MP Vidhan Sabha Chunav Result: पाटन से बीजेपी ने हासिल की बड़ी जीत, इतने वोटों से कांग्रेस को हराया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1944949

MP Vidhan Sabha Chunav Result: पाटन से बीजेपी ने हासिल की बड़ी जीत, इतने वोटों से कांग्रेस को हराया

Jabalpur Patan Vidhan Sabha Candidates: जबलपुर जिले की पाटन विधानसभा सीट पर भाजपा के अजय विश्नोई ने जीत हासिल की. बता दें कि इसके पहले ये दोनों प्रत्याशी एक दूसरे के सामने थे और इन्होंने एक- दूसरे को चुनावी मैदान में हराया था. 

 

MP Chunav 2023

MP Vidhan Sabha Chunav: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हैं. प्रदेश की पाटन विधानसभा सीट से अजय विश्नोई और नीलेश अवस्थी एक दूसरे के आमने सामने थे. शुरूआती रूझानों में कांग्रेस प्रत्याशी ने बढ़त बनाई थी लेकिन इसके बाद बीजेपी के अजय विश्नोई ने जीत हासिल की और कांग्रेस प्रत्याशी को 30255 वोटों से हराया. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के तन सिंह ठाकुर (तन्नू भैया) तीसरे नंबर पर रहे.

CG Election 2023: इस सीट पर होगी कांटे की टक्कर, जानिए क्या कहता है यहां का समीकरण?

पिछले कुछ चुनाव के नतीजे
2008 में बीजेपी के अजय विश्नोई ने जीत हासिल की, जबकि 2013 में कांग्रेस के नीलेश अवस्थी ने अजय विश्नोई को 12,736 वोटों के अंतर से हराया था. वहीं, 2018 के चुनाव में अजय विश्नोई कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश अवस्थी को हराकर विजयी हुए थे. इस सीट की बात करें तो 2018 में पाटन में 233,186 मतदाता थे, जिसमें 182,816 वोट पड़े, जिसमें नोटा के लिए 3,180 वोट शामिल थे.

अजय विश्नोई
61 साल के अजय विश्नोई की बात करें तो वो मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं. साथ ही उन्हें मीसा पेंशन भी मिलती है. उनकी पत्नी रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ी हैं. बता दें कि विश्नोई ने 1977 में जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय से स्नातक किया और उनके पास बीवीएससी और एएच की डिग्री है.

नीलेश अवस्थी
कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश अवस्थी, 40 वर्षीय, पाटन के निवासी हैं, जिनके पास जीएस कॉलेज, जबलपुर से स्नातकोत्तर, एम.कॉम की डिग्री है, जो 1997 में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर से हासिल की गई थी. उन्होंने 2013 में अजय विश्नोई को मात दी थी.

जातिगत समीकरण
पाटन विधानसभा क्षेत्र की कुल जनसंख्या 333,357 है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 235,000 है.  जनसंख्या का 85.94% ग्रामीण निवासी हैं, जबकि 14.06% शहरी क्षेत्रों में रहते हैं. आबादी में, 15.77% आदिवासी मूल के हैं, और 16.95% दलित समुदाय से हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में 77.63% मतदान हुआ था. गौरतलब है कि इस निर्वाचन क्षेत्र में किसी एक जाति का बहुमत नहीं है. कटंगी क्षेत्र में कम जनसंख्या में मुस्लिम उपस्थिति के साथ राजपूत ठाकुर, ब्राह्मण, बनिया, लोधी कुर्मी और जैन समुदाय सह-अस्तित्व में हैं. 

Trending news