MP News LIVE Update: एमपी में वोटिंग के बाद काउंटिंग की तैयारी शुरू, छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ते पर आया बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1970583

MP News LIVE Update: एमपी में वोटिंग के बाद काउंटिंग की तैयारी शुरू, छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ते पर आया बड़ा अपडेट

Live MP News Today 21 November 2023: आज यानी 21 नवंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG  (www.zeempcg.com) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP News LIVE Update: एमपी में वोटिंग के बाद काउंटिंग की तैयारी शुरू, छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ते पर आया बड़ा अपडेट
LIVE Blog

Live MP News Today 21 November 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.

21 November 2023
21:37 PM

Bhopal News: 
इलेक्शन कमीशन ने काउंटिंग को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ की बैठक.
अलर्ट मोड पर इलेक्शन कमीशन 
जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश प्रति दिन ईवीएम स्ट्रांग रूम का करें निरीक्षण.  

20:29 PM

Sarangarh News: 
सांभर के शिकार का आरोपी गिरफ्तार.
रिमांड पर भेजा गया जेल.
इससे पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी.

19:31 PM

Agar Malwa News: 
विद्युत विभाग का मीटर रीडर व लाइनमैन रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए.
किसान से कृषि भूमि पर कनेक्शन के लिए मांग रहे थे 5 हजार की रिश्वत.
 उज्जैन लोकायुक्त टीम ने ग्राम गुराड़िया ग्रिड पर की कार्यवाही.

19:05 PM

Chhatarpur News: 
खजुराहो थाने में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और राजनगर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा पर दर्ज हुआ आचार संहिता उल्लंघन का मामला.
बीजेपी जिला अध्यक्ष मलखान सिंह की रिपोर्ट पर अपराध हुआ पंजीबद्ध.
पिछले दिनों काग्रेंस समर्थक सलमान खांन की हत्या के मामले मे दिग्विजय सिंह ने बिना परमिशन के टेंट लगाकर थाने के सामने किया था धरना प्रदर्शन. 

 

18:52 PM

Balaghat News: 
बालाघाट में सिरफिरे युवक ने खूब मचाया उत्पात.
स्टैच्यू पर चढ़कर करता रहा तमाशा.
शहर के काली पुतली चौक की घटना, आधे घंटे तक रहा ट्रैफ़िक जाम.

18:10 PM

MP News: 

UP के चित्रकूट में हुआ भीषण हादसा.
पन्ना के 5 लोगों की मौत,  6 लोग हुआ घायल. 

17:20 PM

Surajpur News: 
पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर पति ने लगाई फांसी.

घायल हालत में पत्नी को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

पति की हुई मौत. रामानुजनगर थाना क्षेत्र के डगमला गांव की घटना. 

16:24 PM

Morena News: 
थ्री लेयर की सुरक्षा के बीच रखी गई मतदान के बाद ईवीएम मशीन.
मुरैना शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में पुलिस प्रशासन की देखरेख में रखी गई मशीन.
सीसीटीवी के माध्यम से भी रखी जा रही नजर. 

 

15:24 PM

Korba News: 

एसईसीएल कोरबा की पंप हाऊस कालोनी के एक बंद क्वार्टर में अचानक दोपहर को गैस सिलेण्डर फटने की घटना घटी.
क्वार्टर में रखे दोनों गैस सिलेंडर के फटने से जबरदस्त धमाका हुआ.
जिससे घर के किचन की दीवार फट गई. 

13:01 PM

MP Vidhansabha Chunav | MP Assembly Election | MP Chunav | Bhind
  
-भिंड के किशुपुरा के मतदान केंद्र क्रमांक 71 पर आज पुनर्मतदान को लेकर पुलिस और प्रशासन मुस्तैद
-सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है,
-मौके पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे सपा प्रत्याशी ने इस पुनर्मतदान को गलत बताया
-साथ ही वीडियो पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हाईकोर्ट जाने की बात कही

 

12:02 PM

MP MLAs Instructions vacate their houses
- मध्यप्रदेश के माननीयों को को घर खाली करने के निर्देश 
- विधानसभा सचिवालय ने 30 मौजूदा विधायकों को भेजी चिट्ठी
- विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रहे विधायकों को घर खाली करने के लिए कहा गया.
-  बीजेपी औऱ कांग्रेस दोनों ने 30 मौजूदा विधायकों को नहीं दिया है टिकट.
- 3 दिसंबर को चुनकर आने वाले नए विधायकों को आवंटित होना है आवास

12:00 PM

Chhattisgarh CM Face Clash
- कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान.
-  मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि टीएस सिंहदेव, दीपक बैज बड़े नेता, मैं दरी बिछाने वाला और झंडा उठाने वाला कार्यकर्ता. टीएस सिंहदेव और दीपक बैज की अपनी-अपनी राय, लेकिन मेरी राय में आगे भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को होना चाहिए. भूपेश बघेल देश के सबसे बढ़िया सीएम. आदिवासियों को लिए बहुत काम किया

 

11:27 AM

Bhind kishupura voting Live
भिंड के किशुपुरा के मतदान केंद्र क्रमांक 71 पर आज पुनर्मतदान को लेकर पुलिस और प्रशासन मुस्तैद है. सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मौक़े पर स्थिति का जायजा लेने सपा प्रत्याशी पहुंचे. जिसने  इस पुनर्मतदान को ग़लत बताया है. साथ ही वीडियो पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हाईकोर्ट जाने कि बात कही है.

10:50 AM

MP Election 2023 Result
- वोटिंग के बाद काउंटिंग की तैयारी शुरू
- 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग
- भोपाल में काउंटिंग के लिए पुरानी जेल में विधानसभा वार काउंटिंग के लिए बनाए गए हॉल
- प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के वोटो की गिनती के लिए लगाए जायेंगे 14=14 टेबल.
- वोटिंग के बाद काउंटिंग की तैयारी शुरू..
- 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग...

10:24 AM

Indore Fire bus stand 
- इंदौर के नवलखा बस स्टैंड पर एक बस में लगी आग
- इंदौर से अहमदाबाद के बीच चलती है बस
- ड्राइवर बस में वेल्डिंग कराने जा रहा था,तभी अचानक इंजन की तरफ से निकलने लगा धुआं
- देखते-देखते पूरी बस में फैल गई आग
- ड्राइवर ने बस रोककर बाहर की तरफ कूद कर बचाई जान
- इंजन में खराबी के चलते आग का जताया जा रहा है अंदेशा

09:40 AM

MP Loan News
- सरकार किसी की भी बने समस्या एक आर्थिक रहेगी
- मध्यप्रदेश में वित्तीय प्रबंधन होगी नई सरकार की सबसे बड़ी चुनौती...
- किसी की भी सरकार बने मध्यप्रदेश पर 3.85 करोड़ का रहेगा कर्ज...
- मध्यप्रदेश के हर नागरिक पर अभी भी 40 हज़ार से ज्यादा का कर्ज.
- मौजूदा बजट के अनुसार सरकार की आमदनी 2.25 लाख करोड़ खर्चा इससे 54 हज़ार करोड़ अधिक
- हर साल मध्यप्रदेश सरकार 20 हज़ार करोड़ से अधिक रुपये ब्याज के तौर पर भर रही है..

 

09:11 AM

Surajpur news
- बंशीपुर जंगल मे 15 हाथियों के दल ने जमाया डेरा
- एक मवेशी को कुचल कर मारा,,
- शाम ढलते ही हाथी बंशीपुर, करौंदा समेत आधा दर्जन गांवों का करते रुख
- फसलों को पहुंचा रहे नुकसान
- ग्रामीणों में दहशत का माहौल

09:05 AM

 किशुपुरा में वोटिंग जारी 

08:32 AM

Chhattisgarh DA Hike
- प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को इसी महीने मिल सकता है 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता
- सरकारी कर्मचारियों के फेडरेशन ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र
- 4 प्रतिशत डीए की अनुमति देने बाबत लिखा पत्र
-  छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की ओर से लिखा गया पत्र
- बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से 4% डीए देने की निर्वाचन आयोग से पहले ही मांगी गई है अनुमति..

08:30 AM

Raipur election News
- मतगणना के लिए जिलों में आज से प्रशिक्षण
-  निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य कर्मियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
- आज बस्तर, 23 को कोंडागांव और 25 को रायपुर में प्रशिक्षण
- मतगणना की बारीकियों को समझाया जाएगा..

08:28 AM

bhopal Dengue News
- राजधानी भोपाल में डेंगू के 14 नए मरीज मिले
- 775 पर पहुंची कुल मरीजों की संख्या 
- ठंड बढ़ने के बाद भी देंगी के मरीजों की संख्या में गिरावट नहीं.
- इस साल राजधानी में बीते साल के मुकाबले ज्यादा मरीज

08:26 AM

Gwalior Kidnapping case
- ग्वालियर में बाइक सवारों ने दिनदहाड़े युवती को किया किडनैप
- पुलिस ने छात्रा को गुना से बरामद किया
- पुलिस ने रोहित कुशवाहा नाम का युवक गिरफ्तार
- छात्रा का परिचित है रोहित
- कुछ महीने पहले रोहित पर छात्रा के परिजनों दर्ज कराई थी FIR
- घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की संभावना

08:26 AM

ater vidhansabha voting
मध्य प्रदेश में भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर पुनर्मदान जारी है. 

Trending news