाम
- अध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के लिए 6 उम्मीदवार
- वाइस प्रेसिडेंट महिला के लिए 3, सेक्रेटरी के लिए 5, सह सचिव के लिए 6 प्रत्याशी

10:00 AM

Indore Road Accident
बीती रात इंदौर शहर में एक बड़ा हादसा हुआ, यहां अधूरे पड़े खुदे हुए रोड पर ट्रक पलटी खाकर गिर गया. मौक़े पर पहुंचे लोगों ने ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकाला और क्रेन की मदद से ट्रक को रोड से हटाया गया. 

09:59 AM

Sehore bjp News
- सीएम के गृह जिले सीहोर में भाजपा को बड़ा झटका
- भाजपा नेता जसपाल अरोरा अपने कई समर्थकों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में आज कांग्रेस में होंगे शामिल
- पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सहित कई पदों पर रह चुके है जसपाल अरोरा.
- भाजपा नेता अरोरा की पत्नी अमिता अरोरा भी रह चुकी है नगर पालिका सीहोर अध्यक्ष
- लंबे समय से अपेक्षा के शिकार थे अरोरा कई समय से थे दरकिनार

09:58 AM

Raigarh News
- दस साल से फरार स्थायी वारंटी को  किया गया गिरफ्तार,
- मध्यप्रदेश के  सीहोर  से पकड़ लाई  रायगढ़ के जूटमिल पुलिस,
- सड़क दुर्घटना में फरार था आरोपी सजन कुमार उइके
- स्थायी वारंट की गिरफ्तारी से बचने लंबे समय से लुक छिप रहा था
- गांव के मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
- न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रायगढ़ के न्यायालय किया गया पेश.

08:48 AM

Durg nomination 
छत्तीसगढ़ में होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन की तारीख समाप्त हो चुकी है. 30 अक्टूबर तक दूसरे चरण के सभी 70 सीटों पर नामांकन पूरा हो चुका है तो वहीं सट्टा का केंद्र बिंदु कहलाने वाले दुर्ग जिले की 6 विधानसभा सीटों पर भी इस बार 116 नामांकन भरे गए .

08:46 AM

Bjp mp election 2023

- 23 के रण में बीजेपी के दिग्गजों ने चुनावी प्रचार में झोंकी पूरी ताकत.
- बीजेपी प्रत्याशियों को जीत दिलाने सीएम और केंद्रीय मंत्री करेंगे आम जनसभा.
- एक दर्जन विधानसभाओं में बीजेपी के नेता करेंगे प्रचार
- सीएम शिवरा नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन और आगर मालवा करेंगे जनसभा...
- केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल जबलपुर ग्रामीण, कटनी में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे....

08:45 AM

Congress Delhi meeting
- कांग्रेस की दिल्ली में आज बड़ी बैठक
- एमपी में टिकट वितरण के बाद हो रहे विरोध के बीच आलाकमान ने एमपी के बड़े नेताओं को बुलाया दिल्ली.
- एमपी कांग्रेस के बड़े नेताओं को आलाकमान ने दिल्ली बुलाया 
- आज दिल्ली में रहेंगे कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, रणदीप सुरजेवाला की हाईकमान के साथ बैठक.
- बैठक में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, संगठन महामंत्री के वेणुगोपाल, एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ,दिग्विजय सिंह और मप्र प्रभारी रणदीप सुरजेवाला रहेंगे मौजूद... 

08:44 AM

MP Election 2023
- एमपी में नामांकन की प्रक्रिया हुई खत्म
- 2 नवंबर नाम वापस लेने की आखिरी तारीख.. 
- प्रदेश भर में 3832 प्रत्याशियों ने 4359 जमा किए फॉर्म

08:43 AM

Priyanka Gandhi mp visit
- मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी का दो दिवसीय दौरा
- 8 नवंबर को इंदौर और 9 नवंबर को रीवा में जनसभा को करेंगे संबोधित
- एमपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत के लिए झोंकी पूरी ताकत

Trending news