CG Election 2023: रमन सिंह बोले-छत्तीसगढ़ में चारा घोटाले की तर्ज पर हुए घोटाले, किया बड़ा वादा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1960760

CG Election 2023: रमन सिंह बोले-छत्तीसगढ़ में चारा घोटाले की तर्ज पर हुए घोटाले, किया बड़ा वादा

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे रमन सिंह ने कांग्रेस और बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर चारा घोटाले का आरोप लगाया. 

CG Election 2023: रमन सिंह बोले-छत्तीसगढ़ में चारा घोटाले की तर्ज पर हुए घोटाले, किया बड़ा वादा

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में दूसरे चरण में 70 सीटों पर 17 नवंबर के दिन मतदान होने वाला है. प्रचार का दौर खत्म हो चुका है. आखिरी वक्त में बीजेपी ने भी पूरा जोर लगाया. दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह बलरामपुर (Balrampur) जिले में सभा करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. 

चारा घोटाले की तर्ज पर हुए घोटाले 

डॉक्टर रमन सिंह ने बलरामपुर में प्रचार के दौरान अपने कार्यकाल में किए गए उपलब्धियों को गिनवाया.  जबकि उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा. भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए लालू यादव के कार्यकाल में हुए चारा घोटाले का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि लालू यादव के समय जो चारा घोटाले की तर्ज पर प्रदेश में कई प्रकार के घोटाले हुए है.   

चाउर वाले बाबा के नाम से जानते हैं मुझे 

रमन सिंह ने बताया कि प्रदेश की जनता उन्हें चाउर वाले बाबा के नाम से, जबकि भूपेश बघेल को दारू वाले कका के नाम से जानती है. उनका कहना है कि अब प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की सरकार को बदलने का मन बना लिया है और पहले चरण के मतदान में भाजपा को 14 से 15 सीट मिलने वाली है. प्रदेश की जनता कह रही है कि अब नहीं साहिबो बदल के रहिबो. 

बता दें कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में अब चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों के मतदान नतीजे आ जाएंगे. देखना होगा कि किसके हाथ में सत्ता की चाबी जाएगी. हालांकि अभी प्रत्याशियों के पास डोर टू डोर कैंपेन का पूरा वक्त हैं.

Trending news